/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/08/mutual-fund-investment-and-return-2025-09-08-12-46-01.jpg)
HDFC AMC Wealth Creator : एचडीएफसी मिडकैप फंड ने 15 साल में एक मुश्त निवेश की वैल्यू को 12 गुना कर दिया है. (AI Image)
Best Mid Cap Mutual Fund : म्यूचुअल फंड में निवेश की बात आती है तो विशेषज्ञ लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह देते हैं. निवेश जितना लंबा होगा, उतना ज्यादा कंपाउंडिंग का फायदा मिलेगा. अगर हम लंबी अवधि के लक्ष्य के लिए 15 साल का मानक चुनें तो इतने लंबे समय में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली इक्विटी स्कीम के बारे में भी जानना चाहेंगे. मिडकैप कैटेगरी की बात करें तो एचडीएफसी मिडकैप फंड (HDFC Mid Cap Fund) ने 15 साल में हाइएस्ट रिटर्न दिया है. 15 साल में इस फंड ने एक मुश्त निवेश की वैल्यू को 12 गुना कर दिया है.
एचडीएफसी मिडकैप फंड का 15 साल में लम्प सम रिटर्न 18.14 फीसदी सालाना रहा है. वहीं 15 साल में इस फंड ने एसआईपी करने वालों को 19.59 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. फंड में मंथली 10,000 रुपये एसआईपी करने वाले भी 15 साल में करोड़पति बन गए. इस फंड का रेगुलर प्लान 25 जून 2007 में शुरू हुआ था. लॉन्च के बाद से ही यह फंड अपनी कैटेगरी (Midcap Funds) के टॉपर्स में बना हुआ है.
फंड के बारे में डिटेल
लॉन्च डेट : 25 जून, 2007
कुल AUM (31 अगस्त 2025 तक ) : 83,104.83 करोड़ रुपये
एक्सपेंस रेश्यो (31 अगस्त 2025 तक ) : 1.38%
NAV (5 सितंबर, 2025 तक) : 192.02 रुपये
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
स्टैंडर्ड डेविएशन : 13.795%
बीटा : 0.853
शार्प रेश्यो: 1.458
लार्जकैप स्टॉक में निवेश : 7.4%
मिड कैप स्टॉक में निवेश : 65.0%
स्मॉल कैप स्टॉक में निवेश : 20.4%
ITR Filing 2025 : आईटीआर की बढ़ेगी डेडलाइन! सिर्फ 8 दिनों में 3.2 करोड़ को फाइल करना है रिटर्न
15 साल में वन टाइम इन्वेस्टमेंट की वैल्यू
15 साल में लम्प सम पर रिटर्न : 18.14% सालाना
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
15 साल बाद निवेश की वैल्यू : 12,18,862 रुपये (12.19 लाख)
एचडीएफसी मिडकैप फंड ने 15 साल में अपनी कैटेगरी में हाइएस्ट रिटर्न दिया है. फंड के 15 साल का रिटर्न 18.14 फीसदी सालाना है. यानी इस फंड में 15 साल पहले किया गया 1 लाख रुपये का निवेश अब 12 लाख रुपये से अधिक हो गया है.
लॉन्च के बाद से वन टाइम इन्वेस्टमेंट की वैल्यू
फंड का लॉन्च डेट : 15 जून, 2007
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 17.78% सालाना
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
15 साल बाद निवेश की वैल्यू : 19,38,720 रुपये (19.38 लाख)
15 साल में SIP निवेश की वैल्यू
फंड में 15 साल का SIP रिटर्न : 19.59% सालाना
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
15 साल में कुल SIP अमाउंट : 19,00,000 रुपये
15 साल में SIP की वैल्यू : 1,06,72,345 रुपये
18 साल में SIP निवेश की वैल्यू
फंड में 18 साल का SIP रिटर्न : 19.56% सालाना
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
15 साल में कुल SIP अमाउंट : 22,60,000 रुपये
15 साल में SIP की वैल्यू : 1,86,79,377 रुपये
Tax Refund : 2 से 4 घंटे में आ रहा है रिफंड, आपका क्यों हो रहा लेट, क्या करें
स्टॉक : टॉप 10 होल्डिंग्स
Max Financial Services : 4.59%
Balkrishna Industries : 3.84%
Coforge Limited : 3.17%
The Federal Bank : 3.09%
Glenmark Pharmaceuticals : 3.07%
Ipca Laboratories : 3.07%
Au Small Finance Bank : 3.05%
Hindustan Petroleum : 2.77%
Indian Bank : 2.73%
Fortis Healthcare : 2.65%
सेक्टर : टॉप 10 होल्डिंग्स
Financial Services : 24.1%
Healthcare : 12.0%
Automobile : 10.4%
Information Technology : 8.1%
Capital Goods : 7.4%
Consumer Services : 5.3%
FMCG : 5.1%
Oil & Gas :4.0%
Consumer Durables : 3.5%
Telecommunication : 2.6%
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. किसी फंड का पुराना प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा, इस बात की कोई गारंटी नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइज से सलाह-मशविरा करने के बाद ही करें)