scorecardresearch

पीएम मोदी बिहार के भाषण में अचानक अंग्रेजी क्यों बोलने लगे? क्या बड़े एक्शन से पहले दुनिया को किया आगाह

Why PM Modi Switched to English in Bihar Speech: आमतौर पर हिंदी में बोलने वाले पीएम मोदी अगर हिंदी भाषी बिहार के मधुबनी में खड़े होकर बीच भाषण में अचानक अंग्रेजी बोलने लगें, तो यह कोई आम बात नहीं है.

Why PM Modi Switched to English in Bihar Speech: आमतौर पर हिंदी में बोलने वाले पीएम मोदी अगर हिंदी भाषी बिहार के मधुबनी में खड़े होकर बीच भाषण में अचानक अंग्रेजी बोलने लगें, तो यह कोई आम बात नहीं है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
PM Modi English speech, Bihar rally

PM Modi in English : पीएम मोदी ने बिहार के मधुबनी में भाषण देते हुए अचानक जिस तरह अंग्रेजी में दुनिया को संबोधित किया उसके क्या मायने हैं? (Photo : PTI)

Why PM Modi Switched to English in Bihar Speech: पहलगाम के आतंकी हमले पर पहली बार सीधी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ देश नहीं, पूरी दुनिया के लिए गंभीर संदेश दिया है. आमतौर पर हिंदी में बोलने वाले पीएम मोदी अगर हिंदी भाषी बिहार के मधुबनी में खड़े होकर बीच भाषण में अचानक अंग्रेजी में बोलने लगें, तो यह कोई आम बात नहीं है. वह भी एक ऐसे मुद्दे पर, जिसकी गूंज सारी दुनिया में सुनाई देना तय है.

पीएम मोदी ने अपने भाषण के अंग्रेजी वाले हिस्से में सीधे दुनिया को संबोधित करते हुए कहा कि भारत आतंकवादियों और उनके समर्थकों को धरती के अंतिम छोर से भी ढूंढ़ निकालेगा और ऐसी सजा देगा जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी. उनका यह बेहद सख्त अंदाज और भाषा में बदलाव यही इशारा दे रहा है कि भारत इस मामले में किसी बड़े एक्शन की तैयारी में है. मोदी ने अपना यह संदेश अंग्रेजी में शायद इसलिए दिया, ताकि भारत की चेतावनी को सारी दुनिया और भी साफ तौर पर सुन और समझ ले.

Advertisment

Also read : Pahalgam Terror Attack Update: पहलगाम हमले पर पीएम मोदी का कड़ा संदेश, कहा - आतंकियों को ऐसी सजा देंगे जिसकी उन्होंने कल्पना नहीं की होगी

पीएम मोदी ने बीच भाषण में बदली भाषा

प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी हिंदी का ही प्रयोग किया है. ऐसे में उनका बिहार के हिंदी भाषी इलाके मधुबनी में अचानक अंग्रेजी में बोलना सभी को चौंकाने वाला लगा. लेकिन यह बदलाव सोच-समझकर किया गया कदम था. पीएम मोदी ने अपने भाषण के बीच में अंग्रेजी में स्विच करते हुए कहा, “Today from the soil of Bihar I say to the whole world - India will identify, track and punish every terrorist and their backers. We will pursue them to the ends of the earth.” यानी, “आज बिहार की धरती से मैं सारी दुनिया को बताना चाहता हूं कि भारत हर आतंकवादी और उनके समर्थकों की पहचान करके उन्हें ट्रैक करेगा और सजा देगा. हम धरती के अंतिम छोर तक उनका पीछा करेंगे.” 

Also read : Udhampur Encounter : उधमपुर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद, पहलगाम हमले के बाद चल रहा था सर्च ऑपरेशन

भारत की आत्मा पर हमला, अब नहीं होगा बर्दाश्त

पीएम मोदी ने पहलगाम हमले को सिर्फ एक हिंसक घटना नहीं, बल्कि भारत की आत्मा पर हमला बताते हुए अंग्रेजी में यह भी कहा, “India’s spirit will never be broken by terrorism. Terrorism will not go unpunished.” यानी “भारत की इच्छाशक्ति को आतंकवाद कभी हरा नहीं सकता. आतंकवाद को सजा जरूर मिलेगी.”

अंतरराष्ट्रीय समुदाय के नाम संदेश

पीएम मोदी ने इसके बाद भारत का समर्थन कर रहे देशों को संबोधित करते हुए कहा, “Everyone who believes in humanity is with us. I thank people and leaders of countries who have stood with us.” यानी “मानवता में विश्वास रखने वाले सभी लोग हमारे साथ हैं. मैं उन देशों के नेताओं और वहां की जनता को धन्यवाद देता हूं, जो हमारे साथ खड़े हैं.”  इस तरह उन्होंने अपने भाषण से यह भी जता दिया कि भारत इस लड़ाई में अकेला नहीं है, बल्कि इंसानियत में भरोसा रखने वाले तमाम देश हमारे साथ खड़े हैं.

Also read : ‘IKillU’: पहलगाम हमले के बाद गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी, परिवार के लिए मांगी सुरक्षा

आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की आहट

पीएम मोदी ने बिहार की धरती पर खड़े होकर जिस अंदाज में और जिस भाषा में ये बातें कहीं, उससे साफ जाहिर है कि वे सीधे तौर पर दुनिया के नेताओं को संबोधित कर रहे थे. उनकी इन बातों और लहजे में पहलगाम के आतंकवादी हमले के बाद भारत की संभावित कड़ी कार्रवाई की आहट साफ सुनी जा सकती है. मोदी सरकार की छवि पहले से ही आतंकवाद के मोर्चे पर सख्त रुख अपनाने की है. इस बार भी संकेत साफ है कि सरकार आतंकवाद के खिलाफ कोई बड़ा एक्शन लेने की तैयारी कर रही है.

Pahalgam Attack PM Modi Bihar Fight Against Terror Terrorism