scorecardresearch

पोस्ट ऑफिस से डाक भेजने में होगा बड़ा बदलाव, 1 सितंबर से रजिस्टर्ड पोस्ट की जगह भेजी जाएगी सिर्फ स्पीड पोस्ट

India Post New Circular : डाक विभाग ने ऐलान किया है कि 1 सितंबर 2025 से रजिस्टर्ड पोस्ट की सुविधा बंद कर दी जाएगी और उसकी जगह केवल स्पीड पोस्ट के जरिए डाक भेजी जा सकेगी.

India Post New Circular : डाक विभाग ने ऐलान किया है कि 1 सितंबर 2025 से रजिस्टर्ड पोस्ट की सुविधा बंद कर दी जाएगी और उसकी जगह केवल स्पीड पोस्ट के जरिए डाक भेजी जा सकेगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Post Office, India Post, Postal Service, Post Office Registered post Speed post merger, Post Office Registered Post Discontinued, Speed Post Only Service, India Post New Rules 2025, Registered Post vs Speed Post, Speed Post delivery proof, India Post changes, पोस्ट ऑफिस स्पीड पोस्ट नियम, रजिस्टर्ड पोस्ट बंद होगी, 1 सितंबर से सिर्फ स्पीड पोस्ट, इंडिया पोस्ट नई व्यवस्था, स्पीड पोस्ट में डिलीवरी प्रूफ, डाक विभाग बदलाव

India Post : डाक विभाग 1 सितंबर 2025 से रजिस्टर्ड पोस्ट को स्पीड पोस्ट में मिलाने जा रहा है. (AI Generated Image)

India Post New Circular : अगर आप अब तक किसी जरूरी दस्तावेज या चिट्ठी को सुरक्षित भेजने के लिए रजिस्टर्ड पोस्ट का इस्तेमाल करते रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है. डाक विभाग (India Post) ने ऐलान किया है कि 1 सितंबर 2025 से रजिस्टर्ड पोस्ट की सुविधा बंद कर दी जाएगी और उसकी जगह केवल स्पीड पोस्ट के जरिए डाक भेजी जा सकेगी. यानी डाक विभाग रजिस्टर्ड पोस्ट को स्पीड पोस्ट में मिलाने जा रहा है. इसका मतलब ये हुआ कि अगर आपको 30 अगस्त के बाद कोई भी महत्वपूर्ण चिट्ठी या पैकेट भेजना हो, तो वह स्पीड पोस्ट के जरिए ही भेजा जाएगा.

रजिस्टर्ड पोस्ट और स्पीड पोस्ट का होगा मर्जर

डाक विभाग ने एक सर्कुलर में कहा है कि यह फैसला डाक सेवा को और बेहतर, तेज और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से लिया गया है. इससे न केवल ट्रैकिंग की सुविधा और ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढ़ेगी, बल्कि लोगों को एक ही प्लेटफॉर्म पर सारी सुविधाएं मिल सकेंगी. अभी तक रजिस्टर्ड पोस्ट का इस्तेमाल सुरक्षित डिलीवरी के लिए और स्पीड पोस्ट का इस्तेमाल समय पर डिलीवरी के लिए किया जाता था. लेकिन अब दोनों को एक ही सर्विस में मिला दिया जाएगा.

Advertisment

Also read : Gold Rate Today : सोना 500 रुपये गिरकर 98,020 पर आया, चांदी में 2000 रुपये की बड़ी गिरावट, क्या है वजह और आगे का रुझान

30 अगस्त 2025 तक उपलब्ध रहेंगी दोनों सर्विस

जो लोग अभी भी रजिस्टर्ड पोस्ट की सर्विस लेना चाहते हैं, उनके पास 30 अगस्त 2025 तक का समय है. 31 अगस्त को रविवार होने के कारण पोस्ट ऑफिस (Post Office) बंद रहेंगे. इसके बाद, 1 सितंबर से घरेलू डाक के लिए रजिस्टर्ड पोस्ट का लेबल पूरी तरह हटा दिया जाएगा और स्पीड पोस्ट के तहत ही सारी चिट्ठियां और पार्सल भेजे जाएंगे.

Also read : SBI MF का 5 स्टार फंड, 3 साल में डबल तो 5 साल में 4 गुना कर दी दौलत, अपनी कैटेगरी में सबसे आगे

1 सितंबर से क्या होगा बदलाव

द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, रजिस्टर्ड पोस्ट में मिलने वाली प्रूफ ऑफ डिलीवरी जैसी सुविधाएं अब स्पीड पोस्ट में वैल्यू-एडेड सर्विस के तौर पर उपलब्ध होंगी. यानी अगर आप किसी खास व्यक्ति तक डिलीवरी चाहते हैं या डिलीवरी का सबूत चाहते हैं, तो इसकी अलग से सुविधा उपलब्ध होगी. हालांकि इसके लिए क्या चार्ज देना होगा, यह अभी तय नहीं हुआ है.

Also read : HDFC म्यूचुअल फंड की टॉप 5 इक्विटी स्कीम, 5 साल में 4.8 गुना तक बढ़ाया पैसा, SIP से भी शानदार कमाई

Speed Post की सुविधा क्या है

स्पीड पोस्ट एक समयबद्ध और एक्सप्रेस सेवा है, जिसके जरिए 35 किलो तक के लेटर और पार्सल देश के किसी भी कोने में भेजे जा सकते हैं. इसकी डिलीवरी तेज होती है और ट्रैकिंग सिस्टम बेहतर है. इसकी कीमत भी काफी सस्ती है – स्थानीय स्तर पर 15 रुपये और अखिल भारतीय स्तर पर 35 रुपये तक का चार्ज 50 ग्राम तक के सामान के लिए लगता है.

Also read : NFO Review : बैंक ऑफ इंडिया मिड कैप फंड में सब्सक्रिप्शन आज से शुरू, क्या आपको लगाने हैं पैसे, फैसले से पहले हर जरूरी जानकारी

रजिस्टर्ड पोस्ट का इस्तेमाल करने वाले अब क्या करें

जो लोग अब तक सिर्फ रजिस्टर्ड पोस्ट से डिलीवरी करते थे, उन्हें 1 सितंबर के बाद स्पीड पोस्ट के विकल्पों को अच्छे से समझना होगा. उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि स्पीड पोस्ट से भेजे जाने वाले डॉक्यूमेंट्स की डिलीवरी का सबूत कैसे मिलेगा. क्योंकि रजिस्टर्ड पोस्ट की खासियत यह होती थी कि डिलीवरी के समय रिसीवर से सिग्नेचर लेकर प्रूफ मिलता था.

India Post Post Office