scorecardresearch

Sonam Raghuwanshi News: ट्विटर पर फिर से क्यों ट्रेंड कर रहा है "सोनम बेवफा है", क्या है पूरा मामला?

Meghalaya Honeymoon Murder Case: मेघालय पुलिस की DGP पद पर तैनात इदाशिषा नोंग्रांग (Idashisha Nongrang) ने हनीमून कांड में बयान देते हुए बताया कि आरोपी पत्नी सोनम ने हायर किए गए हत्यारों से अपराध कराया.

Meghalaya Honeymoon Murder Case: मेघालय पुलिस की DGP पद पर तैनात इदाशिषा नोंग्रांग (Idashisha Nongrang) ने हनीमून कांड में बयान देते हुए बताया कि आरोपी पत्नी सोनम ने हायर किए गए हत्यारों से अपराध कराया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
sonam raghuwanshi

सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि तीन अन्य हमलावरों को रातभर चली छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया. (Image: IE File)

Sonam Raja Raghuwanshi Murder News: ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिर से "सोनम बेवफा है" ट्रेंड कर रहा है. सोनम को लेकर अचानक इतनी चर्चा क्यों हो रही है और इस बात के पीछे क्या नया मामला सामने आया है, आइए जानते हैं. दरअसल, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सोनम रघुवंशी नाम की एक महिला ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. यह जानकारी मेघालय पुलिस ने दी है. मेघालय पुलिस के डीजीपी इदाशिषा नोंग्रांग (Idashisha Nongrang) ने बताया कि मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के पर्यटक राजा रघुवंशी की हत्या में सोनम का नाम सामने आया है. उनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने अपने पति की हत्या के लिए भाड़े के हत्यारे बुलाए थे.

डीजीपी ने बताया कि सोनम ने गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया, जबकि रातभर छापेमारी के बाद तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. राजा (29) और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को मेघालय के सोहरा इलाके के नोंगरियात गांव में एक होमस्टे से निकले थे, लेकिन कुछ ही घंटे बाद वे लापता हो गए थे. राजा का शव दो जून को गांव से 20 किलोमीटर दूर एक खाई में मिला.

Advertisment

Also read : Housefull 5 Collection : अक्षय की हाउसफुल पहले ही वीकेंड में होगी दूसरी बड़ी फिल्म, सलमान की सिकंदर को करेगी पीछे?

उन्होंने आगे बताया कि एक आरोपी को उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया है और दो अन्य आरोपियों को एसआईटी ने इंदौर से गिरफ्तार किया है. सोनम ने नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण किया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों के बयान के अनुसार, सोनम ने रघुवंशी की हत्या के लिए उन्हें भाड़े पर रखा था. अभी भी मध्य प्रदेश में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी है.

राजा मर्डर केस: 7 दिन में 3 गिरफ्तार, महिला ने किया सरेंडर

 मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा (Conrad K. Sangma) ने राज्य और देश को झकझोर देने वाले इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की सराहना की. एक्स पर किए पोस्ट के जरिए उन्होंने कहा कि राजा मर्डर केस में पुलिस ने 7 दिनों में बड़ी सफलता हासिल की है. मध्य प्रदेश के तीन हमलावर गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि महिला आरोपी सोनम ने आत्मसमर्पण कर दिया है. एक और आरोपी की तलाश में ऑपरेशन अब भी जारी है.

इस बीच, इंदौर के पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शहर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मेघालय पुलिस ने इंदौर और इसके आस-पास से तीन लोगों को हिरासत में लिया है. उन्होंने बताया कि रविवार देर रात की इस मुहिम में इंदौर पुलिस ने मेघालय की ईस्ट खासी हिल्स पुलिस की मदद की.

सिंह ने बताया कि राजा रघुवंशी के हत्याकांड का विस्तृत खुलासा मेघालय पुलिस करेगी. ‘पीटीआई-भाषा’ ने शनिवार को बताया था कि मावलखियात में एक पर्यटक गाइड अल्बर्ट पडे ने रघुवंशी और उनकी पत्नी को लापता होने के दिन तीन लोगों के साथ देखा था. अल्बर्ट ने कहा कि उसने 23 मई को सुबह 10 बजे के आसपास नोंगरियात से मावलखियात तक 3,000 से अधिक सीढ़ियां चढ़ते समय तीन लोगों के साथ दंपति को देखा था.

गाइड ने बताया कि उसने दंपति को पहचान लिया क्योंकि उसने पिछले दिन उन्हें नोंगरियात में लोकप्रिय ‘लिविंग रूट्स ब्रिज’ देखने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने विनम्रतापूर्वक मना कर दिया था और एक अन्य गाइड को काम पर रखा. ‘लिविंग रूट्स ब्रिज’ मेघालय में पेड़ों की जड़ों से प्राकृतिक रूप से बना पुल है जो कि पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है.

Also read : 4 रुपये का ये स्टॉक कैसे बन गया लार्जकैप, 5 साल में 1600% रिटर्न, क्‍या आपको सुजलॉन एनर्जी खरीदना चाहिए

गाइड ने यह भी बताया कि दंपति के साथ आए तीनों लोग हिंदी में बात कर रहे थे जो दिखाता है कि वे स्थानीय लोग नहीं थे. दंपति के परिवारों ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की मांग की थी. रघुवंशी का शव ‘वेइसाडोंग फॉल्स’ के पास एक खाई में मिला था. उनकी एक सोने की अंगूठी और चेन गायब थी, जिससे संदेह और बढ़ गया कि उनकी हत्या की गई. एक दिन बाद, पास में ही खून से सना एक चाकू मिला और दो दिन बाद दंपति द्वारा इस्तेमाल किए गए रेनकोट जैसा ही एक रेनकोट सोहरारिम और उस खाई के बीच मावकमा गांव में मिला, जहां रघुवंशी का शव पाया गया था.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मामले की सीबीआई जांच का आदेश देने का अनुरोध किया है. शुक्रवार को सोनम के परिवार ने मेघालय पुलिस की जांच से असंतुष्टि जताते हुए केंद्र से मामले को सीबीआई को सौंपने का आग्रह किया.

Also read : NFO Open : निवेश के लिए खुला बड़ौदा बीएनपी पारिबा हेल्थ एंड वेलनेस फंड, ट्रेंड में है ये थीम, फायदा उठाने का मौका

सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मेरी बेटी का अपहरण कर लिया गया है और वह अब भी अपहरणकर्ताओं के चंगुल में है. मेघालय पुलिस मामले की ठीक से जांच नहीं कर रही है. वे शुरू से ही लापरवाह रहे हैं. मैं उनके लापता होने के दिन से ही सेना की तैनाती की मांग कर रहा हूं. अगर समय रहते ऐसा किया जाता तो वे सुरक्षित मिल जाते.’’

राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी और दोनों 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए थे. वे 22 मई को किराए के स्कूटर पर मावलखियात गांव पहुंचे. उनका स्कूटर 24 मई को शिलांग से सोहरा जाने वाली सड़क के किनारे एक कैफे में लावारिस हालत में मिला, जिसके बाद उनकी तलाश शुरू हुई. एक पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में चार पुलिस उपाधीक्षकों की सहायता से एक विशेष जांच दल (एसआईटी) मामले की जांच कर रहा है.

Madhya Pradesh Uttar Pradesh