/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/11/pm-kisan-20th-installment-13-2025-07-11-09-14-14.jpg)
PM Kisan की अगली किस्त से पहले जरूरी अलर्ट, करें ये 6 काम, नहीं तो रुक जाएगा पैसा Photograph: (Image: FE File)
PM Kisan 20th Installment Soon: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) पर सरकार की तरफ से आई लेटेस्ट अपडेट के बाद योजना की अगली यानी 20वीं किस्त जल्द जारी होने की संभावना जताई जा रही है. अगले हफ्ते देशभर के 9.8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में 2000 रुपये की किस्त ट्रांसफर किए जा सकते हैं. आगामी बिहार विधान सभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई 2025 को मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां से किस्त जारी होने की संभावना जताई जा रही है. हर बार की तरह इस बार भी पीएम के हाथों ही किस्त का ऐलान होने की उम्मीद है, ऐसे में किसानों का इंतजार जल्द खत्म होने जा रहा है.
PM Kisan की लिस्ट से इन लोगों का हट सकता है नाम
PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के करोड़ों किसानों को सालाना 6000 रुपये की सहायता दी जाती है, लेकिन अधूरी जानकारी या जरूरी अपडेट न होने पर बेनीफिशियरी लिस्ट से कुछ लोगों का नाम हट सकता है. ऐसे में जिन किसानों ने अब तक जरूरी अपडेट जैसे eKYC, बैंक डिटेल्स या फार्मर रजिस्ट्री (Farmer Registry) पूरी नहीं की है, उनकी किस्त अटक सकती है. सरकार लगातार अलर्ट जारी कर रही है कि समय रहते ये जरूरी काम पूरे कर लें, वरना अगली किस्त नहीं मिलेगी और योजना से बाहर भी हो सकते हैं.
Also read : Aadhaar जारी करने की प्रॉसेस पहले से ज्यादा सख्त हुई, क्या हैं नए बदलाव
अगली किस्त के लिए जल्द पूरा करें ये 6 जरूरी काम
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत 18 जुलाई 2025 को 20वीं किस्त जारी होने की संभावना जताई जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से एक अहम अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें किसानों से अपील की गई है कि वे नीचे दिए गए 6 जरूरी काम तत्काल पूरा करें, ताकि उनके खाते में 2000 रुपये बिना किसी रुकावट के ट्रांसफर किए जा सकें.
e-KYC (ई-केवाईसी) अवश्य पूरी करें
- सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि बिना e-KYC के कोई भी किसान किस्त का लाभ नहीं उठा पाएगा.
- जिन किसानों की eKYC अधूरी है, उनका पैसा रोका जा सकता है.
- eKYC आप स्वयं pmkisan.gov.in पर OTP से कर सकते हैं, या अपने नजदीकी CSC केंद्र पर जाकर बायोमेट्रिक तरीके से पूरा कर सकते हैं.
आधार को बैंक अकाउंट से लिंक कराना जरूरी
- किस्त का पैसा सीधे DBT (Direct Benefit Transfer) के तहत भेजा जाता है, जिसके लिए आपका आधार बैंक खाते से लिंक होना चाहिए.
- आधार लिंक न होने पर योजना तहत सरकार की ओर से भेजी गई किस्त की राशि का पेमेंट फेल हो सकता है.
बैंक खाता जानकारी की दोबारा जांच करें
- कई बार खाता नंबर, IFSC कोड या नाम की स्पेलिंग में गड़बड़ी के कारण भी किस्त नहीं आ पाती.
- सुनिश्चित करें कि आपकी बैंक डिटेल्स सही और चालू खाते से जुड़ी हों.
भूमि रिकॉर्ड संबंधित समस्याएं सुलझाएं
- कुछ किसानों की जमीन से जुड़े दस्तावेज अधूरे या विवादित होते हैं, जिससे किस्त रोकी जाती है.
- आपको अपने राज्य के भूमि रिकॉर्ड पोर्टल या CSC केंद्र पर जाकर भूमि दस्तावेज अपडेट करवाने होंगे.
बेनीफिशियरी स्टेटस वेबसाइट पर जरूर चेक करें
- बहुत से किसान यह मानकर बैठ जाते हैं कि वे बेनीफिशियरी लिस्ट में हैं, जबकि नाम हट चुका होता है या अपडेट अधूरा होता है.
- ऐसी स्थिति में पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर ‘Beneficiary Status’ सेक्शन में रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर डालकर स्थिति चेक करें.
- अगर आपका नाम बेनीफिशियरी लिस्ट में नहीं है, तो किस्त नहीं आएगी.
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अपडेट रखें
- eKYC, OTP और किस्त से जुड़े SMS नोटिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर अपडेट होना जरूरी है.
- अगर आपका पुराना नंबर बंद हो चुका है या नंबर गलत दर्ज है, तो बैंक या CSC केंद्र से सही नंबर अपडेट कराएं.
किसानों से सरकार की अपील है कि वे इन सभी 6 जरूरी कामों को पीएम किसान योजना की अगली यानी 20वीं किस्त जारी होने से पहले पूरी करा लें. इससे किस्त के पैसे खाते में आने की प्रक्रिया में कोई बाधा नहीं आएगी और 2000 रुपये की रकम समय पर उनके बैंक खाते में पहुंच जाएगी. अगर किसी लाभार्थी की कोई भी जानकारी अधूरी रह जाती है, तो उसकी किस्त अटक सकती है या रिजेक्ट हो सकती है.