scorecardresearch

Akshaya Tritiya Gold Buying : अक्षय तृतीया पर खरीदना है सोना तो ऐसे चेक करें प्योरिटी, स्टेप बाई स्टेप गाइड

How to check Gold Purity: अगर आप अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो BIS CARE ऐप से सोने की शुद्धता जांच सकते हैं. यह ऐप Google Play Store और Apple App Store दोनों पर उपलब्ध है.

How to check Gold Purity: अगर आप अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो BIS CARE ऐप से सोने की शुद्धता जांच सकते हैं. यह ऐप Google Play Store और Apple App Store दोनों पर उपलब्ध है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Akshaya Tritiya gold buying, BIS CARE app

BIS CARE ऐप से आप सोने की शुद्धता जांच सकते हैं. यह ऐप Google Play Store और Apple App Store दोनों पर उपलब्ध है.(BIS Official Website)

How to check Gold Purity While Buying Gold on Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया एक ऐसा पर्व है जब लोग सोना खरीदना शुभ मानते हैं. इस दिन बड़ी संख्या में लोग सोना या सोने की ज्वेलरी खरीदते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आपने नकली या कम प्योरिटी वाला सोना खरीद लिया, तो आपकी मेहनत की कमाई डूब सकती है? इसी खतरे से बचाने के लिए सरकार ने एक खास मोबाइल ऐप लॉन्च किया है – BIS CARE App, जिससे आप खुद पता कर सकते हैं कि आपकी ज्वेलरी असली है या नहीं.

हॉलमार्क क्यों है जरूरी?

सोने की ज्वेलरी एक महंगा इनवेस्टमेंट है. इसलिए यह जानना जरूरी है कि आप जो ज्वेलरी खरीद रहे हैं, उसका सोना कितना शुद्ध है. भारत सरकार ने सोने की हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया है ताकि ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाया जा सके. हॉलमार्क एक आधिकारिक मुहर होती है, जिससे पता चलता है कि उस ज्वेलरी में कितने प्रतिशत शुद्ध सोना है.

Advertisment

हॉलमार्क में अब एक खास कोड भी होता है जिसे HUID (Hallmark Unique Identification) कहते हैं. यह 6 अंकों का एक अल्फ़ा-न्यूमेरिक कोड होता है जो हर हॉलमार्क ज्वेलरी पर दर्ज होता है. इस कोड और BIS के ऐप की मदद से आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि वह ज्वेलरी असली है या नहीं.

Also read : Akshaya Tritiya : अक्षय तृतीया पर इस बार सोना खरीदें या चांदी? रिटर्न के मामले में कौन बन सकता है 2025 का असली स्टार

कैसे चेक करें सोने की प्योरिटी : स्टेप बाय स्टेप गाइड

BIS CARE ऐप Google Play Store और Apple App Store दोनों पर मौजूद है. आइए जानते हैं कि इस ऐप की मदद से आप सोने की प्योरिटी की जांच कैसे कर सकते हैं.  

स्टेप 1: BIS CARE ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें और अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर लॉग इन करें.

स्टेप 2: ऐप में "Verify HUID" ऑप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब सोने की ज्वेलरी पर लिखा हुआ HUID नंबर डालें. यह नंबर आमतौर पर ज्वेलरी के पीछे या अंदर की ओर दिया होता है.

स्टेप 4: जैसे ही आप HUID नंबर दर्ज करेंगे, ऐप आपको बताएगा कि वह ज्वेलरी हॉलमार्क है या नहीं. इसके साथ ही आपको यह जानकारियां भी मिलेंगी –

  • ज्वेलर का रजिस्ट्रेशन नंबर

  • हॉलमार्किंग सेंटर का नाम और पता

  • आर्टिकल टाइप यानी किस तरह की ज्वेलरी है

  • हॉलमार्किंग की तारीख

  • प्योरिटी (जैसे 22K, 18K वगैरह)

Also read : Akshaya Tritiya Gold Offer : Jio फाइनेंशियल की खास पेशकश, ये ऑफर कोड लगाने पर मिलेगा 2% तक एक्स्ट्रा गोल्ड

BIS CARE ऐप के अन्य फायदे

BIS CARE ऐप न सिर्फ प्योरिटी जांचने में मदद करता है, बल्कि इससे आप कई और जरूरी काम भी कर सकते हैं:

  • आपने जो सामान खरीदा है, अगर उसकी क्वालिटी में कोई गड़बड़ी है तो ऐप के जरिये शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

  • ऐप से ISI, हॉलमार्क और CRS रजिस्ट्रेशन मार्क्स की जांच भी की जा सकती है.

  • अगर किसी प्रोडक्ट का लाइसेंस नंबर, हॉलमार्क या रजिस्ट्रेशन गलत है, तो फौरन शिकायत कर सकते हैं.

  • शिकायत दर्ज करने के लिए OTP-बेस्ड लॉगिन के बाद फॉर्म भरकर सबूत के साथ अपलोड करना होगा.

  • शिकायत का नंबर और उसका स्टेटस आपको SMS और ईमेल के जरिए भेजे जाएंगे.

Also read : Gold Buying on Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर करनी है सोने की खरीदारी? नुकसान से बचने के लिए इन 8 बातों का रखें ध्यान

सोच-समझकर करें सोने में निवेश

अक्षय तृतीया जैसे शुभ अवसर पर सोना खरीदना जरूर अच्छा माना जाता है, लेकिन सही जानकारी और सावधानी बेहद जरूरी है. BIS CARE ऐप का उपयोग करके आप अपने निवेश को सुरक्षित बना सकते हैं. अगली बार जब आप सोना खरीदने जाएं, तो केवल डिजाइन या वजन नहीं, उसकी प्योरिटी यानी हॉलमार्क और HUID नंबर जरूर चेक करें. यही आपकी असली समृद्धि की शुरुआत होगी.

Akshaya Tritiya Gold Buying Gold