/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-20 at 5.16.35 PM (1).png )
/financial-express-hindi/media/media_files/vtqduLRyRujyPyoPbGLG.jpg)
Aditya Birla Sun Life NFO: आदित्य बिड़ला सन लाइफ ने एक नया क्वांट फंड लॉन्च किया है. (Image : Financial Express)
Aditya Birla Sun Life Quant Fund NFO : देश की प्रमुख म्यूचुअल फंड कंपनियों में शामिल आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी (ABSLAMC) देश के आम निवेशकों के लिए एक नया फंड ऑफर (NFO) लेकर आई है. आदित्य बिड़ला सन लाइफ क्वांट फंड के नाम से पेश यह इक्विटी फंड एक थीम आधारित म्यूचुअल स्कीम (Theme Based Mutual Funds Scheme) है. कंपनी ने बताया है कि इस स्कीम के तहत जुटाए गए फंड को शेयर बाजार में एक बेहतरीन क्वांटेटिव मॉडल के आधार पर निवेश किया जाएगा. यह मॉडल आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी ने खास तौर पर डेवलप किया है. कंपनी के मुताबिक नई स्कीम के पोर्टफोलियो की मॉनिटरिंग मैनेजर और मशीन, दोनों करेंगे, जिससे फंड का रिस्क मैनेजमेंट काफी बेहतर रहेगा.
पावर्ड बाई टेक, गाइडेड बाई विस्डम
आदित्य बिड़ला सन लाइफ ने अपने इस नए फंड की निवेश रणनीति को पावर्ड बाई टेक, गाइडेड बाई विस्डम (Powered By Tech Guided By Wisdom) की पंच लाइन के साथ पेश किया है. कंपनी का कहना है कि इस नए फंड की इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी ऐसी होगी, जिससे निवेश के फैसले करते समय इंसानी दिमाग और अनुभव के साथ ही साथ मशीनों की मदद से तैयार आंकड़ों के विश्लेषण का दोहरा लाभ भी मिलेगा. इस निवेश रणनीति के लिए आदित्य बिड़ला सन लाइफ ने अपना एक खास क्वांटिटेटिव या क्वांट मॉडल विकसित किया है.
लालच या डर से प्रभावित नहीं होंगे निवेश के फैसले
कंपनी के मुताबिक इस तरह की क्वांट इनवेस्टिंग (Quant investing) की सबसे बड़ी खूबी यह है कि निवेश के फैसले इंसान के मन में आने वाले लालच या डर से प्रभावित नहीं होते. क्वांटिटेटिव मॉडल पर आधारित होने के कारण इनवेस्टमेंट के इस एप्रोच को इमोशन-फ्री यानी भावनाओं से प्रभावित नहीं होने वाला तरीका माना जाता है. इससे न सिर्फ निवेश के फैसले ज्यादा फ्लेक्सिबल और दोहराने लायक होते हैं, बल्कि एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पहले से तय होने के कारण इनवेस्टमेंट में डिसिप्लिन यानी अनुशासन भी बना रहता है. निवेश के सभी फैसले नियमों के दायरे में होने की वजह से ट्रांसपेरेंसी भी बढ़ती है. आदित्य बिड़ला सन लाइफ क्वांट फंड का सब्सक्रिप्शन आज यानी सोमवार 10 जून से खुल रहा है और 24 जून तक खुला रहेगा.
ऐसे तैयार होगा इस फंड का पोर्टफोलियो
आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी के को-सीआईओ (Co-CIO) और इक्विटी हेड हरीश कृष्णन ने इस नई स्कीम के लिए स्टॉक्स के सेलेक्शन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी देते हुए कहा, “यह हमारे फंड हाउस की तरफ से अपने ढंग की पहली स्कीम है. इस स्कीम के लिए स्टॉक्स का चुनाव करने के लिए सबसे पहले लार्ज और मिडकैप कैटेगरी में आने वाले शेयरों पर फोकस किया जाएगा. इसके बाद उनके फंडामेंटल ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर स्टॉक्स की क्वॉलिटी का मूल्यांकन होगा. और फिर हम उनके पिछले 6 महीनों के तुलनात्मक रिटर्न पर गौर करेंगे. इसके बाद अलग-अलग एनालिस्ट द्वारा उन्हें दिए दिए कंपोजिट स्कोर को देखा जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया के बाद हम 40-50 शेयरों का एक पोर्टफोलियो तैयार करेंगे, जिसमें पहले तो सभी स्टॉक्स का वेटेज बराबर होगा, लेकिन फिर कम वोलेटिलिटी वाले स्टॉक्स को ज्यादा वेटेज देते हुए उनमें फेरबदल किया जाएगा.”
इंसानी विशेषज्ञता, क्वांटिटेटिव मॉडल की साझा ताकत
नए फंड लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ ए. बालासुब्रमण्यम ने कहा, "हमारा मानना है कि आज के जटिल बाजारों में क्वांटिटेटिव इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी के कई अहम फायदे हैं, जिनमें बेहतर ट्रांसपेरेंसी, इमोशन से मुक्त फैसले और मजबूत रिस्क मैनेजमेंट शामिल हैं. इस क्वांट फंड का मकसद इंसानी विशेषज्ञता और क्वांटिटेटिव मॉडल्स की साझा ताकत का इस्तेमाल करके निवेशकों को एक अलग तरह का इनवेस्टमेंट सॉल्यूशन मुहैया कराना है. आदित्य बिड़ला सन लाइफ क्वांट फंड निवेशकों को यह सभी फायदे देने के मकसद से लॉन्च किया गया है."