/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/20/MQTbYieIc5HRoxaVBBl4.jpg)
Aditya Infotech IPO : पैन-इंडिया नेटवर्क से कंपनी को बड़े स्तर पर काम करने और अलग-अलग तरह के ग्राहक जोड़ने में मदद मिल रही है. (Image: Shutterstock)
Aditya Infotech IPO, IPO Market : आज 29 जुलाई को आदित्य इंफोटेक का आईपीओ आज पहले ही दिन कुछ घंटों में 100 फीसदी सब्सक्राइब हो गया है. इसे 31 जुलाई तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 1,300 करोड़ रुपये है, जिसमें 500 करोड़ का फ्रेश इश्यू है और 1,18,51,851 इक्विटी शेयरों का ओएफएस है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 640 से 675 रुपये प्रति शेयर तय किया है. शेयर अलॉटमेंट 1 अगस्त को होगा, वहीं कंपनी के स्टॉक बीएसई और एनएसई पर 5 अगस्त को लिस्ट होंगे. आईपीओ को लेकर ब्रोकरेज बुलिश हैं.
GMP : 34% पहुंचा
आदित्य इंफोटेक के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. आईपीओ के पहले दिन कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 227 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. यह अपर प्राइस बैंड 675 रुपये के लिहाज से 34 फीसदी का प्रीमियम है. यह ट्रेंड रहा तो लिस्टिंग पर निवेशकों को 30 से 35 फीसदी के बीच रिटर्न मिल सकता है. आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 10%, QIB के लिए 75% और NII के लिए 15% कोटा रिजर्व है. लॉट साइज 22 शेयरों का है.
आनंद राठी स्टॉक ब्रोकर्स : लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब
ब्रोकरेज का कहना है कि आदित्य इंफोटेक भारत की सबसे बड़ी वीडियो सुरक्षा और सर्विलांस प्रोडक्ट्स देने वाली कंपनी (कमाई के हिसाब से) है. वित्त वर्ष 2025 में इसका मार्केट शेयर 20.8% है. इनकी 'CP PLUS' और 'Dahua' ब्रांड्स भारत की टॉप CCTV और सुरक्षा प्रोडक्ट कंपनियों में गिनी जाती हैं. यह कंपनी स्मार्ट IoT कैमरा से लेकर थर्मल और विस्फोट-रोधी सिस्टम तक कई तरह के सुरक्षा समाधान देती है.
कंपनी अब भारत में बदलते साइबर सुरक्षा नियमों का फायदा उठाकर अपनी मार्केट लीडरशिप को और मजबूत करना चाहती है. इसके साथ ही, यह नए प्रोडक्ट्स ला रही है और मौजूदा प्रोडक्ट्स को अगली पीढ़ी की तकनीक से अपडेट कर रही है. कंपनी का बाजार में मजबूत दबदबा है और इसे बहुत कम प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है.
एसबीआई सिक्योरिटीज : Avoid
SBI सिक्योरिटीज का कहना है कि आदित्य इंफोटेक भारत में वीडियो सर्विलांस और निगरानी प्रोडक्ट्स, सेवाओं और समाधानों के बाजार में एक अग्रणी कंपनी है. अप्रैल 2025 से केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए क्वालिटी नियमों से घरेलू मैन्युफैक्चरर्स, जैसे कि आदित्य इंफोटेक, को फायदा मिल सकता है. कंपनी प्लास्टिक और मेटल हाउसिंग जैसे कंपोनेंट्स का खुद निर्माण करने की योजना बना रही है, जिससे मुनाफा बढ़ सकता है.
IPO से मिलने वाले पैसों में से 375 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने में इस्तेमाल होंगे, जिससे FY26 में ब्याज लागत में काफी कमी आएगी. FY25 में कंपनी का P/E रेश्यो 77 गुना है, जो कि बहुत ज्यादा महंगा माना जा रहा है, खासकर जब कंपनी का रिटर्न रेश्यो औसत है और कैश फ्लो कमजोर है.
Also Read : 5 साल में 350 से 500% एबसॉल्यूट रिटर्न, ये हैं मोतीलाल एएमसी की बेस्ट 5 स्कीम
वेंचुरा सिक्योरिटीज : सब्सक्राइब करें
वेंचुरा सिक्योरिटीज का कहना है कि आदित्य इंफोटेक, अपने CP Plus ब्रांड के तहत, भारत के तेजी से बढ़ते वीडियो सर्विलांस मार्केट में अच्छी तरह से स्थापित है. यह ग्रोथ मुख्य रूप से सरकार की योजनाओं जैसे कि स्मार्ट सिटी, डिजिटल इंडिया और पीएम गति शक्ति की वजह से हो रही है. साथ ही, प्राइवेट कंपनियां भी अब एडवांस तकनीक जैसे नंबर प्लेट पहचान और लोगों की गिनती जैसे कामों के लिए इसका ज्यादा इस्तेमाल कर रही हैं.
सिर्फ रेजिडेंशियल सेगमेंट से ही FY24 से FY29 के बीच 15.1% की सालाना ग्रोथ (CAGR) की उम्मीद है. AIL का डाइवर्सिफाइड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और पैन इंडिया डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क इसे इस ग्रोथ का फायदा उठाने में अच्छी स्थिति में रखते हैं.
SMIFS : सब्सक्राइब करें
ब्रोकरेज का कहना है कि आदित्य इंफोटेक का बाजार में मजबूत दबदबा, स्केलेबल बिजनेस मॉडल, और लंबी अवधि में ग्रोथ की अच्छी संभावनाएं हैं. कंपनी की स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप, विविध ग्राहक आधार और तकनीक-आधारित इनोवेशन पर फोकस इसे भारत के बढ़ते और रेगुलेटेड सर्विलांस सिस्टम में एक लीडर और भविष्य के लिए तैयार बनाते हैं.
पैन-इंडिया नेटवर्क से कंपनी को बड़े स्तर पर काम करने और अलग-अलग तरह के ग्राहक जोड़ने में मदद मिल रही है. पूरा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और नई तकनीक पर आधारित रणनीति के जरिए कंपनी एंड-टू-एंड (शुरुआत से अंत तक) सुरक्षा समाधान दे रही है. एडवांस मैन्युफैक्चरिंग और रिसर्च सुविधाएं, जो "मेक इन इंडिया" के तहत बनाई गई हैं, कंपनी की ताकत हैं. कंपनी अपने रिटेल नेटवर्क को बढ़ा रही है और साथ ही बड़े कारोबारों से जुड़ाव को मजबूत कर रही है.
(Disclaimer: आईपीओ में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us