scorecardresearch

Aadhaar update : आधार हो सकता है डी-एक्टिवेट, अगर वक्त पर पूरा नहीं किया ये जरूरी काम

Aadhaar update: अनिवार्य बायोमैट्रिक अपडेट या मैंडेटरी बायोमैट्रिक अपडेट (MBU) का काम समय पर पूरा नहीं हो, तो आधार कार्ड डी-एक्टिवेट भी किया जा सकता है.

Aadhaar update: अनिवार्य बायोमैट्रिक अपडेट या मैंडेटरी बायोमैट्रिक अपडेट (MBU) का काम समय पर पूरा नहीं हो, तो आधार कार्ड डी-एक्टिवेट भी किया जा सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Aadhaar biometric update, Aadhaar deactivation reason, Aadhaar for children

Aadhaar का बायोमैट्रिक अपडेट समय पर पूरा करना जरूरी है. (AI Generated Image)

Aadhaar biometric update : आधार कार्ड आज के समय में हर सरकारी और निजी काम के लिए ज़रूरी हो गया है. लेकिन अगर आपके बच्चे की उम्र 7 साल हो गई है और अब तक आपने उसका बायोमेट्रिक अपडेट नहीं कराया है, तो यह काम जल्द से जल्द पूरा कर लीजिए. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने साफ कर दिया है कि इस जरूरी प्रक्रिया को नजरअंदाज करने पर बच्चे का आधार कार्ड डी-एक्टिवेट भी किया जा सकता है.

क्या होता है मैंडेटरी बायोमेट्रिक अपडेट

जब बच्चे की उम्र पांच साल होती है, तब आधार में उसका पहला बायोमेट्रिक अपडेट अनिवार्य होता है. इससे पहले, यानी पांच साल से कम उम्र के बच्चों का आधार केवल डेमोग्राफिक डिटेल्स पर आधारित होता है, क्योंकि इस उम्र तक उनके फिंगरप्रिंट और आईरिस पूरी तरह विकसित नहीं होते. लेकिन पांच साल के बाद फिंगरप्रिंट, आंखों की स्कैन और फोटो की जानकारी अनिवार्य हो जाती है. इसे ही अनिवार्य बायोमैट्रिक अपडेट (Mandatory Biometric Update - MBU) कहा जाता है.

Advertisment

Also read : Income Tax Bill 2025: इनकम टैक्स अफसर अब भी देख सकते हैं आपका व्हाट्सएप, ईमेल, विवादित प्रावधान बदलने की सिफारिश नहीं

कहां और कैसे कराएं बायोमेट्रिक अपडेट

बच्चे का बायोमेट्रिक अपडेट किसी भी नजदीकी आधार सेवा केंद्र या नामित आधार सेंटर पर जाकर कराया जा सकता है. माता-पिता को बच्चे को साथ लेकर जाना होता है और वहां फिंगरप्रिंट, आई स्कैन और फोटो लिया जाता है.

7 साल के बाद भी अपडेट नहीं कराया तो क्या होगा

अगर आपने अपने बच्चे के आधार से जुड़ा अनिवार्य बायोमैट्रिक अपडेट (MBU) 7 साल की उम्र के बाद भी नहीं कराया है, तो UIDAI के नियमों के अनुसार उसके आधार नंबर को डी-एक्टिवेट किया जा सकता है. यानी वह आधार भविष्य में किसी भी सरकारी सुविधा के लिए मान्य नहीं रहेगा.

Also read : ITR Refund Fraud: इनकम टैक्स रिफंड के लिए आपको मिला ईमेल कहीं फर्जी तो नहीं? धोखाधड़ी से बचने के लिए ऐसे करें पहचान

फीस कितनी लगती है

अगर अनिवार्य बायोमैट्रिक अपडेट (MBU) बच्चे की उम्र 5 से 7 साल के बीच कराया जाता है तो यह पूरी तरह मुफ्त है. लेकिन 7 साल के बाद यह अपडेट कराने पर 100 रुपये की निर्धारित फीस देनी होगी.

Also read : High Return : 5 साल में पैसों को डबल, ट्रिपल करने वाले 7 फंड, हाइब्रिड कैटेगरी की स्कीम्स ने इक्विटी को दी कड़ी टक्कर

बायोमेट्रिक अपडेट क्यों जरूरी है

बच्चे के आधार में सही और अपडेटेड बायोमेट्रिक जानकारी होने से स्कूल एडमिशन, छात्रवृत्ति पाने, सरकारी योजनाओं में DBT का लाभ लेने और एग्जाम रजिस्ट्रेशन जैसी तमाम जरूरी सेवाओं में आसानी होती है. इसलिए UIDAI ने सभी माता-पिता से अपील की है कि बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट समय पर जरूर कराएं.

Aadhaar Card Aadhaar