/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/14/1uWEbEmL8EVXA0b02Jx9.jpg)
India US Trade Talks: टैरिफ विवाद का हल निकलेगा? राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी ने दिखाई बातचीत की तैयारी. (File Photo : Reuters)
Trump - Modi Ready to Talk Amidst US-India Tariff Dispute : भारत और अमेरिका के बीच जारी टैरिफ विवाद के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना ‘बहुत अच्छा दोस्त’ बताते हुए बातचीत की इच्छा जताई तो पीएम मोदी ने भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है. हालांकि ट्रंप प्रशासन के पिछले कुछ महीनों के चौंकाने वाले बयानों और हर दिन बदलते रवैये को देखते हुए पक्के तौर पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. फिर भी दोनों नेताओं के इन हाल के बयानों से भारत-अमेरिका के बीच व्यापार और टैरिफ विवाद के सुलझने की उम्मीदें बढ़ी हैं.
ट्रंप ने सोशल मीडिया के जरिये की पहल
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल (Truth Social) पर जारी एक पोस्ट में लिखा, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड से जुड़ी अड़चनों को दूर करने के लिए बातचीत जारी है. आने वाले हफ्तों में मैं अपने बहुत अच्छे दोस्त, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने का इंतजार कर रहा हूं. मुझे पूरा भरोसा है कि दोनों महान देशों के बीच बातचीत के सफल होने में कोई रुकावट नहीं आएगी.”
पीएम मोदी का सकारात्मक जवाब
सोशल मीडिया पर ट्रंप का यह बयान सामने आने के कुछ ही देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स देते हुए एक्स (X) पर लिखा, “भारत और अमेरिका करीबी मित्र और स्वाभाविक साझेदार (natural partners) हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी व्यापार वार्ताएं भारत-अमेरिका के बीच पार्टनरशिप की अपार संभावनाओं के दरवाजे खोलने का काम करेंगी. हमारी टीमें इन चर्चाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रही हैं.” मोदी ने आगे लिखा, “मैं भी राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत का इंतजार कर रहा हूं. दोनों देशों की जनता के लिए ज्यादा उज्ज्वल और समृद्धि भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में हम मिलकर काम करेंगे.”
India and the US are close friends and natural partners. I am confident that our trade negotiations will pave the way for unlocking the limitless potential of the India-US partnership. Our teams are working to conclude these discussions at the earliest. I am also looking forward… pic.twitter.com/3K9hlJxWcl
— Narendra Modi (@narendramodi) September 10, 2025
भारत-अमेरिका रिश्तों में फिर लौटेगी गर्माहट?
भारत पर 50% तक टैरिफ लगाने की ट्रंप सरकार की नीति और उनके भारत-विरोधी बयानों के कारण बीते कुछ समय से दोनों देशों के बीच रिश्तों में तनाव बढ़ा है. अमेरिका खास तौर पर भारत के रूस से क्रूड ऑयल खरीदने को निशाना बनाता रहा है, जबकि भारत का साफ कहना है कि इस बारे में कोई भी फैसला हम अपने हितों को ध्यान में रखकर करते हैं और हमारे इस संप्रभु अधिकार में दखल देने का किसी को अधिकार नहीं है. हालांकि अब ट्रंप के बदले रुख और मोदी के पॉजिटिव जवाब से रिश्तों में फिर से सुधार आने की उम्मीदें बढ़ी हैं.
SCO समिट की तस्वीरों का भी असर?
हाल ही में शंघाई कोऑपरेशन काउंसिल (SCO) के चीन में हुई शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी के शामिल होने से अमेरिका परेशान नजर आया. खास तौर पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ पीएम मोदी की गर्मजोशी भरी तस्वीरों से अमेरिका में काफी बेचैनी देखने को मिली. इस संदर्भ में कुछ ही दिनों पहले ट्रंप ने यहां तक कह दिया था कि हमने एक दोस्त के तौर पर भारत को खो दिया है. माना जा सकता है कि अमेरिका के रुख में आए ताजा बदलाव के पीछे भारत-रूस और चीन के सुधरते संबंधों का दबाव भी कहीं न कहीं काम कर रहा है.
भारत का संतुलित रुख
भारत ने अब तक अमेरिका के तमाम हमलों का जवाब काफी संतुलित ढंग से दिया है. जिसमें मुख्य संदेश यही है कि हम किसी और देश के दबाव में अपने हितों के साथ समझौता नहीं करेंगे. लेकिन जहां तक संभव हो अमेरिका के साथ अपने रिश्तों को बिगाड़ना भी नहीं चाहते. भारत के इसी संतुलित रुख की वजह से दोनों देशों की टीमें बातचीत के जरिये आपसी विवाद का हल निकालने की दिशा में काम कर पा रही हैं.
आगे क्या?
ट्रंप और मोदी के हालिया बयानों से दोनों देशों के रिश्तों में सुधार की नई उम्मीदें जगी हैं. अगर व्यापार से जुड़ी बातचीत सफल हुई, तो दोनों देशों के लिए अच्छा होगा. इस मामले में अब नजर इस बात पर होगी कि पीएम मोदी और ट्रंप ने आने वाले हफ्तों में जिस आपसी बातचीत की ओर इशारा किया है, उससे क्या नया रास्ता निकलता है.