scorecardresearch

Axis Bank ने लॉन्च किया नया को-ब्रांडेड लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड, कितना मिलेगा कैश-बैक, क्या हैं स्पेशल फीचर

Axis Bank super.money RuPay Credit Card एक्सिस बैंक और फ्लिपकार्ट ग्रुप की फिनटेक कंपनी सुपर मनी का को-ब्रांडेड कार्ड है, जिसमें कई आकर्षक ऑफर दिए गए हैं.

Axis Bank super.money RuPay Credit Card एक्सिस बैंक और फ्लिपकार्ट ग्रुप की फिनटेक कंपनी सुपर मनी का को-ब्रांडेड कार्ड है, जिसमें कई आकर्षक ऑफर दिए गए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Axis Bank super.money RuPay credit card, Axis RuPay credit card launch, Lifetime free credit card India

Axis Bank ने फिनटेक कंपनी सुपर मनी के साथ मिलकर एक नया को-ब्रांडेड RuPay क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. Photograph: (Image : Pixabay)

Axis Bank super.money RuPay Credit Card Launched : एक्सिस बैंक और फ्लिपकार्ट (Flipkart) ग्रुप की UPI-आधारित फिनटेक कंपनी सुपर मनी (super.money) ने मिलकर एक नया को-ब्रांडेड RuPay क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है, जिसका नाम है एक्सिस बैंक सुपर.मनी रूपे क्रेडिट कार्ड (Axis Bank super.money RuPay Credit Card). यह कार्ड डिजिटल और फिजिकल दोनों रूपों में उपलब्ध है और इसे UPI, POS मशीन, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और एटीएम्स पर इस्तेमाल किया जा सकता है. सबसे खास बात यह है कि यह कार्ड लाइफटाइम फ्री है, यानी इसमें किसी प्रकार की जॉइनिंग या सालाना फीस नहीं देनी होगी.

कितना मिलेगा कैशबैक

इस क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा आकर्षण इसका कैशबैक फीचर है. super.money ऐप के जरिए ‘स्कैन एंड पे’ (Scan & Pay) ट्रांजैक्शन्स पर ग्राहक को 3% फ्लैट कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा भी बाकी खर्चों पर 1% कैशबैक दिया जाएगा. इस कैशबैक की अधिकतम सीमा हर स्टेटमेंट साइकिल में 500 रुपये रखी गई है, जिससे यह कार्ड डेली ट्रांजैक्शन करने वालों के लिए खासा फायदेमंद बन जाता है.

Advertisment

Also read : ITR 2025 : फॉर्म-16 में इस बार क्या क्या बदला? नए फॉर्म के साथ इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना क्यों होगा असान

पेट्रोल-डीजल भराने पर भी मिलेगा फायदा

Axis Bank super.money RuPay Credit Card के तहत ग्राहकों को फ्यूल पर लागू 1% सरचार्ज से छूट दी जा रही है, जो 400 रुपये से 4,000 रुपये तक के फ्यूल ट्रांजैक्शन पर लागू होगी. हर स्टेटमेंट साइकिल में अधिकतम 400 रुपये तक की छूट ली जा सकती है. इससे रोजमर्रा के ट्रैवल खर्चों में भी बचत की जा सकती है.

Also read : ITR Filing : इनकम टैक्स रिटर्न भरने से पहले जरूर चेक करें ये दो चीजें, वरना बना रहेगा नोटिस और रिफंड अटकने का डर

कैसे मिलेगा यह कार्ड?

इस कार्ड को लेने करने के लिए ग्राहकों को केवल super.money ऐप डाउनलोड करना होगा और उसमें दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा. पूरी आवेदन प्रक्रिया डिजिटल-फर्स्ट है और ऐप में इंटीग्रेट की गई है, जिससे यूजर्स को एक आसान और फास्ट एक्सपीरिएंस मिलता है. Axis Bank की प्रेसिडेंट और हेड – कार्ड्स, पेमेंट्स एंड वेल्थ मैनेजमेंट, अर्निका दीक्षित ने कार्ड के लॉन्च के मौके पर कहा कि उनके “बैंक का मकसद ग्राहकों को वैल्यू-ड्रिवन और आसान पेमेंट सॉल्यूशंस उपलब्ध कराना है. super.money के साथ साझेदारी इसी दिशा में एक मजबूत कदम है, जिससे क्रेडिट कार्ड के जरिए UPI पेमेंट्स को बढ़ावा मिलेगा.”

Also read : NPS vs UPS : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यूपीएस और एनपीएस में क्या है बेहतर? इस कैलकुलेटर की मदद से करें सही फैसला

सुपर मनी (super.money) के फाउंडर और सीईओ प्रकाश सिकरिया ने कहा, “यह कार्ड भारत में अब तक के सबसे रिवॉर्डिंग क्रेडिट सॉल्यूशंस में से एक है. इसका 3% फ्लैट कैशबैक फीचर इसे सभी यूजर्स के लिए एक गेम-चेंजर बनाता है.” NPCI की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ग्रोथ) सोहिनी राजोला ने कहा, “RuPay नेटवर्क के जरिए यह क्रेडिट कार्ड यूजर्स को एक सुरक्षित, भरोसेमंद और रिवार्डिंग अनुभव देगा, जो रोजमर्रा की ट्रांजैक्शन्स को आसान बनाएगा.”

Also read : SBI MF की टॉप 4 इक्विटी स्कीम में हर महीने 5000 डालने पर कितने जुटे पैसे, SIP पर 20% से ज्यादा है 10 साल का एनुअल रिटर्न

डिजिटल क्रेडिट का बढ़ता प्रभाव

RBI के आंकड़ों के अनुसार फरवरी 2025 तक भारत में जारी क्रेडिट कार्ड्स की संख्या 10.93 करोड़ तक पहुंच चुकी है, जो दिसंबर 2019 में 5.53 करोड़ थी. यह दर्शाता है कि भारत में डिजिटल क्रेडिट और ट्रांजैक्शन का दायरा कितनी तेजी से बढ़ रहा है.

Axis Bank Rupay Cards Upi Credit Card