/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/11/sawan-2025-2025-07-11-10-56-04.jpg)
आज 11 जुलाई से उत्तर भारत में पवित्र सावन महीने की शुरूआत हो चुकी है और यह 9 अगस्त तक चलेगा. (Image: X/@myogiadityanath)
Shravan Sawan 2025 Date: आज से पवित्र सावन महीने की शुरूआत हो चुकी है. हिंदू धर्म में सावन का महीना आस्था, भक्ति और आत्मशुद्धि का प्रतीक माना जाता है. यह समय खास तौर पर भगवान शिव की उपासना के लिए समर्पित होता है. उत्तर भारत में साल 2025 में शुक्रवार, 11 जुलाई से शुरू होकर शनिवार, 9 अगस्त तक चलेगा. वहीं दक्षिण और पश्चिमी भारत में 25 जुलाई से 23 अगस्त तक मनाया जाएगा. इस दौरान लाखों श्रद्धालु उपवास रखते हैं, जलाभिषेक करते हैं और सात्त्विक जीवनशैली अपनाते हैं.
Sawan Somwar Vrat 2025 Dates : सावन सोमवार व्रत की तारीखें
इस पवित्र माह में हर सोमवार को ‘सावन सोमवार व्रत’ रखा जाता है. वर्ष 2025 में ये व्रत इस प्रकार होंगे:
- पहला सोमवार व्रत – 14 जुलाई 2025
- दूसरा सोमवार व्रत – 21 जुलाई 2025
- तीसरा सोमवार व्रत – 28 जुलाई 2025
- चौथा सोमवार व्रत – 4 अगस्त 2025
Also read : Aadhaar जारी करने की प्रॉसेस पहले से ज्यादा सख्त हुई, क्या हैं नए बदलाव
पौराणिक महत्व
सावन का महत्व समुद्र मंथन से जुड़ा है. मान्यता है कि जब देवता और असुरों ने अमृत की तलाश में समुद्र मंथन किया, तो अमूल्य रत्नों के साथ-साथ अत्यंत विषैला कालकूट विष भी निकला. विष के प्रभाव से समस्त सृष्टि संकट में आ गई, तब भगवान शिव ने उसे पीकर सबको बचाया. इसी कारण उन्हें 'नीलकंठ' कहा गया और यह महीना उनकी आराधना के लिए सर्वोत्तम माना गया.
पूजन विधि
इस माह में श्रद्धालु भगवान शिव, माता पार्वती, चंद्र देव, विष्णु जी और मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं. विशेष रूप से शिवलिंग पर बेलपत्र, गंगाजल, दूध, दही, शहद और घी से अभिषेक किया जाता है. दीपक, अगरबत्ती, पुष्प, मिठाई और फल चढ़ाकर शिव तांडव स्तोत्र या रुद्राष्टक का पाठ किया जाता है.
Fasting Foods in Sawan: व्रत में क्या खाएं?
सावन में व्रत रखने वाले भक्त सात्त्विक भोजन करते हैं. आमतौर पर निम्नलिखित चीजें खाई जाती हैं:
- साबूदाना खिचड़ी
- कुट्टू या राजगिरा की पूड़ी
- समक चावल का पुलाव
- फलाहार (फल और ड्राय फ्रूट्स)
- दही, दूध, पनीर जैसे दुग्ध उत्पाद
किन चीजों का खाना मना
व्रत में नमक के स्थान पर सैंधा नमक प्रयोग किया जाता है. साथ ही प्याज, लहसुन, मांसाहार, अनाज (गेहूं-चावल) और सामान्य नमक से परहेज किया जाता है.