/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/21/8x21lpPlQoJourI6nIwx.jpg)
SBI Mutual Fund Best SIP Return : एसबीआई म्यूचुअल फंड की टॉप 4 इक्विटी स्कीम ने 10 साल में एसआईपी पर शानदार रिटर्न दिए हैं. (Image : Freepik)
SBI Mutual Fund Top Equity Schemes: देश के सबसे बड़े फंड हाउस में शामिल SBI म्यूचुअल फंड की एसआईपी रिटर्न के लिहाज से टॉप 4 इक्विटी स्कीम्स ने लॉन्ग टर्म में आकर्षक रिटर्न दिए हैं. पिछले 10 साल में इन सभी स्कीम्स का एन्युलाइज्ड एसआईपी रिटर्न 20% से ज्यादा रहा है. अगर किसी ने इन फंड्स में हर महीने 5000 रुपये की SIP की होगी, तो 10 साल में 6 लाख रुपये के कुल निवेश की वैल्यू करीब 3 गुना हो गई होगी. सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के अलावा एकमुश्त निवेश पर भी इनका सालाना रिटर्न 16 से 20 फीसदी के बीच, यानी अच्छा-खासा रहा है. इन चारों में एसबीआई कॉन्ट्रा फंड (SBI Contra Fund) एसआईपी रिटर्न के लिहाज से पहले नंबर पर है.
1. SBI कॉन्ट्रा फंड : वैल्यू इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी का दम
एसीबीआई कॉन्ट्रा फंड (SBI Contra Fund) वैल्यू इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी पर चलने वाली इक्विटी स्कीम है. यानी यह स्कीम उन कंपनियों के शेयर्स में निवेश करती है, जिनका मौजूदा बाजार भाव कम है, लेकिन भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना है. वैल्यू रिसर्च से 5 स्टार रेटिंग हासिल करने वाली इस स्कीम के रिटर्न के आंकड़े काफी जोरदार हैं:
SBI कॉन्ट्रा फंड (डायरेक्ट प्लान)
वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार
10 साल में एकमुश्त निवेश पर सालाना रिटर्न (CAGR) : 16.77%
SBI कॉन्ट्रा फंड का SIP रिटर्न
मंथली SIP : 5000 रुपये
निवेश की अवधि : 10 साल
10 साल में SIP के जरिये कुल निवेश : 6 लाख रुपये
10 साल बाद फंड वैल्यू : 17,99,016 रुपये
एन्युलाइज्ड रिटर्न : 20.83%
यानी अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले हर महीने 5000 रुपये की SIP शुरू की होगी, तो कुल 6 लाख रुपये के निवेश की मौजूदा फंड वैल्यू फिलहाल करीब 18 लाख रुपये हो चुकी होगी.
2. SBI टेक्नोलॉजी ऑपच्युनिटीज फंड
एसबीआई टेक्नोलॉजी ऑपच्युनिटीज फंड (SBI Technology Opportunities Fund) ने तकनीकी क्षेत्र में निवेश करके निवेशकों को बढ़िया रिटर्न दिया है. हालांकि यह स्कीम वैल्यू रिसर्च द्वारा रेटेड नहीं है, लेकिन इसके प्रदर्शन में कोई कमी नहीं रही. यह स्कीम टेक्नोलॉजी सेक्टर में लंबी अवधि के लिए निवेश करने वाले निवेशकों के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई है.
SBI टेक्नोलॉजी ऑपच्युनिटीज फंड (डायरेक्ट प्लान)
10 साल में एकमुश्त निवेश पर सालाना रिटर्न (CAGR) : 17.54%
SBI टेक्नोलॉजी ऑपच्युनिटीज फंड का SIP रिटर्न
मंथली SIP : 5000 रुपये
निवेश की अवधि : 10 साल
10 साल में SIP के जरिये कुल निवेश : 6 लाख रुपये
10 साल बाद फंड वैल्यू : 17,95,156 रुपये
एन्युलाइज्ड रिटर्न : 20.79%
3. SBI स्मॉल कैप फंड : छोटे कंपनियों में बड़े मौके
एसबीआई स्मॉल कैप फंड (SBI Small Cap Fund) ने स्मॉल कैप कंपनियों में निवेश करके लॉन्ग टर्म में जबरदस्त रिटर्न दिया है. बीते 10 साल में इस स्कीम ने लंप सम और SIP के जरिये किए निवेश, दोनों में जोरदार रिटर्न देने वाली साबित हुई है. हालांकि स्मॉल कैप फंड्स में जोखिम ज्यादा होता है, लेकिन लंबी अवधि में यह स्कीम्स बड़ा लाभ देने का दम रखती है.
SBI स्मॉल कैप फंड (डायरेक्ट प्लान)
वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 3 स्टार
10 साल में एकमुश्त निवेश पर सालाना रिटर्न (CAGR) : 19.90%
SBI स्मॉल कैप फंड का SIP रिटर्न
मंथली SIP : 5000 रुपये
निवेश की अवधि : 10 साल
10 साल में SIP के जरिये कुल निवेश : 6 लाख रुपये
10 साल बाद फंड वैल्यू : 17,84,115 रुपये
एन्युलाइज्ड रिटर्न : 20.68%
Also read : Step-Up SIP : सिर्फ 2500 रुपये से शुरू करके कैसे बनेगा 1 करोड़ का फंड, क्या है कैलकुलेशन
4. SBI इंफ्रास्ट्रक्चर फंड : इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ से लाभ
एसबीआई इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (SBI Infrastructure Fund) उन कंपनियों में निवेश करता है जो देश के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट से जुड़ी हैं. वैल्यू रिसर्च से 4 स्टार रेटिंग हासिल करने वाली यह स्कीम निवेशकों के लिए फायदे का सौदा साबित हुई है.
SBI इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (डायरेक्ट प्लान)
वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 4 स्टार
10 साल में एकमुश्त निवेश पर सालाना रिटर्न (CAGR) : 16.43%
SBI इंफ्रास्ट्रक्चर फंड का SIP रिटर्न
मंथली SIP : 5000 रुपये
निवेश की अवधि : 10 साल
10 साल में SIP के जरिये कुल निवेश : 6 लाख रुपये
10 साल बाद फंड वैल्यू : 17,26,718 रुपये
एन्युलाइज्ड रिटर्न : 20.07%
लंबी अवधि में SIP से मिल सकता है बड़ा रिटर्न
SBI की इन चारों इक्विटी म्यूचुअल फंड के आंकड़े बताते हैं कि अगर आप नियमित रूप से हर महीने थोड़ा-थोड़ा निवेश करें और उसे लंबे समय तक बने रहने दें, तो आप अच्छा खासा फंड बना सकते हैं. इन फंड्स में 10 साल तक 5000 रुपये की SIP से निवेशकों को 17 लाख रुपये से ज्यादा का कॉर्पस मिला, यानी निवेश पर तीन गुना से ज्यादा रिटर्न. लेकिन निवेश का फैसला करने पहले इक्विटी फंड के साथ जुड़े मार्केट रिस्क को जरूर ध्यान में रखना चाहिए.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. इक्विटी फंड्स में निवेश के साथ बाजार रिस्क हमेशा ही जुड़ा रहता है और पिछले रिटर्न के भविष्य में जारी रहने की गारंटी नहीं होती. निवेश का कोई भी फैसला स्कीम के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने और अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह लेने के बाद ही करें. )