/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/10/hdfc-mutual-funds-5-years-return-2025-09-10-11-58-07.jpg)
HDFC MF : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की 8 इक्विटी ऐसी हैं, जिन्होंने 5 साल में 26 से 34% सालाना रिटर्न दिया है. (AI Image)
HDFC MF schemes performance : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की हर इक्विटी स्कीम का 5 साल की अवधि में दबदबा दिखा है. फंड हाउस की 16 इक्विटी स्कीम ने 5 साल की अवधि पूरी कर ली है. इनमें से 12 ने 20 फीसदी सालाना या इससे अधिक रिटर्न दिया है. बची 4 स्कीम में भी मिनिमम करीब 18 फीसदी सालाना रिटर्न मिला है. इस रिटर्न पर देखें तो जिन्होंने एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की किसी स्कीम में 5 साल के लिए पैसा लगाया उसे मिनिमम 2 गुना और अधिकतम 4 गुना से अधिक रिटर्न मिल गया है.
16 इक्विटी फंड के पूरे हुए 5 साल
वैल्यू रिसर्च पर दिए गए आंकड़ों के अनुसार एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) की कुल 58 इक्विटी स्कीम में 16 ने अपनी 5 साल की अवधि पूरी कर ली है. इनमें से 75 फीसदी का रिटर्न 5 साल में 20 फीसदी सालाना से ज्यादा रहा. इनमें शामिल स्कीम का अधिकतम रिटर्न 34.36 फीसदी सालाना रहा. जिस इक्विटी फंड ने 5 साल में सबसे कम ग्रोथ दिखाई, उसका रिटर्न भी 17.50 फीसदी सालाना के करीब रहा.
5 साल में 25% सीएजीआर से ज्यादा वाले फंड
HDFC Infrastructure Fund : 34.36%
HDFC Small Cap Fund : 32.37%
HDFC Mid Cap Fund : 30.43%
HDFC Focused Fund : 29.97%
HDFC Flexi Cap Fund : 29.40%
HDFC Large and Mid Cap Fund : 26.83%
HDFC ELSS Tax Saver Fund : 26.09%
HDFC Retirement Savings Equity Fund : 26.01%
एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की 8 इक्विटी ऐसी हैं, जिन्होंने 5 साल में 26 से 34 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. यानी इनमें निवेशकों का पैसा 3 से 4.5 गुना बढ़ गया. एचडीएफसी इंफ्रास्ट्रक्चर फंड का 5 साल में एनुअलाइज्ड रिटर्न 34.36 फीसदी रहा है. इस लिहाज से इस फंड ने 1 लाख रुपये के लम्प सम निवेश को 5 साल में 4.38 लाख बना दिया. वहीं एचडीएफसी रिटायरमेंट सेविंग्स इक्विटी फंड ने 26 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. यानी इस फंड ने 1 लाख रुपये को 5 साल में 3.183.18 लाख रुपये बना दिया.
ITR refund rules India : सिर्फ आईटीआर भरने से नहीं मिलेगा रिफंड का पैसा, क्या आप जानते हैं नियम
दूसरी स्कीम का रिटर्न
HDFC Housing Opportunities Fund : 24.83%
HDFC Value Fund : 23.87%
HDFC Large Cap Fund : 22.10%
HDFC NIFTY Bank ETF : 20.09%
HDFC NIFTY 50 ETF : 18.47%
HDFC NIFTY 50 Index Fund : 18.23%
HDFC BSE Sensex ETF : 17.58%
HDFC BSE Sensex Index Fund : 17.50%
ITR 2025 Refund Delay : रिफंड नहीं आ रहा? पैसा अटकने की हो सकती हैं कई वजह, तुरंत करें ये काम
एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की 8 इक्विटी ऐसी हैं, जिन्होंने 5 साल में 17.50 से 24.83 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. यानी इनमें निवेशकों का पैसा 2 से 3 गुना बढ़ गया. एचडीएफसी हाउसिंग अपॉर्च्यूनिटीज फंड ने 5 साल में 24.83 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस फंड में 1 लाख का निवेश 5 साल में 3 लाख हो गया. वहीं सबसे कम रिटर्न एचडीएफसी बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स फंड में 17.50 फीसदी सालाना रहा. इस फंड में 1 लाख का निवेश 2.24 लाख रुपये बन गया.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. किसी फंड का पुराना प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा, इस बात की कोई गारंटी नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइज से सलाह-मशविरा करने के बाद ही करें)