scorecardresearch

LIC की छप्परफाड़ म्यूचुअल फंड स्कीम! 5 साल में साढ़े तीन गुना से ज्यादा किए पैसे, SIP इनवेस्टमेंट ढाई गुना के पार

LIC MF Infrastructure Fund ने हर अवधि में अपने बेंचमार्क इंडेक्स को काफी पीछे छोड़ दिया है. एकमुश्त निवेश पर इस स्कीम ने 1 साल में 61%, 3 साल में 34% से अधिक और 5 साल में 30% से ज्यादा रिटर्न दिया है.

LIC MF Infrastructure Fund ने हर अवधि में अपने बेंचमार्क इंडेक्स को काफी पीछे छोड़ दिया है. एकमुश्त निवेश पर इस स्कीम ने 1 साल में 61%, 3 साल में 34% से अधिक और 5 साल में 30% से ज्यादा रिटर्न दिया है.

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
LIC, LIC Mutual Fund, LIC MF, LIC MF Infrastructure Fund, best performing mutual funds in India, SIP returns in LIC funds

LIC MF Infrastructure Fund ने अपने निवेशकों को लगातार शानदार रिटर्न दिए हैं. (Image : Pixabay)

LIC Mutual Fund Multibagger Scheme: एलआईसी म्यूचुअल फंड की ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम एलआईसी एमएफ इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (LIC MF Infrastructure Fund) ने अपने निवेशकों को लगातार शानदार रिटर्न दिए हैं. इस स्कीम के डायरेक्ट प्लान ने महज 5 साल में एकमुश्त निवेश की रकम को साढ़े तीन गुना से ज्यादा करके दिखाया है. यही नहीं, सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये निवेश की गई रकम को भी इस स्कीम ने 5 साल में ढाई गुना से ज्यादा कर दिया है. दरअसल LIC MF इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ने 1 साल से लेकर 10 साल तक हर अवधि में अपने बेंचमार्क इंडेक्स को काफी पीछे छोड़ दिया है. 

इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश का लाभ

LIC MF इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ने खास तौर पर इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेश करता है, जो भारत की आर्थिक प्रगति के प्रमुख क्षेत्रों में से एक है. यही वजह है कि इस फंड ने इस सेक्टर की ग्रोथ का लाभ अपने निवेशकों को देते हुए शानदार रिटर्न देने की मिसाल कायम की है. एकमुश्त निवेश पर इस स्कीम के डायरेक्ट प्लान ने 1 साल में 61% से ज्यादा, 3 साल में 34% से अधिक और 5 साल में 30% से ज्यादा रिटर्न दिया है. वहीं, SIP पर इस स्कीम का 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न  39% से ज्यादा रहा है.

Advertisment

Also read : NFO Alert: एडलवाइज़ के नए ETF में सब्सक्रिप्शन खुला, कैपिटल मार्केट और इंश्योरेंस सेक्टर पर रहेगा फोकस, क्या आपको लगाने चाहिए पैसे?

LIC MF इंफ्रास्ट्रक्चर फंड का पिछला प्रदर्शन

  • 1 साल का रिटर्न:

    • फंड का CAGR: 61.01%

    • बेंचमार्क इंडेक्स का CAGR : 29.50%

  • 3 साल का रिटर्न:

    • फंड का CAGR: 34.63%

    • बेंचमार्क का CAGR : 22.03%

  • 5 साल का रिटर्न:

    • फंड का CAGR: 30.18%

    • बेंचमार्क का CAGR : 24.00%

  • 10 साल का रिटर्न:

    • फंड का CAGR: 17.35%

    • बेंचमार्क का CAGR : 12.93%

Also read : Tata AIA ULIP : टाटा एआईए की सभी यूलिप स्कीम ने दी बेंचमार्क को मात, 5 साल में 27% से 28% तक रहा रिटर्न

5 साल में साढ़े तीन गुना हुआ एकमुश्त निवेश

अगर आपने 5 साल पहले LIC MF इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता, तो यह रकम अब तक 3,64,630 रुपये हो चुकी होती. यानी इस स्कीम ने 5 साल में निवेश किए गए पैसों को साढ़े तीन गुना से भी ज्यादा कर दिखाया है. इसी तरह, अगर फंड की शुरुआत के समय यानी 24 मार्च 2008 को अगर किसी ने 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो वह रकम 6,75,220 रुपये तक हो चुकी होगी.

Also read : LIC की सुपरहिट स्कीम, 1 लाख को बना दिया 16 लाख, 5000 रुपये महीना जमा करने पर मिले 1.28 करोड़

SIP पर 5 साल में ढाई गुना से ज्यादा रिटर्न

 LIC MF इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में SIP के जरिए निवेश करना भी बेहद फायदेमंद साबित हुआ है. अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम में हर महीने SIP के माध्यम से 10,000 रुपये का निवेश किया होगा, तो 5 साल में 39.38% एन्युलाइज्ट रिटर्न के साथ इनवेस्ट की गई कुल 6 लाख रुपये की रकम अब तक 15,60,407 रुपये यानी ढाई गुना से अधिक हो चुकी होगी. 

 LIC MF इंफ्रास्ट्रक्चर फंड का SIP रिटर्न

  • मंथली SIP : 10,000 रुपये
  • निवेश की अवधि : 5 साल
  • 5 साल में कुल निवेश की गई रकम : 6 लाख रुपये
  • 5 साल में एन्युलाइज़्ड रिटर्न: 39.38%
  • 5 साल बाद फंड वैल्यू : 15,60,407 रुपये 

फंड का एसेट एलोकेशन

LIC MF इंफ्रास्ट्रक्चर फंड मुख्य रूप से इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े शेयरों में निवेश करता है. इस फंड के लिए अपने कुल एसेट्स का कम से कम 80% हिस्सा इस सेक्टर की कंपनियों में निवेश करना जरूरी है. फंड का मौजूदा एसेट एलोकेशन इस प्रकार है:

  • इक्विटी: 94.77%

    • लार्ज कैप: 19.10%

    • मिड कैप: 20.98%

    • स्मॉल कैप: 54.69%

  • कैश और कैश जैसे एसेट्स: 5.23%

फंड मैनेजर : योगेश पाटिल (18 सितंबर 2020 से), महेश बेंद्रे (1 जुलाई 2024 से). 

LIC MF इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में निवेश का खर्च

यह फंड हाई रिस्क कैटेगरी में आता है. वैल्यू रिसर्च ने इसे 5 स्टार रेटिंग दी है. जिससे इसके बेहतर और मजबूत प्रदर्शन का पता चलता है. इस फंड का एक्सपेंस रेशियो तुलनात्मक रूप से अधिक है.

  • एक्सपेंस रेशियो (डायरेक्ट प्लान): 1.10%

  • एक्सपेंस रेशियो (रेगुलर प्लान): 2.34%

  • एक्जिट लोड:

    • 90 दिनों के भीतर 12% यूनिट्स बेचने पर कोई एग्जिट लोड नहीं.

    • 90 दिनों के भीतर 12% से ज्यादा यूनिट्स बेचने पर 1% एग्जिट लोड.

    • 90 दिनों के बाद यूनिट्स बेचने पर कोई लोड नहीं.

Also read : SIP Beats Inflation: एसआईपी पर इन 10 म्यूचुअल फंड ने दिया महंगाई से दोगुना रिटर्न, रिस्क भी है कम, क्या करना चाहिए निवेश ?

इस फंड में किसे करना चाहिए निवेश?

LIC MF इंफ्रास्ट्रक्चर फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है, जो इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के विकास में हिस्सेदारी करके लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ हासिल करना चाहते हैं. हालांकि मुख्य तौर पर इक्विटी में निवेश करने की वजह से इस फंड के साथ मार्केट रिस्क जुड़ा हुआ है. लिहाजा निवेश का फैसला करने से पहले अपने रिस्क प्रोफाइल यानी जोखिम उठाने की क्षमता को समझना जरूरी है. सेक्टोरल फंड्स में वैसे भी ज्यादा ब्रॉड बेस्ड फंड्स की तुलना में अधिक जोखिम माना जाता है, इसलिए ऐसे फंड्स में पोर्टफोलियो का थोड़ा हिस्सा ही लगाना चाहिए.

(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सलाह देना नहीं. किसी भी इक्विटी फंड के पिछले रिटर्न को भविष्य में वैसा ही रिटर्न मिलने की गारंटी नहीं माना जा सकता. निवेश से जुड़े फैसले अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)

Lic LIC Mutual Fund Infrastructure