/financial-express-hindi/media/media_files/HyZ84Vid5ELf6PgjveGk.jpg)
Paris 2024 Olympics: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ज्यादा वजन के कारण अयोग्य घोषित हो गई हैं. (Photo : Reuters)
Vinesh Phogat disqualified in Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक से एक दिल तोड़ने वाली खबर आई है. शानदार तरीक से फाइनल तक का सफर तय करने वाली भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को तय सीमा से ज्यादा वजन होने की वजह से अयोग्य घोषित करके मुकाबले से बाहर कर दिया गया है. ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान फोगाट को बुधवार की शाम गोल्ड मेडल के लिए अमेरिकी पहलवान सारा हिल्डेब्रांड (Sarah Hildebrandt) से मुकाबला करना था, जिसमें उन्हें जीत की प्रबल दावेदार माना जा रहा था. लेकिन अब विनेश को गोल्ड तो दूर, इस ओलंपिक में कोई भी मेडल नहीं मिल पाएगा. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने एक बयान में इस खबर की पुष्टि करते हुए खुलासा किया कि रात भर टीम के पूरी कोशिश करने के बावजूद फाइनल मुकाबले से पहले फोगाट का वजन "50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक" पाया गया.
ओलंपिक में विनेश के शानदार सफर का दुखद अंत
विनेश फोगाट का फाइनल तक सफर अद्भुत रहा था, जिसमें दुनिया की नंबर वन रैंकिंग वाली जापानी पहलवान युई सुसाकी पर शानदार जीत भी शामिल थी. खास बात ये है कि सुसाकी इस हार से पहले लड़े गए 95 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में एक भी मैच नहीं हारी थीं. इस जीत के बाद से विनेश फोगाट गोल्ड मेडल की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही थी. जापान के अलावा यूक्रेन और क्यूबा की टॉप रैंकिंग वाली महिला पहलवानों के खिलाफ उनकी जीत ने गोल्ड मेडल पर उनकी दावेदारी को और मजबूत किया था. लेकिन बुधवार की सुबह महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल मुकाबले से पहले उन्हें तय सीमा से कुछ ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया.
नाकाफी रहीं वजन घटाने की सारी कोशिशें : सूत्र
इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि फाइनल मुकाबले तक विनेश फोगाट का वजन तय सीमा से लगभग 100 ग्राम अधिक पाया गया. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक मंगलवार की रात को विनेश का वजन 2 किलो अधिक पाया गया था. खबर के अनुसार इसके बाद विनेश रात भर नहीं सोईं और वजन घटाने के लिए जॉगिंग, स्किपिंग और साइकलिंग समेत तमाम उपाय किए. लेकिन ये तमाम कोशिशें कम पड़ गईं. खबर यह भी है कि विनेश को डी-हाइड्रेशन के कारण ओलंपिक गेम्स विलेज के मेडिकल सेंटर में भर्ती भी करना पड़ा था.
क्या कहते हैं ओलंपिक के नियम
ओलंपिक के नियमों के अनुसार पहलवानों को मुकाबले के दोनों दिन कैटेगरी के हिसाब से अपना वजन बनाए रखना होता है. मंगलवार के मुकाबलों से पहले हुए परीक्षण में विनेश का वजन सही पाया गया था. लेकिन बुधवार की सुबह उनका वजन ज्यादा पाया गया. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने वजन कम करने के लिए फोगाट को और समय देने का अनुरोध किया था, जिसे माना नहीं गया. ज्यादा वजन के आधार पर अयोग्य ठहराए जाने के बाद विनेश फोगाट अब 50 किलोग्राम कैटेगरी में किसी भी मेडल के लिए एलिजिबल नहीं रह गई हैं.
अब क्यूबा की पहलवान खेलेंगी फाइनल
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने घोषणा की है कि सेमीफाइनल में फोगाट से हारने वाली क्यूबा की खिलाड़ी युस्नेलिस लोपेज (Yusneylis Lopez) अब फाइनल में हिल्डेब्रांड का मुकाबला करेंगी, जबकि कांस्य पदक के लिए जापान की सुसाकी युई और यूक्रेन की ओक्साना लिवाच के बीच मुकाबला होगा. IOA ने कहा है कि भारतीय दल द्वारा इस बारे में कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी और सारा ध्यान बाकी प्रतियोगिताओं पर लगाया जाएगा.