scorecardresearch

8th Pay Commission Update: 8वें वेतन आयोग के लिए चेयरमैन समेत 42 अहम पदों पर सेलेक्शन शुरू, जल्द हो सकता है एलान

8th Pay Commission Update: सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन के लिए चेयरमैन समेत 42 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इनका आधिकारिक एलान जल्द किया जा सकता है.

8th Pay Commission Update: सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन के लिए चेयरमैन समेत 42 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इनका आधिकारिक एलान जल्द किया जा सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
8th Pay Commission update, 8th Pay Commission appointments

8th Pay Commission: सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन की तैयारियां तेज कर दी हैं. (PTI Photo)

8th Pay Commission Update: सरकार ने 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन की तैयारियां तेज कर दी हैं. वित्त मंत्रालय के खर्च विभाग (Department of Expenditure) ने 42 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसमें चेयरमैन और दो अन्य सदस्यों की नियुक्ति भी शामिल है. एक अधिकारी ने बताया कि चेयरमैन समेत टॉप पदों के नाम लगभग तय हो गए हैं और इनकी आधिकारिक घोषणा जल्द ही हो सकती है.

42 पदों पर भर्ती और चेयरमैन की नियुक्ति की तैयारी

खर्च विभाग ने 21 अप्रैल को दो अलग-अलग सर्कुलर जारी कर 8वें वेतन आयोग के लिए 40 अधिकारियों की नियुक्ति का आदेश दिया है. इनमें से ज्यादातर पदों पर विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति (deputation) के आधार पर लाया जाएगा. इसके अलावा, चेयरमैन और दो अन्य महत्वपूर्ण सदस्यों का चयन अलग से किया जाएगा. जिन अधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा, उनमें दो निदेशक/उप सचिव, तीन अवर सचिव और 37 अन्य कर्मचारी शामिल होंगे. इन सभी को टर्म्स ऑफ रेफरेंस (ToR) फाइनल होने के बाद जरूरी तैयारी करने का काम सौंपा जाएगा.

Advertisment

Also read : Best Airport Lounge Debit Card: डेबिट कार्ड से उठाइए फ्री एयरपोर्ट लाउंज का मजा, जानिए कौन-सा कार्ड है आपके लिए बेस्ट

पिछली बार से कम सदस्यों वाला होगा 8वां वेतन आयोग

अगर पिछली संरचना देखें तो 7वें वेतन आयोग में कुल 45 सदस्य थे, जिसमें चेयरमैन, 18 सचिवालय कर्मचारी, 16 सलाहकार और 7 अन्य स्टाफ शामिल थे. 7वें वेतन आयोग की अध्यक्षता जस्टिस अशोक कुमार माथुर ने की थी.

6वें वेतन आयोग में भी चार सदस्य थे, लेकिन सचिवालय में केवल 17 लोग काम कर रहे थे. 5वें वेतन आयोग में तो केवल तीन सदस्य थे. शुरुआती दौर में पहले वेतन आयोग में नौ, दूसरे में छह और तीसरे व चौथे वेतन आयोग में पांच-पांच सदस्य थे.

Also read : 5 साल में करीब 5 गुना हो गए पैसे, SBI म्यूचुअल फंड की इस स्कीम ने कैसे किया ये कमाल

कर्मचारियों की ओर से तैयारी भी तेज

इसी बीच नेशनल काउंसिल (JCM) की स्टाफ साइड ने भी 8वें वेतन आयोग को सौंपे जाने वाले मेमोरेंडम (स्मरण पत्र) की तैयारी शुरू कर दी है. 22 अप्रैल को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया. इस बैठक में न्यूनतम वेतन, वेतनमान, फिटमेंट फैक्टर, भत्ते, पदोन्नति नीति और पेंशन लाभ जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.

एक ड्राफ्टिंग कमेटी बनाई गई है जो सभी बड़े कर्मचारी संगठनों के सुझाव लेकर मेमोरेंडम तैयार करेगी. ये संगठन 30 अप्रैल 2025 तक अपने प्रतिनिधियों के नाम भेजेंगे. अंतिम मेमोरेंडम सभी संगठनों के सुझावों के आधार पर 20 मई 2025 तक तैयार किया जाएगा.

Also read : SBI लाइफ इंश्योरेंस के स्टॉक में मिल सकता है 24% तक रिटर्न, नुवामा और मोतीलाल ओसवाल ने दी ‘Buy’ रेटिंग

जल्द हो सकती है आधिकारिक घोषणा

हालांकि अभी तक सरकार ने 8वें वेतन आयोग की औपचारिक घोषणा या उसके टर्म्स ऑफ रेफरेंस जारी नहीं किए हैं. लेकिन लगातार जारी हो रहे सर्कुलर और आंतरिक बैठकों से संकेत मिल रहे हैं कि काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में आयोग काम करना शुरू कर देगा. एक बार 8वां वेतन आयोग सक्रिय हो गया तो यह करीब 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 57 लाख पेंशनरों के वेतन ढांचे और सेवा शर्तों में बदलाव की दिशा तय करेगा.

8th Pay Commission Finance Ministry