scorecardresearch

HDFC म्यूचुअल फंड की टॉप 5 इक्विटी स्कीम, 5 साल में 4.8 गुना तक बढ़ाया पैसा, SIP से भी शानदार कमाई

HDFC Mutual Fund के टॉप 5 इक्विटी फंड्स ने 5 साल में निवेशकों के एकमुश्त निवेश को 3.7 गुना से 4.8 गुना तक कर दिया है. साथ ही SIP के जरिये इनवेस्टमेंट करने वालों को भी मोटा मुनाफा कराया है.

HDFC Mutual Fund के टॉप 5 इक्विटी फंड्स ने 5 साल में निवेशकों के एकमुश्त निवेश को 3.7 गुना से 4.8 गुना तक कर दिया है. साथ ही SIP के जरिये इनवेस्टमेंट करने वालों को भी मोटा मुनाफा कराया है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Gold ETF inflows, Silver ETF inflows, Passive fund market, Gold price rise, AMFI data September 2025, mutual fund inflow, गोल्ड ईटीएफ इनफ्लो, सिल्वर ईटीएफ इनफ्लो, पैसिव फंड्स, एएमएफआई डेटा सितंबर 2025, गोल्ड निवेश, Amfi september 2025 note

HDFC म्यूचुअल फंड की टॉप 5 स्कीम ने लंपसम और SIP दोनों पर शानदार रिटर्न दिए हैं. (AI Generated Scheme)

HDFC Mutual Fund Top 5 Equity Schemes : देश के दिग्गज फंड हाउस एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की टॉप 5 इक्विटी स्कीम्स ने अपने निवेशकों को मोटा मुनाफा दिया है. इन फंड्स ने पिछले 5 साल में निवेशकों के लंपसम इनवेस्टमेंट को 3.7 गुना से 4.8 गुना तक कर दिया है. वहीं, सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान के जरिये किए गए निवेश पर भी करीब 24% से 30% तक एन्युलाइज्ड रिटर्न मिला है. हमने जिन 5 टॉप फंड्स के आंकड़े यहां दिए हैं, उनमें से तीन 5 स्टार रेटिंग वाले हैं, जबकि बाकी 2 फंड्स को 3 स्टार रेटिंग मिली है. 

HDFC म्यूचुअल फंड की टॉप 5 इक्विटी स्कीम

HDFC म्यूचुअल फंड की टॉप 5 इक्विटी स्कीम में इंफ्रास्ट्रक्चर फंड से लेकर स्मॉल कैप, मिड कैप, फोकस्ड और फ्लेक्सी कैप फंड तक हर कैटेगरी के फंड शामिल हैं. अगर किसी ने इन फंड्स में 5 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होंगे, तो उसकी मौजूदा फंड वैल्यू 3.7 लाख रुपये से 4.8 लाख रुपये तक हो गई होगी. जबकि 5 साल में 10,000 रुपये की मंथली एसआईपी के जरिये किए गए 6 लाख रुपये के निवेश की मौजूदा वैल्यू 10.98 लाख रुपये से लेकर 12.62 लाख रुपये तक हो गई है.

Advertisment

Also read : NFO Review : बैंक ऑफ इंडिया मिड कैप फंड में सब्सक्रिप्शन आज से शुरू, क्या आपको लगाने हैं पैसे, फैसले से पहले हर जरूरी जानकारी

1. एचडीएफसी इंफ्रास्ट्रक्चर फंड - डायरेक्ट प्लान

(HDFC Infrastructure Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 3 स्टार 

1 लाख रुपये के निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 4,79,630.33  (4.8 लाख) रुपये

लंपसम पर 5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR): 36.83%

SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 30.31%

10,000 रुपये SIP की 5 साल में वैल्यू : 12,62,256 रुपये (कुल निवेश 6 लाख रुपये)

एक्सपेंस रेशियो : 1.06%

Also read : NFO Alert : जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड ला रहा है 5 इंडेक्स फंड, चेक करें लॉन्च की तारीख समेत जरूरी जानकारी

2. एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(HDFC Small Cap Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग :  3 स्टार 

1 लाख रुपये के निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 4,42,292.15  (4.42 लाख) रुपये 

लंपसम पर 5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR): 34.63%

SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 25.79%

10,000 रुपये SIP की 5 साल में वैल्यू : 11,33,655 रुपये (कुल निवेश 6 लाख रुपये)

एक्सपेंस रेशियो : 0.71%

3. एचडीएफसी मिड कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(HDFC Mid Cap Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग :  5 स्टार 

1 लाख रुपये के निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 4,09,628.41  (4.1 Lakhs) रुपये

लंपसम पर 5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR): 32.58%

SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 26.92%

10,000 रुपये SIP की 5 साल में वैल्यू : 11,64,832 रुपये (कुल निवेश 6 लाख रुपये)

एक्सपेंस रेशियो : 0.75%

Also read : SBI MF की इस हाइब्रिड स्कीम का 75% से ज्यादा निवेश डेट में, फिर भी 5 साल में 12% दिया एनुअल रिटर्न

4. एचडीएफसी फोकस्ड फंड - डायरेक्ट प्लान

(HDFC Focused Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग :  5 स्टार 

1 लाख रुपये के निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 3,67,736.58  (3.68 लाख) रुपये

लंपसम पर 5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR): 29.75%

SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 25.57%

10,000 रुपये SIP की 5 साल में वैल्यू : 11,27,797 रुपये (कुल निवेश 6 लाख रुपये)

एक्सपेंस रेशियो : 0.60%

5. एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(HDFC Flexi Cap Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार 

1 लाख रुपये के निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 3,66,604.3  (3.67 लाख) रुपये

लंपसम पर 5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR): 29.67%

SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 24.45%

10,000 रुपये SIP की 5 साल में वैल्यू : 10,98,031 रुपये (कुल निवेश 6 लाख रुपये)

एक्सपेंस रेशियो : 0.72%

(सोर्स : वैल्यू रिसर्च, AMFI)

Also read : ITR Filing 2025: सालाना कमाई बेसिक एग्जम्प्शन से कम होने पर भी भरना पड़ सकता है टैक्स रिटर्न, अगर आप पर लागू होती हैं ये 7 बातें

हाई रिस्क, हाई रिटर्न इनवेस्टमेंट

इक्विटी म्यूचुअल फंड होने की वजह से इन सभी को रिस्कोमीटर पर बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk) की रेटिंग मिली है. लिहाजा इनमें निवेश करने से पहले अपनी रिस्क बर्दाश्त करने की क्षमता को जरूर ध्यान में रखना चाहिए. साथ ही यह भी ध्यान रखें कि इनमें कम से कम 5 साल के लिए निवेश करना बेहतर रहता है. 

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सिफारिश करना नहीं. जरूरी नहीं है कि म्यूचुअल फंड का पिछला रिटर्न भविष्य में भी जारी रहे. निवेश का कोई भी फैसला सेबी रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)

Midcap Funds Small Cap Funds Flexi Cap Funds HDFC Mutual Fund Hdfc