scorecardresearch

NFO Alert : एक्सिस म्यूचुअल फंड लॉन्च करने जा रहा है Nifty500 Value 50 Index Fund, सिर्फ 100 रुपये से कर सकते हैं निवेश, एनएफओ की क्या है खासियत

New Fund Offer : अगर आप वेल्थ क्रिएटर न्‍यू फंड ऑफर (NFO) में अब तक निवेश करने से चूक गए तो आगे भी आपको कई मौके मिलने जा रहे हैं. इसी क्रम में एक्सिस म्यूचुअल फंड अपना न्‍यू फंड ऑफर 4 अक्टूबर 2024 को लॉन्च करने जा रहा है.

New Fund Offer : अगर आप वेल्थ क्रिएटर न्‍यू फंड ऑफर (NFO) में अब तक निवेश करने से चूक गए तो आगे भी आपको कई मौके मिलने जा रहे हैं. इसी क्रम में एक्सिस म्यूचुअल फंड अपना न्‍यू फंड ऑफर 4 अक्टूबर 2024 को लॉन्च करने जा रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
SIP Battle, HDFC Flexi Cap Fund, Parag Parikh Flexi Cap Fund, Flexi Cap Fund, एसआईपी, एसआईपी की जंग, पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड, एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड

NFO : एक्सिस निफ्टी 500 वैल्यू 50 इंडेक्स फंड यह स्कीम ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो बेंचमार्क Nifty 500 Value 50 TRI को ट्रैक करेगी. (Pixabay)

Axis Mutual Fund NFO : अगर आप वेल्थ क्रिएटर न्‍यू फंड ऑफर (NFO) में अब तक निवेश करने से चूक गए तो आगे भी आपको कई मौके मिलने जा रहे हैं. इसी क्रम में एक्सिस म्यूचुअल फंड अपना न्‍यू फंड ऑफर (NFO) 4 अक्टूबर 2024 को लॉन्च करने जा रहा है. इस नई स्कीम का नाम एक्सिस निफ्टी 500 वैल्यू 50 इंडेक्स फंड (Axis Nifty500 Value 50 Index Fund) है. इसमें डायरेक्टर और रेगुलर दोनों प्लान मौजूद हैं. यह एनएफओ 18 अक्टूबर तक निवेश के लिए खुला रहेगा. 

NFO : ICICI Prudential Mutual Fund ने लॉन्च की 2 नई स्कीम, 30 सितंबर को खुलेंगे एनएफओ, क्या है इनकी खूबी

Advertisment

100 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश

एक्सिस निफ्टी 500 वैल्यू 50 इंडेक्स फंड यह स्कीम ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो बेंचमार्क Nifty 500 Value 50 TRI को ट्रैक करेगी. इस स्कीम में कम से कम 100 रुपये से निवेश करना होगा और इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी निवेश किया जा सकता है.

SIP in MNC Mutual Funds : हाई रिटर्न का राज, ये म्यूचुअल फंड सिर्फ मल्टीनेशनल कंपनियों के स्टॉक में लगाते हैं पैसा, 1 साल में 35 से 50% बढ़ा पैसा

स्कीम की डिटेल

इश्यू ओपन डेट : 4 अक्टूबर, 2024
इश्यू क्लोज डेट : 18 अक्टूबर, 2024
कैटेगरी : इक्विटी वैल्यू ओरिएंटेड 
कम से कम निवेश : 100 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं 
एग्जिट लोड : 15 दिन से पहले भुनाने पर 0.25 फीसदी
बेंचमार्क : Nifty 500 Value 50 TRI

Investing Rules : पैसा 6 साल में करना है डबल और 10 साल में ट्रिपल, कितना ब्याज देने वाली स्कीम में करें निवेश, रूल 72 और 114 करेंगे मदद

'वैल्यू' स्कोर के आधार पर टॉप 50 कंपनियों में निवेश 

निफ्टी 500 वैल्यू 50 इंडेक्स में इसके पैरेंट निफ्टी 500 इंडेक्स की 50 कंपनियां शामिल होंगी, जिन्हें उनके 'वैल्यू' स्कोर के आधार पर चुना जाएगा.. प्रत्येक कंपनी के लिए वैल्यू स्कोर अर्निंग टु प्राइस रेश्यो (ई/पी), बुक वैल्यू टु प्राइस रेश्यो (बी/पी), सेल्स टु प्राइस रेश्यो  (एस/पी) और डिविडेंड यील्ड के आधार पर निर्धारित किया जाता है. स्टॉक का वेटेज, स्टॉक के वैल्यू स्कोर और उसके फ्री-फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन के कॉम्बिनेशन पर आधारित होता है.

PSU Funds Return : 1 साल में 66 से 94% रिटर्न देने वाली 5 स्कीम, मजबूत सरकारी कंपनियों में आपका पैसा लगाते हैं ये म्यूचुअल फंड

ये स्कीम अपनी एसेट का 95-100% इक्विटी और इक्विटी-संबंधित सिक्योरिटीज को आवंटित करेगी, और 0-5% टीआरईपी और डेट स्कीम की यूनिट सहित मनी मार्केट विकल्पों को आवंटित करेगी.

(नोट : हमने यहां म्यूचुअल फंड की नई स्कीम के बारे में जानकारी दी है. इंडेक्स का पुराना रिटर्न रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

New Fund Offer Nfo Mutual Fund