scorecardresearch

Multibagger Return: SBI MF की यह स्कीम बनी मल्टीबैगर, 3 साल में ढाई गुना और 5 साल में तीन गुना कर दी निवेशकों की दौलत

SBI PSU Fund ने SIP के जरिये निवेश करने वालों की रकम भी 5 साल में दो गुने से ज्यादा कर दी, जबकि 10 साल में निवेश की गई रकम लगभग तीन गुनी हो गई.

SBI PSU Fund ने SIP के जरिये निवेश करने वालों की रकम भी 5 साल में दो गुने से ज्यादा कर दी, जबकि 10 साल में निवेश की गई रकम लगभग तीन गुनी हो गई.

author-image
Viplav Rahi
New Update
SBI, SBI High Return Scheme, SBI SIP, SBI Mutual Fund, SBI MF, Multibagger Return, SBI MF Multibagger Scheme, Best SBI Mutual Fund, Multibagger SIP Scheme

SBI MF High Return Scheme : एसबीआई पीएसयू फंड ने पिछले 3 और 5 साल में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं. (Image : Pixabay)

SBI Mutual Fund Scheme with Multibagger Returns: एसबीआई म्यूचुअल फंड की स्कीम एसबीआई पीएसयू फंड (SBI PSU Fund) अपने निवेशकों के लिए पिछले 3 और 5 साल में मल्टीबैगर साबित हुई है. इस स्कीम के डायरेक्ट प्लान ने अपने निवेशकों के लंपसम इनवेस्टमेंट को 3 साल में ढाई गुना और 5 साल में तीन गुना से ज्यादा करके दिखाया है. इतना ही नहीं, SBI पीएसयू फंड ने सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये निवेश करने वालों को भी शानदार रिटर्न दिए हैं. इस स्कीम ने SIP के जरिये निवेश करने वालों की रकम 5 साल में दो गुने से ज्यादा और 10 साल में लगभग तीन गुनी कर दी है.

लंपसम निवेश पर मल्टीबैगर रिटर्न

अगर किसी निवेशक ने SBI पीएसयू फंड में 1 लाख रुपये का लंपसम यानी एकमुश्त निवेश किया होगा, तो यह रकम:

Advertisment
  • 3 साल में ढाई गुना से अधिक बढ़कर 2,58,353 रुपये हो गई होगी. इस हिसाब से इस स्कीम का 3 साल का औसत सालाना रिटर्न 37.18% रहा है, जबकि इस फंड कैटेगरी का औसत सालाना रिटर्न 3 साल में 19.86% रहा है.

  • वहीं 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश 5 साल में बढ़कर 3,15,425 रुपये हो गया होगा. इस आधार पर 5 साल का औसत सालाना रिटर्न 25.80% रहा है, जबकि फंड कैटेगरी औसत 22.82% है.

ये आंकड़े बताते हैं कि SBI पीएसयू फंड न सिर्फ निवेशकों को बेहतर रिटर्न दे रहा है, बल्कि इसका प्रदर्शन कैटेगरी के औसत से भी बेहतर है.

Also read : Bajaj Finserv NFO: बजाज फिनसर्व के न्यू फंड ऑफर में सब्सक्रिप्शन शुरू, इस टैक्स सेविंग ELSS में क्या है खास, आपको करना चाहिए निवेश?

SIP इनवेस्टमेंट पर भी शानदार रिटर्न

SBI पीएसयू फंड में मंथली SIP के जरिए निवेश करने वालों को भी अच्छा-खासा मुनाफा हुआ है. अगर किसी ने इस फंड में 3 साल तक हर महीने 10,000 रुपये की मंथली एसआईपी की होगी, तो उसकी फंड वैल्यू 6.34 लाख रुपये से अधिक हो चुकी होगी, जबकि इस दौरान उसका कुल निवेश 3.60 लाख रुपये ही होगा. अगर किसी ने 5 साल पहले 10 हजार की मंथली SIP शुरू की होगी तो उसकी फंड वैल्यू 14.34 लाख रुपये हो गई होगी, जबकि कुल निवेश महज 6 लाख रुपये ही होगा. यानी निवेश की गई रकम 5 साल में दो गुने से ज्यादा हो गई होगी. यही एसआईपी अगर 10 साल पहले शुरू की होगी, तो मौजूदा फंड वैल्यू 34.11 लाख रुपये होगी, जबकि कुल निवेश 12 लाख रुपये ही होगा. यानी 10 साल में निवेश की गई रकम 3 गुने के करीब पहुंच गई होगी. 

Also read : Income Tax : टैक्स विवाद या बकाया आयकर में सरकार से लेनी है राहत? 31 दिसंबर तक जरूर पूरा कर लें ये काम

SIP रिटर्न का कैलकुलेशन 

मंथली SIP : 10,000 रुपये

3 साल में फंड वैल्यू : 6,34,761 रुपये (निवेश 3.60 लाख रुपये, एन्युलाइज्ड रिटर्न 40.46 %)

5 साल में फंड वैल्यू : 14,34,378 रुपये (निवेश 6 लाख रुपये, एन्युलाइज्ड रिटर्न 35.69 %)

10 साल में फंड वैल्यू : 34,11,359 लाख रुपये (निवेश 12 लाख रुपये, एन्युलाइज्ड रिटर्न 35.69 %)

Also read : Investing Smartly: क्या कम कीमत में मिल रहे शेयर वाकई होते हैं 'सस्ते'? स्टॉक्स में निवेश करते समय किन बातों का रखें ध्यान?

SBI पीएसयू फंड का पोर्टफोलियो

SBI पीएसयू फंड के पोर्टफोलियो में सबसे बड़ा हिस्सा इक्विटी का है. 30 नवंबर तक अपडेटड आंकड़ों के मुताबिक इसमें सबसे ज्यादा जगह लार्ज कैप को दी गई है. 

  • इक्विटी होल्डिंग : 93.89%

  • स्टॉक्स की संख्या : 25

  • लार्ज कैप का हिस्सा : 60.95%

  • मिड कैप का हिस्सा : 22.42%

  • स्मॉल कैप का हिस्सा : 3.96%

  • अन्य: 6.56%

SBI पीएसयू फंड के इक्विटी पोर्टफोलियो में शामिल लार्ज कैप स्टॉक्स इसे मजबूती देते हैं, जबकि मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स की वजह से बेहतर रिटर्न मिल पाता है. 

Also read : Double Return SIP: टॉप 5 ELSS में SIP इनवेस्टमेंट का दम, 5 साल में डबल किए पैसे, ऊपर से हुई टैक्स की बचत

SBI पीएसयू फंड क्यों है खास?

SBI PSU फंड ने न केवल पिछले कई सालों के दौरान निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, बल्कि इसके डायरेक्ट प्लान का 0.74% का एक्सपेंस रेशियो भी इस कैटेगरी के कई और फंड्स की तुलना में कम है. इक्विटी फंड होने की वजह से इसमें निवेश करने वालों को वे सभी टैक्स बेनिफिट भी मिल सकते हैं, जो इक्विटी में निवेश करने पर मिलते हैं. इन तमाम कारणों से यह फंड निवेशकों के लिए और अधिक आकर्षक हो जाता है. हालांकि इक्विटी में भारी एक्सपोजर की वजह से इस फंड का रिस्क लेवल बहुत अधिक (Very High) है.

Also read : Best Multi Asset Funds: टॉप 7 मल्टी एसेट फंड्स ने इस साल दिया 31% तक रिटर्न, 5 और 10 साल में कैसा रहा है प्रदर्शन?

क्या आपको निवेश करना चाहिए?

अगर आप ऊंचे रिटर्न के लिए ज्यादा रिस्क लेने को तैयार हैं और लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो SBI PSU फंड आपके लिए सही विकल्प हो सकता है. यह फंड उन निवेशकों के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है, जो SIP के जरिये इक्विटी बाजार में अनुशासित निवेश करके लंबी अवधि में बड़ा कॉर्पस तैयार करना चाहते हैं.

(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी देना है किसी फंड में निवेश की सलाह देना नहीं. इक्विटी म्यूचुअल फंड के पिछले रिटर्न के भविष्य में जारी रहने की कोई गारंटी नहींं होती. निवेश से जुड़े फैसले सेबी अधिकृत इनवेस्टमेंट एडवाइजर की राय लेकर ही करें.)

Sip Mutual Fund SIP Best SBI Mutual Fund Scheme Sbi SBI Mutual Fund Sip Calculator Mutual Fund