/financial-express-hindi/media/media_files/Cj1ycnrjdznA4X6fpeIb.jpg)
Quant Mutual Fund की टैक्स सेविंग स्कीम ने लगातार बेहतर रिटर्न दिए हैं. (Image : Pixabay)
Quant Mutual Fund : Monthly SIP of Rs 2800 could have made you Crorepati: करोड़पति बनने का सपना क्या सिर्फ 2800 रुपये के छोटे से निवेश से पूरा हो सकता है? क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund) की एक टैक्स सेविंग स्कीम का पिछला रिकॉर्ड बताता है कि ऐसा बिलकुल हो सकता है. इस 24 साल पुरानी स्कीम का नाम है क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड (Quant ELSS Tax Saver Fund) और इसने लॉन्च से अब तक अपने निवेशकों को लगातार शानदार रिटर्न दिए हैं. अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम में लॉन्च के समय 2800 रुपये की मंथली SIP शुरू की होगी, तो उसकी मौजूदा फंड वैल्यू 1 करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी होगी. अच्छी बात ये है कि टैक्स सेवर फंड होने की वजह से इसमें किए गए निवेश पर टैक्स छूट भी मिलती है.
2800 रुपये की SIP से जमा हुए 1 करोड़
क्वांट म्यूचुअल फंड की इस बेहद पुरानी स्कीम ने 2800 रुपये की छोटी सी रकम के नियमित निवेश को किस तरह 1 करोड़ रुपये के फंड में बदल दिया है, इसका डिटेल आप यहां देख सकते हैं :
स्कीम का नाम : क्वांट ELSS टैक्स सेवर फंड (रेगुलर प्लान)
- मंथली SIP की रकम : 2800 रुपये
- निवेश की अवधि : 24 साल
- 24 साल में निवेश की गई कुल राशि : 8,06,400 रुपये
- निवेश की मौजूदा फंड वैल्यू : 1,00,29,163 रुपये
- 24 साल में SIP निवेश पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 17.62 %
- एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 10,528 करोड़ रुपये
अलग-अलग अवधि में कितना रहा SIP का रिटर्न
क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड (Quant ELSS Tax Saver Fund) के रेगुलर प्लान में एसआईपी के जरिये निवेश करने पर अलग-अलग अवधि में कितना एन्युलाइज्ड रिटर्न मिला है, यह आप यहां देख सकते हैं. इससे साफ है कि इस स्कीम ने अपने निवेशकों को लगातार शानदार पॉजिटिव रिटर्न दिए हैं.
क्वांट ELSS टैक्स सेवर फंड का SIP रिटर्न (रेगुलर प्लान)
SIP पर 20 साल में एन्युलाइज्ड रिटर्न : 17.35 %
SIP पर 15 साल में एन्युलाइज्ड रिटर्न : 21.26 %
SIP पर 10 साल में एन्युलाइज्ड रिटर्न : 25.88 %
SIP पर 5 साल में एन्युलाइज्ड रिटर्न : 35.64 %
Also read : NFO : HDFC म्यूचुअल फंड का नया मल्टीकैप इंडेक्स फंड लॉन्च, क्या है इसकी खासियत
निवेश पर बोनस है टैक्स की बचत
क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड (Quant ELSS Tax Saver Fund) की एक खूबी यह भी टैक्स सेविंग स्कीम होने की वजह से इसमें सालाना 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर सेक्शन 80C के तहत आयकर में छूट मिलती है. इतना ही नहीं, इस स्कीम में किए गए निवेश को 3 साल तक होल्ड करने पर एक वित्त वर्ष के दौरान 1.25 लाख रुपये तक के मुनाफे पर कोई टैक्स नहीं भरना होगा. अगर एक साल का मुनाफा 1.25 लाख रुपये से अधिक होगा, तो 23 जुलाई 2024 को पेश बजट में घोषित नए नियमों के तहत 12.5 फीसदी की दर से लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स (LTCG) टैक्स देना पड़ेगा. फिर भी ऊंचे टैक्स स्लैब में आने वाले निवेशकों के लिए यह फायदे का सौदा है. 3 साल से कम होल्ड करने वालों को इससे हुए मुनाफे पर 20 फीसदी की दर से शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स (STCG) टैक्स देना होगा.
सावधानी से करें निवेश
Quant ELSS Tax Saver Fund एक इक्विटी स्कीम है, जिसके जरिये कम से कम 80 फीसदी निवेश शेयर्स में किया जाता है. जाहिर है कि इसमें किए गए इनवेस्टमेंट के साथ मार्केट रिस्क काफी अधिक रहता है. इसलिए निवेश का फैसला अपने रिस्क प्रोफाइल को ध्यान में रखकर करें. इक्विटी म्यूचुअल फंड में पैसे लगाने का पूरा लाभ तभी मिलता है, जब लंबी अवधि के लिए नियमित निवेश किया जाए. म्यूचुअल फंड के पिछले प्रदर्शन को भविष्य में भी वैसे ही रिटर्न की गारंटी नहीं माना जा सकता.
(डिस्क्लेमर : इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है, निवेश की सलाह देना नहीं. म्यूचुअल फंड्स के रिटर्न पर बाजार के उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है. इसलिए निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह से ही करें.)