/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-20 at 5.16.35 PM (1).png )
/financial-express-hindi/media/media_files/5plKXuIcP7L5eL2d4pgP.jpg)
Mutual Fund SIP : पिछले 10 साल में SIP पर सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले 11 फंड्स का प्रदर्शन शानदार रहा है. (Image : Freepik)
Equity Mutual Funds with Best SIP Return: इक्विटी म्यूचुअल फंड लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन के लिए सबसे बेहतरीन इनवेस्टमेंट ऑप्शन माने जाते हैं. अच्छी बात ये है कि आप इनमें सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये थोड़ा-थोड़ा करके भी निवेश कर सकते हैं. बल्कि रिस्क मैनेजमेंट के लिहाज से एसआईपी को ही लंबी अवधि के लिए इनवेस्टमेंट का बेहतर तरीका माना जाता है. आज हम आपको ऐसे ही 11 इक्विटी म्यूचुअल फंड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने पिछले 10 साल के दौरान SIP पर सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है.
10 साल में SIP पर सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले इक्विटी फंड
यहां अलग-अलग कैटेगरी में आने वाले ऐसे 11 इक्विटी फंड्स की जानकारी दी गई है, जिनका पिछले 10 साल का SIP रिटर्न सालाना 24% से करीब 29% तक रहा है. इनमें से कई फंड्स ने 10 हजार रुपये की मंथली SIP को 10 साल में 50 लाख से ज्यादा करके दिखाया है. खास बात ये है कि इन सभी फंड्स ने एकमुश्त निवेश पर भी बढ़िया रिटर्न देकर 10 साल में निवेशकों के पैसों को 5 से 8.5 गुना तक कर दिया है.
1. Quant Small Cap Fund (Direct Plan)
10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 54,97,178 (CAGR : 28.92%)
1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 7,22,312 (CAGR : 21.86%)
एक्सपेंस रेशियो : 0.64%
2. Nippon India Small Cap Fund (Direct Plan)
10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 51,50,589 (CAGR : 27.70%)
1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 8,53,624 (CAGR : 23.92%)
एक्सपेंस रेशियो : 0.68%
3. Motilal Oswal Midcap Fund (Direct Plan)
10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 49,55,272 (CAGR : 26.98%)
1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 7,49,975 (CAGR : 22.32%)
एक्सपेंस रेशियो : 0.57%
4. Quant ELSS Tax Saver Fund (Direct Plan)
10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 45,08,593 (CAGR : 25.22%)
1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 7,46,395 (CAGR : 22.26%)
एक्सपेंस रेशियो : 0.65%
5. Invesco India Infrastructure Fund (Direct Plan)
10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 44,83,366 (CAGR : 25.12%)
1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 6,02,932 (CAGR : 19.68%)
एक्सपेंस रेशियो : 0.71%
6. Edelweiss Mid Cap Fund (Direct Plan)
10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 44,25,039 (CAGR : 24.87%)
1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 6,70,486 (CAGR : 20.96%)
एक्सपेंस रेशियो : 0.40%
7. Quant Mid Cap Fund (Direct Plan)
10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 43,96,887 (CAGR : 24.75%)
1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 5,91,363 (CAGR : 19.45%)
एक्सपेंस रेशियो : 0.58%
8. ICICI Prudential Infrastructure Fund (Direct Plan)
10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 42,89,644 (CAGR : 24.29%)
1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 5,12,106 (CAGR : 17.74%)
एक्सपेंस रेशियो : 1.23%
9. Invesco India Mid Cap Fund (Direct Plan)
10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 42,51,586 (CAGR : 24.13%)
1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 6,24,703 (CAGR : 20.11%)
एक्सपेंस रेशियो : 0.58%
10. LIC MF Infrastructure Fund (Direct Plan)
10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 42,39,916 (CAGR : 24.08%)
1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 4,92,090 (CAGR : 17.27%)
एक्सपेंस रेशियो : 1.10%
11. Nippon India Growth Fund (Direct Plan)
10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद वैल्यू : 42,25,970 (CAGR : 24.01%)
1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश की 10 साल बाद वैल्यू : 5,98,536 (CAGR : 19.59%)
एक्सपेंस रेशियो : 0.79%
निवेश से पहले रिस्क को समझ लें
ऊपर हमने जिन 11 इक्विटी फंड्स की जानकारी दी है, उन्हें वैल्यू रिसर्च की तरफ से 4 से 5 स्टार की रेटिंग मिली हुई है. अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश के जरिये वेल्थ क्रिएशन करना चाहते हैं, तो इनमें निवेश पर विचार कर सकते हैं. हालांकि रिस्कोमीटर पर इनका सभी का रिस्क लेवल बहुत अधिक (Very High) है. इसलिए निवेश का फैसला करने से पहले अपनी जोखिम बर्दाश्त करने की क्षमता को अच्छी तरह जांच-परख लें.
(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है, निवेश की सलाह देना नहीं. किसी भी इक्विटी फंड के पिछले रिटर्न को भविष्य में वैसा ही रिटर्न मिलने की गारंटी नहीं माना जा सकता. निवेश से जुड़े फैसले अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)