/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/20/T49nqnzPQE7YMCZMnY8I.jpg)
India Post : डाक विभाग 1 सितंबर 2025 से रजिस्टर्ड पोस्ट को स्पीड पोस्ट में मिलाने जा रहा है. (AI Generated Image)
India Post New Circular : अगर आप अब तक किसी जरूरी दस्तावेज या चिट्ठी को सुरक्षित भेजने के लिए रजिस्टर्ड पोस्ट का इस्तेमाल करते रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है. डाक विभाग (India Post) ने ऐलान किया है कि 1 सितंबर 2025 से रजिस्टर्ड पोस्ट की सुविधा बंद कर दी जाएगी और उसकी जगह केवल स्पीड पोस्ट के जरिए डाक भेजी जा सकेगी. यानी डाक विभाग रजिस्टर्ड पोस्ट को स्पीड पोस्ट में मिलाने जा रहा है. इसका मतलब ये हुआ कि अगर आपको 30 अगस्त के बाद कोई भी महत्वपूर्ण चिट्ठी या पैकेट भेजना हो, तो वह स्पीड पोस्ट के जरिए ही भेजा जाएगा.
रजिस्टर्ड पोस्ट और स्पीड पोस्ट का होगा मर्जर
डाक विभाग ने एक सर्कुलर में कहा है कि यह फैसला डाक सेवा को और बेहतर, तेज और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से लिया गया है. इससे न केवल ट्रैकिंग की सुविधा और ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढ़ेगी, बल्कि लोगों को एक ही प्लेटफॉर्म पर सारी सुविधाएं मिल सकेंगी. अभी तक रजिस्टर्ड पोस्ट का इस्तेमाल सुरक्षित डिलीवरी के लिए और स्पीड पोस्ट का इस्तेमाल समय पर डिलीवरी के लिए किया जाता था. लेकिन अब दोनों को एक ही सर्विस में मिला दिया जाएगा.
30 अगस्त 2025 तक उपलब्ध रहेंगी दोनों सर्विस
जो लोग अभी भी रजिस्टर्ड पोस्ट की सर्विस लेना चाहते हैं, उनके पास 30 अगस्त 2025 तक का समय है. 31 अगस्त को रविवार होने के कारण पोस्ट ऑफिस (Post Office) बंद रहेंगे. इसके बाद, 1 सितंबर से घरेलू डाक के लिए रजिस्टर्ड पोस्ट का लेबल पूरी तरह हटा दिया जाएगा और स्पीड पोस्ट के तहत ही सारी चिट्ठियां और पार्सल भेजे जाएंगे.
1 सितंबर से क्या होगा बदलाव
द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, रजिस्टर्ड पोस्ट में मिलने वाली प्रूफ ऑफ डिलीवरी जैसी सुविधाएं अब स्पीड पोस्ट में वैल्यू-एडेड सर्विस के तौर पर उपलब्ध होंगी. यानी अगर आप किसी खास व्यक्ति तक डिलीवरी चाहते हैं या डिलीवरी का सबूत चाहते हैं, तो इसकी अलग से सुविधा उपलब्ध होगी. हालांकि इसके लिए क्या चार्ज देना होगा, यह अभी तय नहीं हुआ है.
Speed Post की सुविधा क्या है
स्पीड पोस्ट एक समयबद्ध और एक्सप्रेस सेवा है, जिसके जरिए 35 किलो तक के लेटर और पार्सल देश के किसी भी कोने में भेजे जा सकते हैं. इसकी डिलीवरी तेज होती है और ट्रैकिंग सिस्टम बेहतर है. इसकी कीमत भी काफी सस्ती है – स्थानीय स्तर पर 15 रुपये और अखिल भारतीय स्तर पर 35 रुपये तक का चार्ज 50 ग्राम तक के सामान के लिए लगता है.
रजिस्टर्ड पोस्ट का इस्तेमाल करने वाले अब क्या करें
जो लोग अब तक सिर्फ रजिस्टर्ड पोस्ट से डिलीवरी करते थे, उन्हें 1 सितंबर के बाद स्पीड पोस्ट के विकल्पों को अच्छे से समझना होगा. उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि स्पीड पोस्ट से भेजे जाने वाले डॉक्यूमेंट्स की डिलीवरी का सबूत कैसे मिलेगा. क्योंकि रजिस्टर्ड पोस्ट की खासियत यह होती थी कि डिलीवरी के समय रिसीवर से सिग्नेचर लेकर प्रूफ मिलता था.