scorecardresearch

Telangana Election 2023 Voting Tomorrow : तेलंगाना में इस बार किसकी बनेगी सरकार? गुरुवार को होगा फैसला, सुबह 7 बजे से वोटिंग

Telangana Assembly Election 2023 Voting Tomorrow: तेलंगाना की सभी 119 विधानसभा सीटों पर 30 नवंबर को सुबह 7 बजे से वोट डाले जाएंगे, 106 सीटों पर मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा, जबकि उग्रवाद प्रभावित 13 सीटों पर वोटिंग शाम 4 बजे तक ही होगी.

Telangana Assembly Election 2023 Voting Tomorrow: तेलंगाना की सभी 119 विधानसभा सीटों पर 30 नवंबर को सुबह 7 बजे से वोट डाले जाएंगे, 106 सीटों पर मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा, जबकि उग्रवाद प्रभावित 13 सीटों पर वोटिंग शाम 4 बजे तक ही होगी.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Assembly Election 2023 news, Telangana Election 2023 Voting Tomorrow, Telangana Assembly Election 2023 Voting Tomorrow, Telangana Assembly Election 2023 Polling Tomorrow, Telangana Election 2023 Polling Tomorrow,

Telangana Election 2023 Voting Update: गुरुवार 30 नवंबर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सिकंदराबाद की इस तस्वीर में चुनाव अधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) दी जा रही है. (PTI Photo)

Telangana Assembly Election 2023 Voting News: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए हुए जोरदार प्रचार अभियान के बाद अब गुरुवार को होने वाले मतदान की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं. राज्य में लंबे समय तक चले चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सत्तारूढ़ बीआरएस के प्रमुख के चंद्रशेखर राव समेत प्रदेश और देश के तमाम दिग्गज नेताओं ने हिस्सा लिया. मंगलवार की शाम चुनाव प्रचार थमने के बाद अब 30 नवंबर को तेलंगाना की सभी 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. चुनाव आयोग द्वारा 9 अक्टूबर को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद से ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी. इस लिहाज से यह बेहद लंबा चुनाव अभियान रहा है. 

उग्रवाद प्रभावित 13 सीटों पर जल्द खत्म होगी वोटिंग 

तेलंगाना की 106 सीटों विधानसभा सीटों पर तो मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा, लेकिन उग्रवाद के असर वाली 13 सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही होगी. इस विधानसभा चुनाव में सभी 119 सीटों पर कुल मिलाकर 2,290 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें मुख्यमंत्री केसीआर, उनके बेटे और मंत्री केटी रामा राव, राज्य कांग्रेस अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी और भाजपा के लोकसभा सदस्य बंडी संजय कुमार और डी अरविंद जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं. राज्य भर में बनाए गए 35,655 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. तेलंगाना में इस बार वोट डालने के लिए योग्य पाए  गए मतदाताओं की संख्या 3.26 करोड़ है.

Advertisment

Also read : Rat Hole Mining: क्या है रैट होल माइनिंग? सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन को रैट माइनर्स ने कैसे दिया अंजाम

BRS और कांग्रेस की लड़ाई में बीजेपी तीसरी दावेदार  

बीआरएस (BRS) ने सभी 119 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस (Congress) 118 सीटों पर खुद चुनाव लड़ रही है और एक सीट अपने सहयोगी दल सीपीआई को दी है. भाजपा (BJP) ने अभिनेता पवन कल्याण के नेतृत्व वाली जन सेना (Jana Sena Party) के साथ सीट बंटवारे का समझौता किया है, जिसके तहत बीजेपी खुद 111 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि 8 सीटों पर जन सेना के उम्मीदवार खड़े हुए हैं. असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम (AIMIM) ने 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. बीआरएस एक बार फिर से चुनावी जीत हासिल करने की कोशिश कर रही है, जबकि जबकि कांग्रेस दो बार चुनाव हारने के बाद इस बार जीत के लिए पूरा जोर लगा रही है.

Also read : बिहार में छुट्टियों पर जंग, बीजेपी ने नीतीश सरकार को बताया हिंदू विरोधी, जेडीयू ने कहा- झूठ फैला रही भाजपा

बीजेपी ने भी इस बार दक्षिण भारत के इस राज्य में पहली बार जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा के तमाम दिग्गज नेता प्रदेश में धुआंधार प्रचार कर चुके हैें. कांग्रेस की तरफ से अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत तमाम बड़े नेताओं ने तेलंगाना में जमकर चुनाव प्रचार किया है. वहीं, सत्ताधारी बीआरएस के चुनाव प्रचार की कमान मुख्यमंत्री केसीआर, उनके बेटे केटी रामा राव और बेटी के कविता के हाथों में रही है. 

Also read : Bank Holidays: दिसंबर में क्रिसमस समेत इन वजहों से 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले निपटा लें जरूरी काम

इन सीटों पर होगा दिग्गजों की किस्मत का फैसला

मुख्यमंत्री केसीआर दो सीटों गजवेल और कामारेड्डी से चुनाव लड़ रहे हैं. वे मौजूदा विधानसभा में गजवेल से विधायक हैं. कांग्रेस ने कामारेड्डी में मुख्यमंत्री का मुकाबला करने के लिए अपने प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद रेवंत रेड्डी को मैदान में उतारा है, जबकि इस सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार वेंकट रमन्ना रेड्डी भी पूरी ताकत लगा रहे हैं. गजवेल में बीजेपी ने सीएम राव के खिलाफ अपने चुनाव अभियान के प्रमुख एटाला राजेंद्र को मैदान में उतारा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी कोडंगल से भी चुनाव लड़ रहे हैं, जिसका वह पहले भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. बीजेपी के राजेंद्र हुजूराबाद से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं.

Telangana polling on 30 November Telangana election 2023 telangana-assembly-election-2023 telangana-elections