/financial-express-hindi/media/media_files/mrdQlVECFZ3TbA8aw13N.jpg)
Assembly Election Exit Polls 2023: देश के 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे 3 दिसंबर को पता चलेंगे. लेकिन उससे पहले तमाम निजी एजेंसियों द्वारा कराए गए एग्जिट पोल के रुझान 30 नवंबर की शाम से ही सामने आने लगेंगे. (PTI Photo)
Assembly Election 2023 : Exit Poll Results for Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Rajasthan, Telangana, Mizoram: देश के 4 राज्यों - राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. जबकि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव गुरुवार, 30 नवंबर को होना है. इन सभी राज्यों में मतदाताओं ने सत्ता की चाबी किसे सौंपने का फैसला किया है, इसका खुलासा तो 3 दिसंबर को मतगणना यानी वोटों की गिनती के नतीजे सामने आने के बाद ही होगा. लेकिन उससे पहले इन सभी राज्यों के मतदाताओं के मूड का अंदाजा एग्जिट पोल (Exit Poll) से लगाया जाएगा. एग्जिट पोल के रुझान जारी करने का काम भी चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए ही करना होता है, इसलिए आपको जनता के मूड का पता बताने वाले इन सर्वेक्षणों के आंकड़ों के लिए भी थोड़ा इंतजार करना होगा.
तेलंगाना में वोटिंग खत्म होने के बाद आएंगे Exit Poll के रुझान
दरअसल चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक एग्जिट पोल के आंकड़ों को उन सभी राज्यों में मतदान पूरा होने के बाद ही जारी किया जा सकता है, जहां चुनाव हो रहे हैं. इसका मतलब यह हुआ कि एग्जिट पोल के आंकड़ों को तेलंगाना में मतदान पूरा होने से पहले जारी नहीं किया जा सकता है. चूंकि तेलंगाना में गुरुवार को शाम 5 बजे तक मतदान होना है, लिहाजा एग्जिट पोल के रुझान गुरुवार को देर शाम तक आने की उम्मीद की जा सकती है. वैसे भी चुनाव आयोग ने 30 नवंबर, 2023 को शाम 6.30 बजे से पहले किसी भी तरह के एग्जिट पोल के आंकड़े जारी करने पर रोक लगा दी है. ऐसा इसलिए किया गया है, क्योंकि नियमों के मुताबिक शाम 5 बजे तक मतदान केंद्र पर पहुंच चुके मतदाताओं को वोट डालने का अधिकार होता है. यानी अगर किसी पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हो तो वहां मतदान खत्म होने में वक्त लग सकता है. मतदान खत्म होने से पहले एग्जिट पोल के आंकड़े जारी करने पर रोक इसलिए लगाई जाती है, ताकि मतदाताओं के फैसलों पर इन रुझानों का असर न पड़ सके.
इन 5 राज्यों में चुनी जानी है सरकार
देश में 5 राज्यों - तेलंगाना, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और मिजोरम के चुनाव 7 नवंबर से 30 नवंबर के बीच हो रहे हैं. इन चुनावों की शुरुआत 7 नवंबर को हुई थी, जब मिजोरम की सभी सीटों और छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले गए थे. इसके बाद मध्य प्रदेश की सभी सीटों और छत्तीसगढ़ की बाकी बची 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान हुआ, जबकि राजस्थान की सभी सीटों पर 25 नवंबर को वोट डाले गए. तेलंगाना में विधानसभा चुनाव 30 नवंबर को होना है. चुनाव आयोग की अक्टूबर के अंत में जारी अधिसूचना के अनुसार मंगलवार, 7 नवंबर 2023 को सुबह 7 बजे से गुरुवार 30 नवंबर 2023 की शाम 6:30 बजे के बीच प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या किसी अन्य माध्यम से एग्जिट पोल या ओपिनियन पोल के प्रकाशन या प्रचार पर प्रतिबंध लगाया गया है. केंद्रीय चुनाव आयोग (ECI) द्वारा जारी आधिकारिक चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक वोटों की गिनती का काम रविवार 3 दिसंबर को शुरू होने वाला है. उम्मीद है कि चुनाव आयोग उसी दिन सभी पांच राज्यों - तेलंगाना, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और मिजोरम के लिए परिणामों की घोषणा कर देगा.
एग्जिट और ओपिनियन पोल में क्या फर्क है?
एग्जिट पोल (Exit Poll) प्राइवेट एजेंसियों द्वारा किए जाते हैं. इसमें वोट डालकर पोलिंग बूथ से बाहर निकलने वाले मतदाताओं से उनकी पसंद के बारे में पूछकर चुनाव परिणामों का पूर्वानुमान लगाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि वोट डालने के फौरन बाद कराए गए सर्वेक्षण में मतदाता अपनी राय ज्यादा सटीक और सही ढंग से जाहिर करते हैं. हालांकि एग्जिट पोल भी कई बार गलत होते रहे हैं, फिर भी वे काफी लोकप्रिय बने हुए हैं. इससे अलग चुनाव पूर्व सर्वेक्षण या ओपिनियन पोल (Opinion Poll) आमतौर पर वोटिंग से पहले मतदाताओं की राय जानने के लिए कराए जाते रहे हैं. पिछले कई चुनावों से चुनाव आयोग चुनावी कार्यक्रम का एलान होने के बाद से लेकर मतदान पूरा होने तक के लिए ओपिनियन पोल कराने पर रोक लगा देता है. इस बार भी ऐसा ही किया गया है.
कब, कहां देख सकते हैं एग्जिट पोल
एग्जिट पोल के रुझान और नतीजे आमतौर पर तमाम न्यूज चैनलों पर प्रसारित किए जाते हैं. जिन्हें टीवी के अलावा उन न्यूज नेटवर्क्स के यूट्यूब चैनलों की लाइव स्ट्रीमिंग पर भी देखा जा सकता है. आप इन एग्जिट पोल्स के अपडेट को फाइनेंशियल एक्सप्रेस हिंदी की वेबसाइट और ऐप के जरिए भी फॉलो कर सकते हैं.