scorecardresearch

Home Loan With AI Help : घर खरीदने के लिए कैसे चुनें बेस्ट होम लोन, सही फैसला लेने में AI कर सकता है आपकी हेल्प

Using AI for Home Loan: होम लोन लेने का फैसला करना आर्थिक रूप से किसी भी व्यक्ति के लिए एक बड़ा कदम होता है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से यह काम आसान हो सकता है.

Using AI for Home Loan: होम लोन लेने का फैसला करना आर्थिक रूप से किसी भी व्यक्ति के लिए एक बड़ा कदम होता है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से यह काम आसान हो सकता है.

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
AI best home loan decision, artificial intelligence, AI, AI in home loan, AI loan assessment

Using AI for Home Loan: बेस्ट होम लोन सेलेक्शन का काम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से आसान हो सकता है. (AI Generated Image)

Using AI for Home Loan: होम लोन लेने का फैसला करना आर्थिक रूप से किसी भी व्यक्ति के लिए एक बड़ा कदम होता है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से यह काम आसान हो सकता है. AI किसी स्मार्ट सलाहकार की तरह सही लोन लेने और उसकी पूरी प्रॉसेस में आपकी मदद कर सकता है. इससे सही लोन चुनने और उसे पास कराने का पूरा काम आसान हो सकता है. आइए जानते हैं कि अगर आप घर खरीदने के लिए लोन लेने की सोच रहे हैं या होम लोन के लिए बेस्ट डील की तलाश में हैं, तो AI किस तरह से आपके काम आ सकता है.

लोन असेसमेंट में AI का बढ़ता रोल

होम लोन देने का फैसला अब तक आमतौर पर क्रेडिट स्कोर, इनकम डॉक्युमेंट और दूसरे सीमित डेटा पर आधारित होता रहा है. इस प्रॉसेस में कई बार ऐसे लोग बाहर रह जाते हैं, जिनकी क्रेडिट हिस्ट्री मजबूत नहीं होती. लेकिन अब बहुत सारे बैंक और NBFCs एआई आधारित टूल्स की मदद से ज्यादा डेटा पॉइंट्स के आधार पर एप्लिकेशन का वैल्यूएशन करने की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. इससे प्रोसेस तेज, निष्पक्ष और ज्यादा इंटेलिजेंट बनने की उम्मीद बढ़ रही है.

Advertisment

Also read : Home Loan: होम लोन लेकर खरीदना है घर? ये प्राइवेट बैंक दे रहे हैं सबसे कम ब्याज पर कर्ज

क्या होता है AI बेस्ड लोन असेसमेंट?

AI बेस्ड लोन असेसमेंट का मतलब है मशीन लर्निंग और डेटा साइंस का इस्तेमाल कर यह समझना कि कोई व्यक्ति कितना लोन चुका सकता है. यानी उसकी लोन री-पेमेंट की कैपेसिटी कितनी है. एआई की मदद से यह काम सिर्फ क्रेडिट स्कोर के आधार पर नहीं, बल्कि लोन लेने वाले से जुड़ी दूसरी बातों की मदद से भी किया जा सकता है. इनमें खर्च से जुड़े पैटर्न, बिजली-पानी के बिल जैसी जानकारियों और यहां तक कि सोशल मीडिया एक्टिविटी का भी इस्तेमाल किया जाता है. इससे लोन अप्रूवल का प्रोसेस ज्यादा स्मार्ट और असरदार बनता है.

Also read : ITR 1 सहज और ITR 4 की ऑनलाइन फाइलिंग शुरू, डेडलाइन मिस हुई तो 5000 रुपये लग सकती है पेनाल्टी

सही होम लोन सेलेक्शन में कैसे मदद कर सकता है AI?

होम लोन लेना जितना जरूरी होता है, उतना ही पेचीदा भी — अलग-अलग बैंक, ब्याज दरें, प्रोसेसिंग फीस और शर्तें. ऐसे में ChatGPT जैसे AI टूल्स आपकी जरूरतों और प्राथमिकताओं के अनुसार अलग-अलग लोन ऑफर्स की तुलना करके बेस्ट ऑप्शन चुनने में आपकी मदद कर सकते हैं.

Also read : 5 Star Mutual Funds : बेस्ट रेटिंग, हाई रिटर्न और कम खर्च का ट्रिपल बेनिफिट, इन 5 स्कीम ने 5 साल में 4 गुना तक बढ़ाया पैसा

होम लोन लेने की पूरी प्रॉसेस के दौरान इन अलग-अलग स्टेप्स पर आप AI की मदद ले सकते हैं :  

1. लोन का अमाउंट तय करने में : अगर आपको नया घर खरीदने या घर की मरम्मत के लिए होम लोन चाहिए, तो उसके लिए आपको अपनी आर्थिक स्थिति के हिसाब से कितना लोन लेना चाहिए. इस बारे में सही फैसला करने में एआई आधारित फाइनेंशियल टूल्स आपकी मदद कर सकते हैं. सही अमाउंट का फैसला करने के बाद आपके लिए आगे की प्रॉसेस आसान हो जाएगी.

2. ऑफर्स की तुलना करने में : एक बार जरूरी लोन अमाउंट तय करने के बाद आप अलग-अलग बैंकों और NBFC के लोन ऑफर्स जुटा सकते हैं. इसके बाद उन सभी की ब्याज दरों, अवधि, फीस, प्रीपेमेंट चार्जेस समेत सभी जरूरी बातों की तुलना करने के लिए उनके कंपेरिजन टेबल या चार्ट बनाने में एआई टूल्स आपकी मदद कर सकते हैं. 

3. अपनी प्रिफरेंस के आधार पर फैसलना करने में: AI  टूल्स को आप अपने प्रिफरेंस यानी प्राथमिकताएं बता सकते हैं. मिसाल के तौर पर आप अपने होम लोन में क्या चाहते हैं, कम EMI, जल्दी रीपेमेंट का विकल्प या कुल मिलाकर कम लागत? ये बातें बताने के बाद AI टूल आपको सभी ऑफर्स में से बेस्ट ऑप्शन के बारे में सही सुझाव दे सकता है.

Also read : FD Rates: इन पीएसयू और निजी बैंकों में लॉक कर लें हायर एफडी रेट, 6 जून के बाद घट सकता है ब्याज

इस तरह अगर आप एआई का सही ढंग से इस्तेमाल करेंगे तो होम लोन लेने से जुड़े कई मुश्किल काम आसान हो जाएंगे और आप ज्यादा बेहतर तरीके से सही फैसले तक पहुंच सकेंगे. हां. यह बात जरूर ध्यान में रखें कि फैसला ह्यूमन इंंटेलिजेंस यानी आपको लेना है, आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस यानी मशीन को नहीं. एआई का काम सिर्फ आपकी मदद करना है, आपको रिप्लेस करना नहीं.

Homebuyers Artificial Intelligence Home Loan