scorecardresearch

5 साल में 350 से 500% एबसॉल्यूट रिटर्न, ये हैं मोतीलाल एएमसी की बेस्ट 5 स्कीम

High Return : मोतीलाल ओसवाल म्‍यूचुअल फंड की कई इक्विटी स्‍कीम लंबी अवधि में मजबूत प्रदर्शन कर रही हैं. 5 साल का निवेश देखें तो कम से कम 5 इक्विटी स्‍कीम ऐसी हैं, जिनका सालाना रिटर्न 30 फीसदी या इससे भी ज्‍यादा रहा है.

High Return : मोतीलाल ओसवाल म्‍यूचुअल फंड की कई इक्विटी स्‍कीम लंबी अवधि में मजबूत प्रदर्शन कर रही हैं. 5 साल का निवेश देखें तो कम से कम 5 इक्विटी स्‍कीम ऐसी हैं, जिनका सालाना रिटर्न 30 फीसदी या इससे भी ज्‍यादा रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Consumption fund category India, Best consumption funds 5 years, Mutual fund double money 5 years, Triple money mutual funds India, GST reform impact on mutual funds, Consumption theme mutual funds

motilal oswal amc : मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी की कुछ इक्विटी स्कीम ने 5 साल में 4 से 5 गुना रिटर्न दिया. (Pixabay)

Motilal Oswal Mutual Fund Top 5 Schemes :देश की टॉप एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शामिल मोतीलाल ओसवाल म्‍यूचुअल फंड की इक्विटी स्‍कीम का प्रदर्शन बेहद मजबूत दिख रहा है. अगर एवरेज 5 साल का निवेश देखें तो इस अवधि में फंड हाउस की कम से कम 5 इक्विटी स्‍कीम ऐसी हैं, जिनका सालाना रिटर्न 30 फीसदी या इससे भी ज्‍यादा रहा है. अगर कोई म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम 30 फीसदी सालाना रिटर्न दे रही है तो इसका मतलब है कि 5 साल में एबसॉल्‍यूट रिटर्न 350 फीसदी के करीब होगा. इस तरह से इन सभी 5 फंडों ने 5 साल में निवेशकों का पैसा 3.50 से 5 गुना कर दिया. 

Motilal Oswal Midcap Fund

Return : 37.16%

मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड ने 5 साल में 37.16 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. इस फंड ने 1 लाख रुपये के निवेश को 5 साल में 4,85,442 रुपये बना दिया. यानी करीब 5 गुना का रिटर्न निवेशकों को मिला. इस फंड का 30 जून 2025 तक कुल एसेट्स 33,053 करोड़ रुपये था. जबकि डायरेक्‍ट प्‍लान का एक्‍स्‍पेंस रेश्‍यो 0.68% है. इस फंड में कम से कम 500 रुपये लम्‍प सम और कम से कम 500 रुपये की SIP की सुविधा है. 

Advertisment

Also Read : एक बार 10,000 रुपये निवेश करने वालों को मिला 28 लाख, ये फंड साल दर साल दे रहा है 20% की दर से रिटर्न

Motilal Oswal Nifty Smallcap 250 Index Fund

Return : 32.86%

मोतीलाल ओसवाल निफ्टी स्‍मॉलकैप 250 इंडेक्‍स फंड ने 5 साल में 32.86 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. इस फंड ने 1 लाख रुपये के निवेश को 5 साल में 4,13,972 रुपये बना दिया. इस फंड का 30 जून 2025 तक कुल एसेट्स 978 करोड़ रुपये था. जबकि डायरेक्‍ट प्‍लान का एक्‍स्‍पेंस रेश्‍यो 0.33% है. इस फंड में कम से कम 500 रुपये लम्‍प सम और कम से कम 500 रुपये की SIP की सुविधा है. 

Also Read : Cheapest Funds : निवेश के लिए सबसे सस्ते 7 म्यूचुअल फंड, 25 से 35% की दर से दे रहे हैं रिटर्न, रेटिंग भी हाई

Motilal Oswal Nifty Midcap 100 ETF

Return : 31.32%

मोतीलाल ओसवाल निफ्टी मिडकैप ईटीएफ ने 5 साल में 31.32 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. इस फंड ने 1 लाख रुपये के निवेश को 5 साल में 3,90,530 रुपये बना दिया. इस फंड का 30 जून 2025 तक कुल एसेट्स 709 करोड़ रुपये था. जबकि डायरेक्‍ट प्‍लान का एक्‍स्‍पेंस रेश्‍यो 0.29% है. इस फंड में कम से कम 500 रुपये लम्‍प सम की सुविधा है. 

Also Read : 30 साल से 23% सालाना रिटर्न देने वाली स्कीम, 10,000 रुपये को बना दिया 42 लाख, ये है बेस्ट मिडकैप फंड

Motilal Oswal Large and Midcap Fund

Return : 30.88%

मोतीलाल ओसवाल लार्ज एंड मिडकैप फंड ने 5 साल में 30.88 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. इस फंड ने 1 लाख रुपये के निवेश को 5 साल में 3,84,030 रुपये बना दिया. इस फंड का 30 जून 2025 तक कुल एसेट्स 11,816 करोड़ रुपये था. जबकि डायरेक्‍ट प्‍लान का एक्‍स्‍पेंस रेश्‍यो 0.64% है. इस फंड में कम से कम 500 रुपये लम्‍प सम और कम से कम 500 रुपये की SIP की सुविधा है. 

Also Read : ICICI प्रू म्‍यूचुअल फंड की 5 बेस्ट स्कीम, हर साल 17 से 19% की दर से बढ़ा रही हैं पैसा, 10 साल में 5 गुना हुई दौलत

Motilal Oswal Nifty Midcap 150 Fund

Return : 30.47%

मोतीलाल ओसवाल निफ्टी मिडकैप 150 फंड ने 5 साल में 30.47 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. इस फंड ने 1 लाख रुपये के निवेश को 5 साल में 3,78,054 रुपये बना दिया. इस फंड का 30 जून 2025 तक कुल एसेट्स 2,460 करोड़ रुपये था. जबकि डायरेक्‍ट प्‍लान का एक्‍स्‍पेंस रेश्‍यो 0.26% है. इस फंड में कम से कम 500 रुपये लम्‍प सम और कम से कम 500 रुपये की SIP की सुविधा है.

(नोट : इस आर्टिकल का उद्देश्य जानकारी देना है, ना कि यह निवेश की सलाह है. किसी भी म्यूचुअल फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होता है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Mutual Fund Motilal Oswal