/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/20/high-return-mutual-funds-ai-chatgpt-2025-06-20-18-25-14.jpg)
New Fund Offer : आप भी म्यूचुअल फंड की कुछ नई, इनोवेटिव और मजबूत थीम में पैसे लगाकर आगे बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं. (AI Generated Image)
NFO, Mutual Funds New Fund Offer : अगर आप निवेश के लिए म्यूचुअल फंड की किसी इनोवेटिव और नई स्कीम की तलाश में हैं तो इस हफ्ते 28 जुलाई से 1 अगस्त के बीच आपके पास बेहतरीन मौका है. इस दौरान अलग अलग थीम वाली 5 नई म्यूचुअल फंड स्कीम (NFO) खुल रही हैं. वहीं 3 एनएफओ पिछले हफ्ते से खुले हुए हैं, जिनमें आप इस हफ्ते भी निवेश कर सकते हैं. बाजार में इन दिनों इनोवेटिव थीम पर आधारित कई म्यूचुअल फंड कंपनियां अपना न्यू फंड ऑफर लेकर आ रही हैं. इसके पीछे वजह है कि निवेशकों में नई थीम वाले NFO का क्रेज बढ़ रहा है.
एनएफओ (NFO) के जरिए कोई म्यूचुअल फंड कंपनी यानी एसेट मैनेजमेंट कंपनी निवेशकों को किसी नई स्कीम में पहली बार यूनिट बेचती है. एनएफओ की अवधि के दौरान, निवेशक उस म्यूचुअल फंड स्कीम की यूनिट को फेस वैल्यू पर खरीद सकते हैं, जो आमतौर पर 10 रुपये प्रति यूनिट निर्धारित होती है.
Also Read : 5 साल में 350 से 500% एबसॉल्यूट रिटर्न, ये हैं मोतीलाल एएमसी की बेस्ट 5 स्कीम
एनएफओ का उद्देश्य स्पेसिफिक एसेट क्लास या सेक्टर में निवेश करने के लिए निवेशकों से फंड जुटाना है. 5 दिनों में खुलने वाले ये सभी न्यू फंड ऑफर अलग अलग कैटेगरी के हैं. ऐसे में आप भी म्यूचुअल फंड की कुछ मजबूत थीम में पैसे लगाकर आगे बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं.
360 ONE Multi Asset Allocation Fund
फंड हाउस : 360 वन म्यूचुअल फंड
इश्यू ओपेन डेट : 30 जुलाई, 2025
इश्यू क्लोजिंग डेट : 13 अगस्त, 2025
टाइप : ओपेन एंडेड
कैटेगरी : हाइब्रिड मल्टी एसेट एलोकेशन
मिनिमम इन्वेस्टमेंट : 1,000 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 12 महीने पहले भुनाने पर 1%
रिस्कोमीटर : हाई
बेंचमार्क : NIFTY Composite Debt Index (45), Domestic Gold and Silver Prices (30), BSE 500 TRI (25)
Bank of India Mid Cap Fund
फंड हाउस : बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड
इश्यू ओपेन डेट : 31 जुलाई, 2025
इश्यू क्लोजिंग डेट : 14 अगस्त, 2025
टाइप : ओपेन एंडेड
कैटेगरी : इक्विटी मिडकैप
मिनिमम इन्वेस्टमेंट : 5,000 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 60 दिनों के पहले भुनाने पर 1%
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : NIFTY Midcap 150 TRI
Bajaj Finserv Equity Savings Fund
फंड हाउस : बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड
इश्यू ओपेन डेट : 28 जुलाई, 2025
इश्यू क्लोजिंग डेट : 11 अगस्त, 2025
टाइप : ओपेन एंडेड
कैटेगरी : हाइब्रिड इक्विटी सेविंग्स
मिनिमम इन्वेस्टमेंट : 500 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 7 दिनों के पहले भुनाने पर 0.25%
रिस्कोमीटर : मॉडरेट
बेंचमार्क : NIFTY Equity Savings TRI
Kotak Active Momentum Fund
फंड हाउस : कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड
इश्यू ओपेन डेट : 29 जुलाई, 2025
इश्यू क्लोजिंग डेट : 12 अगस्त, 2025
टाइप : ओपेन एंडेड
कैटेगरी : इक्विटी थीमैटिक
मिनिमम इन्वेस्टमेंट : 5,000 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 90 दिनों के पहले भुनाने पर 0.5%
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : NIFTY 500 TRI
Also Read : इस सरकारी स्कीम में एक बार करें निवेश, हर साल ब्याज से 2,50,000 रुपये होगी इनकम
Kotak Nifty Alpha 50 Index Fund
फंड हाउस : कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड
इश्यू ओपेन डेट : 28 जुलाई, 2025
इश्यू क्लोजिंग डेट : 11 अगस्त, 2025
टाइप : ओपेन एंडेड
कैटेगरी : इक्विटी फ्लेक्सीकैप
मिनिमम इन्वेस्टमेंट : 100 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : कुछ नहीं
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : Nifty Alpha 50 TRI
खुले हुए हैं ये भी 3 विकल्प
इनके अलावा Motilal Oswal Special Opportunities Fund (25 जुलाई से 8 अगस्त), ABSL BSE 500 Momentum 50 Index Fund (21 जुलाई से 4 अगस्त) और ABSL BSE 500 Quality 50 Index Fund (21 जुलाई से 4 अगस्त) पहले से खुले हुए हैं, जिनमें अभी निवेश कर सकते हैं.
(नोट : इस आर्टिकल का उद्देश्य जानकारी देना है, ना कि यह निवेश की सलाह है. किसी भी इंडेक्स में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)