scorecardresearch

ASEAN समिट: पीएम मोदी ASEAN समिट में वर्चुअल होंगे, दीपावली के चलते ट्रंप से मुलाकात टली

प्रधानमंत्री मोदी दीपावली के कारण 47वें ASEAN शिखर सम्मेलन में वर्चुअल भाग लेंगे। मलेशियाई पीएम इब्राहिम ने उनके फैसले का सम्मान किया. अमेरिका ने भारत के रूस से तेल आयात घटाने के आश्वासन की सराहना की, जो पीएम मोदी ने ट्रम्प से बातचीत में दिया था.

प्रधानमंत्री मोदी दीपावली के कारण 47वें ASEAN शिखर सम्मेलन में वर्चुअल भाग लेंगे। मलेशियाई पीएम इब्राहिम ने उनके फैसले का सम्मान किया. अमेरिका ने भारत के रूस से तेल आयात घटाने के आश्वासन की सराहना की, जो पीएम मोदी ने ट्रम्प से बातचीत में दिया था.

author-image
Arfa
New Update
PM Narendra Modi

पीएम मोदी ने दीपावली के चलते ASEAN समिट में वर्चुअल भागीदारी चुनी

ASEAN Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 47वें आसियान शिखर सम्मेलन में कुआलालंपुर, मलेशिया में व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं होंगे, जिससे उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होने वाली बैठक भी रद्द हो जाएगी. 22 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने अपने मलेशियाई समकक्ष अनवर इब्राहिम को फोन कर सूचित किया कि वे दीपावली के उत्सव के कारण शिखर सम्मेलन में वर्चुअली भाग लेंगे. यह जानकारी पीएम इब्राहिम ने गुरुवार को फेसबुक पोस्ट के माध्यम से साझा की.

पीएम इब्राहिम ने फेसबुक पर बताया, “हमने इस महीने के अंत में कुआलालंपुर में होने वाले 47वें आसियान शिखर सम्मेलन पर भी चर्चा की. उन्होंने मुझे सूचित किया कि वे दीपावली के उत्सव के कारण इस शिखर सम्मेलन में वर्चुअली ही शामिल होंगे."

Advertisment

मलेशियाई प्रधानमंत्री ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी के फैसले का सम्मान करते हैं और उन्होंने उन्हें तथा भारत के लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं.

Also Read: Bihar Election 2025 : बिहार में महागठबंधन पूरी तरह एकजुट - लालू और तेजस्वी से मिलने के बाद अशोक गहलोत का बड़ा दावा

पीएम मोदी का पीएम इब्राहिम से टेलीफोनिक वार्तालाप

पीएम इब्राहिम ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “कल रात मुझे भारतीय गणराज्य के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन आया, जिसमें हमने मलेशिया–भारत द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक रणनीतिक और व्यापक स्तर तक मजबूत करने के प्रयासों पर चर्चा की."

उन्होंने आगे कहा, “भारत व्यापार और निवेश के क्षेत्रों में मलेशिया के लिए एक महत्वपूर्ण साझेदार बना हुआ है, साथ ही प्रौद्योगिकी, शिक्षा और क्षेत्रीय सुरक्षा में भी हमारे घनिष्ठ सहयोग को जारी रखा गया है.”

उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट को समाप्त करते हुए कहा, “हम मलेशिया–भारत संबंधों को मजबूत करने और एक शांतिपूर्ण एवं समृद्ध क्षेत्र की दिशा में आसियान–भारत सहयोग को और बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे.”

Also Read: Stocks to Watch : आज HUL, Infosys, Bharat Electronics, HCL, Bharti Airtel समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन

भारत–अमेरिका संबंध

भारत और अमेरिका के बीच संबंध व्यापार विवाद के चलते तनावपूर्ण बने हुए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प  (Donald Trump) ने भारतीय निर्यात पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाया, जो आंशिक रूप से रूस से भारत की तेल खरीद का जवाब माना जा रहा है. इस सप्ताह की शुरुआत में ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की, जिन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि भारत रूस से अपने तेल आयात को कम करेगा. हालांकि, भारतीय सरकार ने अभी तक इस आश्वासन को लागू करने की कोई पुष्टि नहीं की है.

Also Read: Gold Outlook : सोने में 2020 के बाद सबसे तेज गिरावट से आगे अब क्या होगा? कीमतों पर किन फैक्टर्स का पड़ रहा असर

बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दोहराया कि प्रधानमंत्री मोदी से आश्वासन मिलने के बाद भारत इस साल के अंत तक रूस से अपने तेल आयात को काफी हद तक कम करने के लिए तैयार है. उन्होंने आगे कहा कि भारत इस वर्ष के अंत तक अपनी खरीद को “लगभग शून्य” तक लाने की योजना बना रहा है.

ट्रम्प ने कहा, “जैसा कि आप जानते हैं, भारत ने मुझे बताया कि वे इसे रोक देंगे.” इसके बाद उन्होंने कहा, “यह एक प्रक्रिया है; आप इसे अचानक नहीं रोक सकते.” उन्होंने आगे कहा, “लेकिन साल के अंत तक, यह लगभग शून्य पर आ जाएगा. यह बहुत बड़ी बात है, यह तेल का लगभग 40 प्रतिशत है.”

Also Read: RBI Gold Reserves : रिजर्व बैंक का सोने का भंडार 880 मीट्रिक टन के पार, 95 अरब डॉलर पर पहुंची वैल्यू, क्या है इसका महत्व

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, “भारत शानदार रहा है. कल मैंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की और उनसे बातचीत बहुत अच्छी रही.”

ट्रम्प के ये बयान उस समय आए जब उन्होंने ओवल ऑफिस से मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत इस साल के अंत तक रूस से अपने तेल आयात को लगभग 40 प्रतिशत तक कम करने की योजना बना रहा है.

Note: This content has been translated using AI. It has also been reviewed by FE Editors for accuracy.

To read this article in English, click here.

Donald Trump PM Modi