scorecardresearch

Aadhaar WhatsApp Download : आधार कार्ड अब व्हाट्सएप से करें डाउनलोड, ये है सबसे आसान तरीका

Aadhaar MyGov Helpdesk WhatsApp : कई बार आप अपना आधार कार्ड साथ लाना भूल जाते हैं और इमरजेंसी में इसकी जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में इस डॉक्यूमेंट को आप WhatsApp से कुछ ही सेकंड में डाउनलोड कर सकते हैं.

Aadhaar MyGov Helpdesk WhatsApp : कई बार आप अपना आधार कार्ड साथ लाना भूल जाते हैं और इमरजेंसी में इसकी जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में इस डॉक्यूमेंट को आप WhatsApp से कुछ ही सेकंड में डाउनलोड कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Aadhaar card WhatsApp download, Download Aadhaar via WhatsApp, Aadhaar MyGov Helpdesk WhatsApp, How to download Aadhaar on WhatsApp, Aadhaar PDF WhatsApp service, DigiLocker Aadhaar WhatsApp, Aadhaar card online download WhatsApp, Aadhaar WhatsApp chatbot, Aadhaar services WhatsApp number, Easy way to download Aadhaar

WhatsApp से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको डिजिलॉकर पर अकाउंट बनाना होगा. (AI Image)

How to download Aadhaar on WhatsApp : अब आप व्‍हाट्सऐप के जरिए आधार पोर्टल की जानकारी ले सकते हैं और अपना आधार कार्ड (Aadhaar Card) डाउनलोड कर सकते हैं. कई बार आप अपना आधार कार्ड साथ लाना भूल जाते हैं और इमरजेंसी में इसकी जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में इस डॉक्यूमेंट को आप WhatsApp से कुछ ही सेकंड में डाउनलोड कर सकते हैं.

इसका तरीका भी बहुत आसान है. आधार पोर्टल की इन्‍फॉर्मेशन के लिए आपको माय गॉव हेल्‍पडेस्‍क (MyGov Helpdesk) पर जाना होगा और उस पर दिया गया खास व्‍हाट्सऐप नंबर अपने मोबाइल में सेव करना होगा. वहीं चैट बॉक्‍स के विकल्‍पों में DigiLocker Services चुनना होगा.  

Advertisment

HDFC Mutual Fund की हर स्कीम ने किया कमाल, 5 साल में कम से कम डबल रिटर्न और मैक्सिमम 4 गुना

आधार कार्ड डाउनलोड करने का स्‍टेप बाय स्‍टेप प्रॉसेस 

सबसे पहले अपने फोन में “MyGov Helpdesk” नाम से +91-9013151515 नंबर को सेव करें.

फिर व्हाट्सऐप खोलें और इस सेव किए गए नंबर पर नया चैट शुरू करें.

चैट में “Hi” या “Namaste” लिखकर भेजें. इससे चैटबॉट एक्टिव हो जाएगा.

चैटबॉट में दिए गए विकल्पों में से “DigiLocker Services” चुनें.

अगर आपका डिजीलॉकर अकाउंट नहीं है, तो चैटबॉट आपको आधार से नया अकाउंट बनाने की प्रक्रिया बताएगा.

चैट में अपना 12 अंकों का आधार नंबर टाइप करें.

आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, इसे चैट बॉक्‍स में डालें.

चैटबॉट आपके डिजीलॉकर डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट दिखाएगा. उसमें से आधार कार्ड का नंबर टाइप करें और भेज दें. कुछ ही सेकंड में आपका आधार कार्ड PDF फॉर्मेट में चैट पर आ जाएगा.

HDFC Mid Cap Fund बना 15 साल में हाइएस्ट रिटर्न वाला मिड कैप फंड, 1 लाख लगाते तो आज कितनी होती वैल्यू

डिजिलॉकर पर होना चाहिए अकाउंट

WhatsApp से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको डिजिलॉकर पर अकाउंट बनाना होगा. इसके बिना आप WhatsApp के जरिए अपने डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड नहीं कर पाएंगे. बता दें कि आप व्हाट्सऐप के जरिए भी डिजिलॉकर को एक्सेस कर सकते हैं. इसके बाद आपको आधार कार्ड के लिए UIDAI की वेबसाइट या ऐप यूज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

ITR refund rules India : सिर्फ आईटीआर भरने से नहीं मिलेगा रिफंड का पैसा, क्‍या आप जानते हैं नियम

क्‍या है फायदा

इस चैटबॉट का एक फायदा यह भी है कि अगर आपके फोन में डिजिलॉकर या एम-आधार ऐप नहीं है, तब भी इससे बात कर आप अपने आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यह तरीका आपको मुश्किल स्थिति में पड़ने से रोक सकता है. 

Whatsapp Aadhaar Card