scorecardresearch

RuPay On-The-Go: आगरा मेट्रो में कॉन्टैक्टलेस पेमेंट की सुविधा शुरू, किराये में मिलेगी 10% छूट, NPCI और UPMRC की नई पहल

RuPay On-The-Go for Agra Metro: आगरा मेट्रो में NPCI और UPMRC ने मिलकर 'RuPay On-The-Go' के जरिये कॉन्टैक्टलेस पेमेंट की सुविधा शुरू की है, जिससे किराये में 10% की छूट भी मिलेगी.

RuPay On-The-Go for Agra Metro: आगरा मेट्रो में NPCI और UPMRC ने मिलकर 'RuPay On-The-Go' के जरिये कॉन्टैक्टलेस पेमेंट की सुविधा शुरू की है, जिससे किराये में 10% की छूट भी मिलेगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
RuPay On-The-Go Agra Metro, Agra Metro contactless card, NPCI UPMRC transit card, NCMC Agra Metro

RuPay On-The-Go for Agra Metro: आगरा मेट्रो में NPCI और UPMRC ने मिलकर कॉन्टैक्टलेस कार्ड की सुविधा शुरू की है. (x/OfficialUPMetro)

NPCI, UPMRC Launch RuPay On-The-Go for Agra Metro: आगरा मेट्रो में अब सफर और भी आसान और तेज होगा. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) ने मिलकर आगरा मेट्रो की येलो लाइन पर 'RuPay On-The-Go' कॉन्टैक्टलेस पेमेंट सुविधा की शुरुआत की है. इस नई सुविधा के तहत अब यात्री मंंकामेश्वर मंदिर से लेकर ताज ईस्ट गेट तक का सफर एक साधारण टैप से कर पाएंगे—बिना लाइन में लगे, बिना छुट्टे की चिंता किए. साथ ही इस कार्ड के जरिये यात्रा करने वाले यात्रियों को किराये में 10% की छूट भी मिलेगी, जो टैप-आउट करते ही अपने आप लागू हो जाएगी. पे-एज़-यू-गो मॉडल पर आधारित होने की वजह से इसके लिए अलग से कुछ नहीं करना पड़ेगा. 

स्मार्ट सफर का स्मार्ट तरीका

‘RuPay On-The-Go’ को नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) प्रोग्राम के तहत लॉन्च किया गया है, जिसका मकसद देश के अलग-अलग शहरों में सार्वजनिक परिवहन को एकीकृत और आसान बनाना है. इस कार्ड के जरिये यात्रियों को मेट्रो और बस जैसे ट्रांजिट सिस्टम में एक ही कार्ड से बिना रुकावट यात्रा करने की सुविधा मिलेगी. इस कार्ड में पहले से राशि जमा कर यात्रा की जा सकती है और इसकी सबसे खास बात यह है कि यह बिना इंटरनेट के भी काम करता है, जिससे मेट्रो टनल्स या चलते बस में भी लेन-देन संभव है. यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) लॉन्च किया.

Advertisment

Also read : Paytm Q4 Results: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के घाटे में मामूली कमी, रेवेन्यू में 16% की गिरावट

लाइन में लगकर टिकट खरीदने से मिलेगा छुटकारा

नया सिस्टम यात्रियों को लंबी लाइनों से छुटकारा दिलाने, छुट्टे पैसे की समस्या को खत्म करने और हर बार अलग टिकट लेने की झंझट को दूर करने में मदद करता है. RuPay On-The-Go कार्ड मंथली पास, ऑफलाइन ट्रांजैक्शन और एक से अधिक ट्रांजिट सिस्टम के बीच बेरोकटोक यात्रा को सपोर्ट करता है. आगरा में इस नई सुविधा से रोजाना सफर करने वाले 5,000 से अधिक यात्रियों को लाभ होगा.

Also read : Bank of Baroda Q4 Results : बैंक ऑफ बड़ौदा का मुनाफा Q4 में 3.3% और FY25 में 10.1% बढ़ा, 8.35 रुपये डिविडेंड घोषित, नतीजों की 5 बड़ी बातें

स्मार्ट बनेगा आगरा का पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम : NPCI 

एनपीसीआई के चीफ ऑफ प्रोडक्ट्स कुणाल कलावटिया ने कहा, “आगरा मेट्रो में RuPay On-The-Go की शुरूआत हमारे लिए गर्व की बात है. इससे आगरा का पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम और स्मार्ट, कुशल और यात्रियों के लिए बेहतर बनेगा. अब यात्रियों को कतार में लगने या छुट्टे पैसे की चिंता नहीं करनी पड़ेगी. RuPay On-The-Go से रोजाना का सफर तेज और सुविधाजनक हो गया है.”

Also read : Mutual Fund : टॉप 5 फ्लेक्सी कैप फंड्स ने 5 साल में दिया 35% तक रिटर्न, इक्विटी फंड की इस कैटेगरी में क्या है खास

 आगरा मेट्रो रूपे ऑन-द-गो कार्ड में SBI की अहम भूमिका

यूपीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर सुशील कुमार ने कहा, “आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए NCMC कार्ड की शुरुआत एक दूरदर्शी कदम है. यह 'One Nation One Card' पहल के तहत एक मजबूत प्रयास है जो यात्रा को किफायती और परेशानी मुक्त बनाता है.” स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने भी आगरा मेट्रो के लिए रूपे ऑन-द-गो कार्ड की शुरुआत में अहम भूमिका निभाई है. बैंक ने मेट्रो स्टेशनों पर कार्ड जारी करने औरपेमेंट सिस्टम लगाने की जिम्मेदारी संभाली है. SBI की सहयोगी कंपनी SBI पेमेंट्स के ज़रिए यात्रियों को संपर्क रहित (Contactless) और इंटरऑपरेबल (Interoperable) डिजिटल टिकटिंग की सुविधा दी जा रही है, जिससे सफर का अनुभव आसान और कैशलेस बन सके. यात्री  SBI-UPMRC को-ब्रांडेड गोस्मार्ट कार्ड आगरा के मेट्रो स्टेशनों पर जाकर आसानी से खरीद सकते हैं.

Rupay Cards NPCI UP Metro