/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/18/saiyaara-box-opening-day-1-2025-07-18-12-33-16.jpg)
दर्शकों की प्रतिक्रिया बता रही है कि ये डेब्यूटेंट्स अब स्टार बनने की राह पर हैं. (Image: IE)
Saiyaara Box Office Collection Day 1: रिलीज से पहले ही यह फिल्म एडवांस टिकट बुकिंग के दम पर रिकॉर्ड बना चुकी है. यशराज फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म में दो नए चेहरे - अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) लीड रोल में हैं. भले ही फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं है, लेकिन इसके बावजूद सैयारा ने प्री-रिलीज में ही ऐसा कमाल कर दिखाया है जो पिछले 20 सालों में किसी डेब्यूटेंट फिल्म ने नहीं किया.
एडवांस बुकिंग में धमाका
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक, सैयारा ने सिर्फ एडवांस बुकिंग से ही 9.39 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 18 जुलाई को रिलीज के दिन पूरे भारत में इस फिल्म के लिए 3,80,847 टिकटें बिक चुकी थीं. देशभर में 7,850 शोज़ चल रहे हैं. अगर ब्लॉक सीट्स को जोड़ लें तो ये आंकड़ा बढ़कर 12.49 करोड़ रुपये हो जाता है और ये सब बिना किसी सुपरस्टार के देखने को मिल रहा है.
अगर इस फिल्म की तुलना दूसरी डेब्यू स्टार्स की फिल्मों से करें, तो सैयारा उनसे काफी आगे है. जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की ‘धड़क’ ने पहले दिन 8.76 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, जबकि अनन्या पांडे की ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ ने सिर्फ 3.75 करोड़ रुपये. दिलचस्प बात यह है कि अहान पांडे और अनन्या पांडे कजिन हैं, और अब अहान की पहली फिल्म ने भी एक नया रिकॉर्ड बना दिया है.
20 करोड़ की ओपनिंग की उम्मीद
अगर शुरुआती ट्रेंड ऐसे ही जारी रहे, तो सैयारा पहले ही दिन 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकती है, जो किसी मिड-बजट फिल्म के लिए एक बड़ी बात होगी. सबसे ज्यादा शोज महाराष्ट्र (170), उत्तर प्रदेश (164) और दिल्ली-एनसीआर (133) में रखे गए हैं.
2025 की दूसरी फिल्मों को पछाड़ा
सैयारा की एडवांस बुकिंग ने 2025 की कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ ने 3.78 करोड़ रुपये, ‘केसरी चैप्टर 2’ ने 1.84 करोड़ रुपये और अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने 6.52 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग की थी. यहां तक कि आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’ भी 3.32 करोड़ रुपये पर ही सिमट गई थी.
पहले दिन टॉप 5 में शामिल होगी सैयारा
साल 2025 की अब तक की टॉप ओपनिंग फिल्मों पर नजर डालें तो सबसे ऊपर है 'छावा', जिसने पहले दिन 33.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके बाद 'सिकंदर' ने 30.06 करोड़ रुपये, 'हाउसफुल 5' ने 24.35 करोड़ रुपये, 'रेड 2' ने 19.71 करोड़ रुपये और 'स्काई फोर्स' ने 15.30 करोड़ रुपये की ओपनिंग की. अब 'सैयारा' की शानदार एडवांस बुकिंग और शुरूआती रुझानों को देखते हुए यह साफ है कि यह फिल्म पहले दिन की कमाई के मामले में टॉप 5 में शामिल हो सकती है, वो भी बिना किसी बड़े स्टार के.
YRF द्वारा निर्मित इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही जबरदस्त बज़ बना लिया है. आंकड़ों के मुताबिक, सैयारा ने एडवांस बुकिंग में 9.39 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है, जिसमें 7,850 शोज़ में 3.8 लाख से ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैं. जब ब्लॉक सीट्स को शामिल किया जाता है, तो यह आंकड़ा 12.49 करोड़ रुपये तक पहुंच रहा है. इसका एवरेज टिकट प्राइस 213 रुपये रहा है, जो दर्शाता है कि फिल्म मल्टीप्लेक्स ऑडियंस के बीच भी काफी पॉपुलर है.
अब सवाल यह है कि क्या सैयारा मोहित सूरी की सबसे बड़ी ओपनिंग बन सकती है? उनके पिछले रिकॉर्ड देखें तो ‘एक विलेन’ ने पहले दिन 16.70 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो अब तक उनका टॉप ओपनर है. सैयारा जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है, उसमें यह ‘एक विलेन’ को पछाड़ने की पूरी संभावना रखती है.
Also read : EPFO: ईपीएफओ के बदलेंगे नियम? 10 साल की नौकरी के बाद निकाल सकेंगे पूरा फंड
मोहित सूरी की अब तक की टॉप ओपनिंग फिल्में
Ek Villain – 16.70 करोड़ रुपये
Half Girlfriend – 10.30 करोड़ रुपये
Ek Villain Returns – 7.05 करोड़ रुपये
Malang – 6.71 करोड़ रुपये
Murder 2 – 6.95 करोड़ रुपये
Aashiqui 2 – 6.10 करोड़ रुपये
Hamari Adhuri Kahani – 4.95 करोड़ रुपये
फिल्म के प्रति जिस तरह की शुरुआती दिलचस्पी देखी जा रही है, उससे साफ है कि सैयारा इन सभी को पछाड़ते हुए टॉप पर पहुंच सकती है. खास बात यह है कि जहां एक विलेन में सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर जैसे फेमस स्टार थे, वहीं सैयारा में दो बिल्कुल नए चेहरे हैं. फिर भी दर्शकों का रिस्पॉन्स किसी स्टार-ड्रिवन फिल्म से कम नहीं है. अगर वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव बना रहा और शहरी क्षेत्रों से टिकटों की बिक्री इसी रफ्तार से चलती रही, तो आज का दिन खत्म होने तक सैयारा 20 करोड़ के आंकड़ें को छू सकती है.