/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/29/nLra6sXLlhQzxRsTSmf2.jpg)
Disha Home Loans का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर और निम्न आय वर्ग के लोगों को घर खरीदने में मदद करना है. (Image : Pixabay)
Axis Bank subsidiary, Axis Finance launches Disha Home Loans for EWS and LIG homebuyers: देश में बढ़ती आवासीय जरूरतों और कम आय वर्ग (Economically Weaker Section - EWS और Low Income Group - LIG) के लोगों के लिए घर खरीदना एक चुनौती रहा है. इस जरूरत को समझते हुए, एक्सिस बैंक (Axis Bank) की सब्सिडियरी कंपनी एक्सिस फाइनेंस लिमिटेड (Axis Finance Limited) ने अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर एक नई होम लोन स्कीम ‘दिशा होम लोन (Disha Home Loans)’ लॉन्च की है. इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर और निम्न आय वर्ग के लोगों को अपना खुद का घर खरीदने का सपना पूरा करने में मदद करना है.
हर वर्ग के लिए कस्टमाइज्ड होम लोन
दिशा होम लोन खासतौर पर उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जो वेतनभोगी (Salaried), अप्रवासी भारतीय (NRI) या स्वरोज़गार में लगे हुए हैं. यह स्कीम उन लोगों के लिए भी है जिनके पास फॉर्मल (Formal) दस्तावेज की जगह सेमी-फॉर्मल (Semi-formal) या गैर-औपचारिक (Informal) इनकम डॉक्युमेंट्स हैं और जो होम फाइनेंस की सुविधा लेना चाहते हैं.
इस होम लोन को कई प्रकार की जरूरतों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है – जैसे तैयार मकान की खरीद, निर्माणाधीन मकान, रीसैल प्रॉपर्टी की खरीद, प्लॉट+निर्माण, स्वयं निर्माण, घर की मरम्मत या विस्तार. दिशा होम लोन देश के विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में कस्टमाइज्ड समाधान देगा और पूरे लोन प्रोसेस को तेज़ और सहज बनाएगा.
ग्राहकों की सुविधा पर फोकस
दिशा होम लोन को तकनीक (Technology) और डेटा साइंस (Data Science) के सहयोग से एक आसान और पारदर्शी अनुभव बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस प्रक्रिया को कुशल बनाने के लिए अनुभवी टीम और मजबूत सिस्टम का सहारा लिया गया है, जिससे ग्राहकों को तेज़ सेवा और स्पष्ट जानकारी मिले.
आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए डिजाइन प्रोडक्ट
एक्सिस फाइनेंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ साई गिरिधर (Sai Giridhar) ने इस लॉन्च पर कहा, “अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर ‘दिशा होम लोन’ की शुरुआत हमारी उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसके तहत हम घर की मालिकाना हक को और अधिक सुलभ बनाना चाहते हैं. यह प्रोडक्ट आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है और सरकार के हाउसिंग फाइनेंस को लेकर किए जा रहे प्रयासों के अनुरूप है.” उन्होंने आगे कहा, “हम उन समाधानों पर ध्यान दे रहे हैं जो ग्राहक वास्तव में चाहते हैं – बेहतर सेवा, पारदर्शिता और सहज प्रक्रिया. देश के विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार करते हुए, तकनीक और डेटा हमारी रीढ़ होंगे. हमारा लक्ष्य है कि हम आवास वित्त को और सरल तथा सभी के लिए सुलभ बना सकें.”
मिडल लेयर NBFC है एक्सिस फाइनेंस
एक्सिस फाइनेंस लिमिटेड (Axis Finance Limited) एक नॉन-डिपॉजिट लेने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (Non-Banking Financial Company - NBFC) है, जिसे भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India) ने मिडल लेयर (Middle Layer - NBFC-ML) श्रेणी में रजिस्टर्ड किया है. यह एक्सिस बैंक लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जिसकी स्थापना 27 अप्रैल 1995 को की गई थी.