/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/27/JVQc3Gz4yIrlE0XlqHkT.jpg)
HDFC Mutual Fund की इस इक्विटी स्कीम ने पिछले 10 साल में अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिए हैं. (Image : Pixabay)
HDFC Mutual Fund Equity Scheme with Super Returns : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) की एक इक्विटी स्कीम ने पिछले 10 साल में अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिए हैं. फिर चाहे वो मंथली SIP हो या वन टाइम इनवेस्टमेंट. 10 साल पहले इस स्कीम के डायरेक्ट प्लान में 10 हजार रुपये की मंथली SIP करने वालों की मौजूदा फंड वैल्यू 42 लाख रुपये से ज्यादा हो चुकी है. वहीं इस स्कीम में वन टाइम इनवेस्टमेंट यानी एकमुश्त निवेश करने वालों को भी 10 साल में 550% से ज्यादा रिटर्न मिला है. आखिर क्या है इस स्कीम का नाम और उसके ऊंचे रिटर्न की वजह क्या है? HDFC म्यूचुअल फंड की जबरदस्त रिटर्न देने वाली यह स्कीम है एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड.इस स्कीम में खास बात क्या है, यह हम आपको आगे बताएंगे.
Also read : Double Return SIP: टॉप 5 ELSS में SIP इनवेस्टमेंट का दम, 5 साल में डबल किए पैसे, ऊपर से हुई टैक्स की बचत
HDFC Small Cap Fund का शानदार रिकॉर्ड
HDFC स्मॉल कैप फंड ने लंबी अवधि में अपने निवेशकों बेंचमार्क की तुलना में काफी बेहतर नतीजे दिए हैं.स्कीम का बेंचमार्क बीएसई 250 स्मॉल कैप टोटल रिटर्न इंडेक्स (BSE 250 SmallCap TRI) है, जिसका 10 साल का औसत सालाना रिटर्न 16.77% रहा है. वहीं, इस दौरान HDFC स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 20.87% और रेगुलर प्लान ने 19.53% की दर से सालाना रिटर्न दिए हैं. एसआईपी के जरिये किए गए निवेश पर तो इस स्कीम का 10 साल का एन्युलाइज्ड और भी बेहतर रहा है.
HDFC स्मॉल कैप फंड : 10 साल रहे बेमिसाल !
- एकमुश्त निवेश पर सालाना रिटर्न : 20.87% (डायरेक्ट प्लान), 19.53% (रेगुलर प्लान)
- SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 23.92% (डायरेक्ट प्लान), 22.7% (रेगुलर प्लान)
- 1 लाख रुपये के निवेश की 10 साल बाद फंड वैल्यू
- डायरेक्ट प्लान : 6,66,808 रुपये (एब्सोल्यूट रिटर्न 566.81%)
- रेगुलर प्लान : 5,96,321 रुपये (एब्सोल्यूट रिटर्न 496.32%)
- 10 हजार रुपये मंथली SIP की 10 साल बाद फंड वैल्यू
- डायरेक्ट प्लान : 42,60,074 रुपये (एब्सोल्यूट रिटर्न 255.01%)
- रेगुलर प्लान : 39,87,487 रुपये (एब्सोल्यूट रिटर्न 232.29%)
HDFC की इस स्कीम में क्या है खास
HDFC स्मॉल कैप फंड एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जिसकी शुरुआत 2 जनवरी 2013 को हुई थी. इस फंड का मौजूदा एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 35,104.42 करोड़ रुपये है. रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को बहुत अधिक (Very High) रिस्क लेवल वाले फंड्स की कैटेगरी में रखा गया है. सेबी के नियमों के मुताबिक किसी भी वक्त इस फंड के कॉर्पस का कम से कम 65% हिस्सा स्मॉल कैप फंड्स में इनवेस्ट रहना जरूरी है.ताजा आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल इस फंड का 93.72% निवेश भारतीय स्टॉक्स में है, जिसमें लार्ज कैप का हिस्सा 3.41%, मिड कैप का हिस्सा 4.37% और स्मॉल कैप स्टॉक्स की हिस्सेदारी 67.52% है.
रिस्क समझने के बाद ही करें फैसला
स्मॉल कैप स्टॉक्स में रिस्क ज्यादा रहता है, लेकिन उनमें हाई रिटर्न देने की क्षमता भी अधिक होती है. इसलिए किसी भी स्मॉल कैप फंड में निवेश करने से पहले अपनी रिस्क लेने की क्षमता को अच्छी तरह परख लेना चाहिए. इसके अलावा आपके पूरे पोर्टफोलियो में स्मॉल कैप फंड्स का हिस्सा 10-15 फीसदी से ज्यादा नहीं रखना चाहिए. अगर आपने फ्लेक्सी कैप या मल्टीकैप फंड में निवेश किया हुआ है, तो उसके जरिये भी आपको स्मॉल कैप स्टॉक्स में एक्सपोजर मिलता है. इसलिए अलग से स्मॉल कैप फंड में पैसे लगाने का फैसला करने से पहले इस बात को भी समझ लें.
(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी देना है किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. म्यूचुअल फंड स्कीम का पिछला प्रदर्शन भविष्य में जारी रहने की कोई गारंटी नहीं होती. निवेश से जुड़े फैसले अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)