/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/18/nps-pension-scheme-2025-07-18-13-10-34.jpg)
Pension : नए NPS गाइडलाइन के तहत अगर कुल कॉर्पस 5 लाख रुपये या उससे कम है तो, सब्सक्राइबर्स एन्युटी प्लान खरीदे बिना पूरी रकम निकाल सकते हैं. (AI Generated)
Pension Scheme, NPS : नौकरी में आते ही जरूरी नहीं है कि आप सभी खर्चों के बाद ठीक ठाक बचत कर पाएं. ऐसे में उनके लिए नौकरी में आते ही निवेश करना मुश्किल हो जाता है. लेकिन नौकरी के 8 से 10 साल बाद आप इस स्थिति में जरूर आ पाते हैं कि अपने रिटायरमेंट के लिए निवेश करना शुरू कर दें. हम यहां 35 साल की उम्र को कंफर्टेबल उम्र मान लें तो भी आपके पास पर्याप्त समय बच जाता है. इस उम्र में अगर मंथली 10,000 रुपये आप नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में जमा करते हैं तो रिटायरमेंट के बाद की लाइफ टेंशन फ्री हो जाएगी.
35 की उम्र में भी इक्विटी एक्सपोजर का विकल्प
नॉन गवर्नमेंट सेक्टर में काम करने वाले सब्सक्राइबर्स अगर LC 75, LC 50 और LC 25 विकल्प लेते हैं तो 35 साल की उम्र तक वालों को इक्विटी में ज्यादा एक्सपोजर मिलता है. यह एक्सपोजर 75 फीसदी तक हो सकता है. वहीं एक्टिव च्वॉइस में 50 की उम्र तक इक्विटी में 75 फीसदी एक्सपोजर मिलता है. हालांकि 60 की उम्र आते आते यह एक्सपोजर कम हो जाता है. इसलिए 35 से 40 साल मे भी इस स्कीम से जुड़ते हैं तो संभावित हाई रिटर्न का लाभ उठा सकते हैं.
NPS Calculator : एक्टिव च्वॉइस
निवेश शुरू करने की उम्र: 35 साल
निवेश करने की अवधि : 25 साल (60 साल की उम्र तक)
हर महीने NPS में निवेश: 10,000 रुपये
हर एक साल बाद निवेश में टॉप अप : 5%
निवेश पर अनुमानित रिटर्न: 10% सालाना
एग्जिट टाइम पर कुल कॉर्पस: 1,88,39,713 रुपये (1.88 करोड़ रुपये)
अब पेंशन के लिए एन्युटी खरीदना होगा
पेंशन वेल्थ का एन्युटी प्लान में निवेश: 60%
एन्युटी रेट: 8%
पेंशन वेल्थ: 1,13,03,828 रुपए (1.13 करोड़ रुपये)
लम्प सम विद्ड्रॉल अमाउंट : 75,35,885 रुपए (75 लाख रुपये)
मंथली पेंशन: 75,359 रुपये (करीब 75,000 रुपये)
इस स्ट्रेटेजी से निवेश करने पर आपको 60 साल की उम्र में रिटायर होने पर 75 लाख रुपये का एकमुश्त फंड मिलेगा. वहीं हर महीने करीब 75,000 रुपये पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी.
रिटायरमेंट के बाद विद्ड्रॉल के नियम
वर्तमान में, कोई व्यक्ति कुल कॉर्पस का 60 फीसदी तक एकमुश्त राशि के रूप में निकाल सकता है, शेष 40 फीसदी एन्युटी योजना में जाता है. नए NPS गाइडलाइन के तहत अगर कुल कॉर्पस 5 लाख रुपये या उससे कम है तो, सब्सक्राइबर्स एन्युटी प्लान खरीदे बिना पूरी रकम निकाल सकते हैं. ये निकासी भी टैक्स-फ्री हैं.
NPS की रिटर्न हिस्ट्री
रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) बेहतर विकल्प है. यह एक गवर्नमेंट इन्वेस्टमेंट स्कीम है. यह स्कीम रिटायरमेंट के बाद पेंशन के लिए डिजाइन की गई है. एनपीएस में आपके द्वारा जमा की गई रकम का एक हिस्सा इक्विटी में निवेश किया जाता है, इसलिए इस स्कीम में गारंटीड रिटर्न नहीं मिल सकता है. फिर भी यह PPF जैसे ट्रेडिशनल लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट की तुलना में अधिक रिटर्न दे सकती है. NPS की रिटर्न हिस्ट्री देखें तो अब तक इसने 9% से 12% सालाना रिटर्न दिया है.
(सोर्स: NPS Trust, NPS कैलकुलेटर)