/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-20 at 5.16.35 PM (1).png )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/03/1wwfr2OuW4La1MlXsCdQ.jpg)
5 Star Rating : बेस्ट रेटिंग, बेस्ट रिटर्न और कम खर्च का तिहरा बेनिफिट देने वाले टॉप 5 फंड्स ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. (AI Generated Image)
Best 5 Star Mutual Funds with Triple Benefits : इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में पैसे लगाने वाले निवेशकों को हमेशा ऐसी स्कीम की तलाश रहती है, जिनकी रेटिंग अच्छी हो और जो कम से कम खर्च में हाई रिटर्न देने की क्षमता रखते हों. आज हम यहां ऐसे ही 5 इक्विटी फंड्स की जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हें 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है और जो पिछले 5 साल में 32% तक एवरेज एनुअल रिटर्न दे चुके हैं. इतना ही नहीं, इन सभी फंड का एक्सपेंस रेशियो यानी निवेश का खर्च 1 फीसदी से भी काफी कम है. यानी इनमें निवेश करने वालों को बेस्ट रेटिंग, बेस्ट रिटर्न और कम खर्च का तिहरा बेनिफिट मिल रहा है. इन टॉप 5 में से तीन स्कीम्सHDFC म्यूचुअल फंड की हैं.
इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी में क्या है खास
ये सभी इक्विटी फंड, निवेश के मामले में फ्लेक्सिबल इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी पर चलते हैं. इस इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी में फंड मैनेजर लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में फंड एलोकेशन अपनी मर्जी से तय करते हैं. इससे उन्हें बाजार के रुझान के हिसाब से एलोकेशन करके बेहतर रिटर्न हासिल करने का मौका मिलता हैं. साथ ही हर मार्केट सेगमेंट में निवेश करने की वजह से पोर्टफोलियो के डायवर्सिफिकेशन का लाभ भी मिलता है. जिन लोगों के पोर्टफोलियो में इक्विटी स्कीम्स की संख्या ज्यादा नहीं रहती उन्हें आमतौर पर एक ही स्कीम में बेहतर डायवर्सिफिकेशन के लिए ऐसे ही फंड्स में निवेश करने की सलाह दी जाती है.
फ्लेक्सिबल स्ट्रैटजी वाले टॉप 5 इक्विटी फंड
हम यहां जिन टॉप 5 इक्विटी फंड्स की चर्चा करने जा रहे हैं, वे सभी इसी फ्लेक्सिबल निवेश रणनीति को फॉलो करते हैं. दरअसल, किसी भी मार्केट सेगमेंट वाले स्टॉक्स में निवेश की छूट के कारण ही वैल्यू रिसर्च ने HDFC फोकस्ड 30 फंड, ICICI प्रूडेंशियल इंडिया इक्विटी FOF और HDFC रिटायमेंट सेविंग्स फंड (इक्विटी प्लान) को भी फ्लेक्सी कैप फंड की लिस्ट में शामिल किया है. इस लिस्ट में पराग पारीख फ्लेक्सी कैप फंड और एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड जैसी विशाल एसेट मैनेजमेंट वाली स्कीम्स भी शामिल हैं. इन सभी फंड्स को वैल्यू रिसर्च ने 5 स्टार रेटिंग दी है.
1.HDFC Focused 30 Fund (Direct Plan)
5 साल का औसत सालाना रिटर्न : 31.95%
3 साल का औसत सालाना रिटर्न : 26.26%
एक्सपेंस रेशियो (Expense Ratio) : 0.61%
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 19,551 करोड़ रुपये
1 लाख का निवेश 5 साल में हुआ : 4,00,361 रुपये
10 हजार की मंथली SIP से 5 साल में जमा हुए : 11,62,044 रुपये
2. HDFC Flexi Cap Fund (Direct Plan)
5 साल का औसत सालाना रिटर्न : 31.22%
3 साल का औसत सालाना रिटर्न : 25.41%
एक्सपेंस रेशियो (Expense Ratio) : 0.73%
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 75,724 करोड़ रुपये
1 लाख का निवेश 5 साल में हुआ : 3,89,267 रुपये
10 हजार की मंथली SIP से 5 साल में जमा हुए : 11,30,375 रुपये
3. ICICI Prudential India Equity FOF (Direct Plan)
5 साल का औसत सालाना रिटर्न : 30.54%
3 साल का औसत सालाना रिटर्न : 23.09%
एक्सपेंस रेशियो (Expense Ratio) : 0.63%
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 178 करोड़ रुपये
1 लाख का निवेश 5 साल में हुआ : 3,79,592 रुपये
10 हजार की मंथली SIP से 5 साल में जमा हुए : 10,86,103 रुपये
4. HDFC Retirement Savings Fund Equity Plan (Direct Plan)
5 साल का औसत सालाना रिटर्न : 29.55%
3 साल का औसत सालाना रिटर्न : 22.52%
एक्सपेंस रेशियो (Expense Ratio) : 0.74%
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 6473 करोड़ रुपये
1 लाख का निवेश 5 साल में हुआ : 3,65,209 लाख रुपये
10 हजार की मंथली SIP से 5 साल में जमा हुए : 10,46,988 रुपये
5. Parag Parikh Flexi Cap Fund - Direct Plan
5 साल का औसत सालाना रिटर्न : 27.34%
3 साल का औसत सालाना रिटर्न : 22.21%
एक्सपेंस रेशियो (Expense Ratio) : 0.63%
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 103,866 करोड़ रुपये
1 लाख का निवेश 5 साल में हुआ : 3,43,054 रुपये
10 हजार की मंथली SIP से 5 साल में जमा हुए : 10,31,937 रुपये
Also read : ITR Filing : इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय इन 8 गलतियों से बचना जरूरी, वरना हो सकता है नुकसान
एकमुश्त और SIP पर शानदार रिटर्न
ऊपर दिए आंकड़ों से साफ है कि इन पांचों म्यूचुअल फंड्स ने पिछले 5 साल के दौरान अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं. फिर चाहे वो वन-टाइम इनवेस्टमेंट हो या सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये किया गया निवेश. लेकिन निवेशकों को यह याद रखना चाहिए कि इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश के साथ मार्केट रिस्क जुड़ा रहता है. इसलिए निवेश का फैसला करने से पहले अपनी रिस्क लेने की क्षमता को जरूर ध्यान में रखें.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है. निवेश की सिफारिश करना नहीं. म्यूचुअल फंड्स का पिछला रिटर्न भविष्य में जारी रहने की कोई गारंटी नहीं होती. निवेश के फैसले अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)