/financial-express-hindi/media/media_files/Eo7bKcO9eFiJxHm6HmYS.jpg)
NFO : एक्सिस निफ्टी 500 वैल्यू 50 इंडेक्स फंड यह स्कीम ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो बेंचमार्क Nifty 500 Value 50 TRI को ट्रैक करेगी. (Pixabay)
Axis Mutual Fund NFO : अगर आप वेल्थ क्रिएटर न्यू फंड ऑफर (NFO) में अब तक निवेश करने से चूक गए तो आगे भी आपको कई मौके मिलने जा रहे हैं. इसी क्रम में एक्सिस म्यूचुअल फंड अपना न्यू फंड ऑफर (NFO) 4 अक्टूबर 2024 को लॉन्च करने जा रहा है. इस नई स्कीम का नाम एक्सिस निफ्टी 500 वैल्यू 50 इंडेक्स फंड (Axis Nifty500 Value 50 Index Fund) है. इसमें डायरेक्टर और रेगुलर दोनों प्लान मौजूद हैं. यह एनएफओ 18 अक्टूबर तक निवेश के लिए खुला रहेगा.
100 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश
एक्सिस निफ्टी 500 वैल्यू 50 इंडेक्स फंड यह स्कीम ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो बेंचमार्क Nifty 500 Value 50 TRI को ट्रैक करेगी. इस स्कीम में कम से कम 100 रुपये से निवेश करना होगा और इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी निवेश किया जा सकता है.
स्कीम की डिटेल
इश्यू ओपन डेट : 4 अक्टूबर, 2024
इश्यू क्लोज डेट : 18 अक्टूबर, 2024
कैटेगरी : इक्विटी वैल्यू ओरिएंटेड
कम से कम निवेश : 100 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 15 दिन से पहले भुनाने पर 0.25 फीसदी
बेंचमार्क : Nifty 500 Value 50 TRI
'वैल्यू' स्कोर के आधार पर टॉप 50 कंपनियों में निवेश
निफ्टी 500 वैल्यू 50 इंडेक्स में इसके पैरेंट निफ्टी 500 इंडेक्स की 50 कंपनियां शामिल होंगी, जिन्हें उनके 'वैल्यू' स्कोर के आधार पर चुना जाएगा.. प्रत्येक कंपनी के लिए वैल्यू स्कोर अर्निंग टु प्राइस रेश्यो (ई/पी), बुक वैल्यू टु प्राइस रेश्यो (बी/पी), सेल्स टु प्राइस रेश्यो (एस/पी) और डिविडेंड यील्ड के आधार पर निर्धारित किया जाता है. स्टॉक का वेटेज, स्टॉक के वैल्यू स्कोर और उसके फ्री-फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन के कॉम्बिनेशन पर आधारित होता है.
ये स्कीम अपनी एसेट का 95-100% इक्विटी और इक्विटी-संबंधित सिक्योरिटीज को आवंटित करेगी, और 0-5% टीआरईपी और डेट स्कीम की यूनिट सहित मनी मार्केट विकल्पों को आवंटित करेगी.
(नोट : हमने यहां म्यूचुअल फंड की नई स्कीम के बारे में जानकारी दी है. इंडेक्स का पुराना रिटर्न रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)