/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/17/3glWC0EwG093odGyijUH.jpg)
August 2025 Big Updates : अगस्त 2025 में ऐसे कई बड़े बदलाव होने वाले हैं, जो आपकी जेब और पैसों पर असर डाल सकते हैं. (File Photo : Reuters)
August 2025 Big Updates : अगस्त 2025 में ऐसे कई बड़े बदलाव होने वाले हैं, जो आपकी जेब और पैसों पर असर डाल सकते हैं. इनमें SBI क्रेडिट कार्ड, FASTag, UPI लिमिट और PNB बैंक की केवाईसी प्रॉसेस से जुड़े बड़े बदलाव शामिल हैं. ये अपडेट सीधे तौर पर आपके ट्रांजैक्शन, यात्रा खर्च और कार्ड बेनेफिट्स को प्रभावित कर सकते हैं. आइए समझते हैं कि कौन-कौन से नियम बदलने जा रहे हैं और आपको क्या ध्यान रखना चाहिए.
FASTag में सालाना पास ऑप्शन
15 अगस्त 2025 से निजी वाहन मालिकों के लिए एक नया FASTag सालाना पास पेश किया जा रहा है. इसके तहत आप 3,000 रुपये देकर या तो 200 टोल ट्रांजैक्शन तक या फिर एक साल तक इस पास का इस्तेमाल कर सकेंगे, जो भी पहले हो. यह बदलाव हाईवे पर बार-बार यात्रा करने वालों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया है. ध्यान रहे कि यह पास लेना कंपल्सरी नहीं है. जो लोग इस स्कीम का हिस्सा नहीं बनना चाहते, वे पहले की तरह अपने FASTag का उपयोग सामान्य टोल दरों पर करते रह सकते हैं.
SBI क्रेडिट कार्ड पर बीमा कवर होगा खत्म
11 अगस्त 2025 से SBI कार्ड अपने कुछ खास को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स पर मिलने वाला एयर एक्सिडेंट इंश्योरेंस कवर बंद करने जा रहा है. इसमें ELITE और PRIME जैसे प्रीमियम कार्ड्स के साथ कुछ Platinum वेरिएंट शामिल हैं. पहले इन कार्ड्स के साथ 1 करोड़ या 50 लाख रुपये तक का मुफ्त इंश्योरेंस कवर मिलता था, जो अब नहीं मिलेगा. इससे इन कार्ड्स के पुराने यूज़र्स को झटका लग सकता है.
UPI पर लागू होंगे नए नियम
UPI ट्रांजैक्शन को और बेहतर बनाने के लिए NPCI ने कुछ नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इनमें बैलेंस इनक्वायरी की सीमा तय करने के साथ-साथ ऑटोपे मैंडेट और एड्रेस वेरिफिकेशन जैसी सेवाओं के लिए API यूसेज को भी रेगुलेट किया गया है. इसका उद्देश्य सिस्टम के परफॉर्मेंस को सुधारना और सर्वर पर गैर-जरूरी लोड को कम करना है.
PNB ग्राहकों के लिए केवाईसी अपडेट
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों से 8 अगस्त 2025 तक KYC डिटेल अपडेट करने को कहा है. यह RBI के दिशानिर्देशों के तहत किया जा रहा है. खास बात यह है कि यह डेडलाइन उन ग्राहकों पर लागू होती है जिनकी KYC 30 जून 2025 तक पेंडिंग है. समय पर केवाईसी अपडेट नहीं करने पर बैंक खाते से जुड़ी सेवाओं पर असर पड़ सकता है.