scorecardresearch

PSU Funds Return : 1 साल में 66 से 94% रिटर्न देने वाली 5 स्कीम, मजबूत सरकारी कंपनियों में आपका पैसा लगाते हैं ये म्यूचुअल फंड

बीएसई पीएसयू इंडेक्स 1 साल में करीब 70 फीसदी और 3 साल में 163 फीसदी मजबूत हुआ है. अगर आप भी मजबूत सरकारी कंपनियों के स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहते हैं तो थीमैटिक पीएसयू म्यूचुअल फंड बेहतर विकल्प है.

बीएसई पीएसयू इंडेक्स 1 साल में करीब 70 फीसदी और 3 साल में 163 फीसदी मजबूत हुआ है. अगर आप भी मजबूत सरकारी कंपनियों के स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहते हैं तो थीमैटिक पीएसयू म्यूचुअल फंड बेहतर विकल्प है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
PSU Funds, PSU Thematic Funds, पीएसयू फंड्स, थीमैटिक पीएसयू फंड

Mutual Funds : थीमैटिक पीएसयू म्यूचुअल फंड इक्विटी फंडों की ही एक कैटेगरी है, जो अपने पोर्टफोलियो को पीएसयू स्टॉक पर फोकस करता है. (Pixabay)

PSU Thematic Funds : पिछले कुछ महीनों में पीएसयू कंपनियों के स्टॉक में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है. सरकार का फोकस पब्लिक सेक्टर कंपनियों पर बढ़ रहा है. जिसके चलते पब्लिक सेक्टर कंपनियों में ग्रोथ बेहतर हुई है. इसी के चलते बीएसई पीएसयू इंडेक्स 1 साल में करीब 70 फीसदी और 3 साल में 163 फीसदी मजबूत हुआ है. अगर आप भी मजबूत सरकारी कंपनियों के स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहते हैं तो थीमैटिक पीएसयू म्यूचुअल फंड बेहतर विकल्प है. ये आपको आने वाले दिनों में हाई रिटर्न दे सकते हैं.

थीमैटिक पीएसयू म्यूचुअल फंड इक्विटी फंडों की ही एक कैटेगरी है, जो अपने पोर्टफोलियो को पब्लिक सेक्टर कंपनियों (पीएसयू) के स्टॉक पर फोकस करता है. थीमैटिक पीएसयू म्यूचुअल फंड में निवेश करने से, आपको अलग अलग सेक्टर में बेस्ट प्रदर्शन करने वाले पीएसयू कंपनियों के स्टॉक के जरिए डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो का एक्सपोजर मिलता है. जानते हैं 1 साल में हाई रिटर्न देने वाले पीएसयू म्यूचुअल फंड्स के बारे में.

Advertisment

Pension Calculator : पेंशन में 3 गुना हो जाएगा इजाफा, NPS में निवेश को दें टॉप अप का बूस्‍टर, एसआईपी जैसा मिलेगा फायदा

CPSE ETF 

1 साल का रिटर्न : 94.43%

फंड लॉन्‍च डेट : 28 मार्च, 2014
लॉन्‍च के बाद से रिटर्न : 18.28% सालाना
कुल एयूएम : 46,099 करोड़ रुपये (31 अगस्‍त, 2024)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.07% (31 अगस्‍त, 2024)

ICICI Pru PSU Equity 

1 साल का रिटर्न : 73.47%

फंड लॉन्‍च डेट : 9 सितंबर, 2022
लॉन्‍च के बाद से रिटर्न : 49.23% सालाना
कुल एयूएम : 2628 करोड़ रुपये (31 अगस्‍त, 2024)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.63% (31 अगस्‍त, 2024)

SIP Return : एक्सिस म्यूचुअल फंड की टॉप 6 स्कीम, 3 साल में 30 से 40% सालाना रिटर्न, 10 हजार की 36 एसआईपी से मिले 6 लाख

Invesco India PSU Equity 

1 साल का रिटर्न : 70.87%

फंड लॉन्‍च डेट : 1 जनवरी, 2013
लॉन्‍च के बाद से रिटर्न : 18.67% सालाना
कुल एयूएम : 1593 करोड़ रुपये (31 अगस्‍त, 2024)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.76% (31 अगस्‍त, 2024)

SBI PSU 

1 साल का रिटर्न : 67.45%

फंड लॉन्‍च डेट : 1 जनवरी, 2013
लॉन्‍च के बाद से रिटर्न : 13.27% सालाना
कुल एयूएम : 4851 करोड़ रुपये (31 अगस्‍त, 2024)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.72% (31 अगस्‍त, 2024)

Mutual Fund Star : टाटा ग्रुप की स्कीम ने 3000 रुपये SIP को बना दिया 3 करोड़, वन टाइम इन्वेस्टमेंट हुआ 37 गुना

ABSL PSU Equity 

1 साल का रिटर्न : 66.47%

फंड लॉन्‍च डेट : 30 दिसंबर, 2019
लॉन्‍च के बाद से रिटर्न : 33.11% सालाना
कुल एयूएम : 5946 करोड़ रुपये (31 अगस्‍त, 2024)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.49% (31 अगस्‍त, 2024)

(सोर्स- वैल्‍यू रिसर्च)

किसे करना चाहिए निवेश 

जो निवेशक सभी सेक्टर में मौजूद टॉप सरकारी कंपनियों में निवेश के साथ एक मजबूत पोर्टफोलियो में निवेश हासिल करना चाहते हैं, वे थीमैटिक पीएसयू म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर विचार कर सकते हैं. ये फंड आपको डाइवर्सिफिकेशन का लाभ देते हैं, क्योंकि ये फंड हर सेक्टर में मजबूत सरकारी कंपनियों में निवेश करते हैं. चूंकि पीएसयू इन फंडों की अंडरलाइंग सिक्योरिटीज जारी करते हैं, इसलिए इसमें कंसन्ट्रेशन का रिस्क होता है. इसलिए, इन पीएसयू फंड में निवेश सिर्फ उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प है, जो बाजार का जोखिम उठाने की क्षमता रखते हैं. 

SIP Losers : एसआईपी नहीं है मुनाफे की गारंटी, ये 5 म्यूचुअल फंड लगातार करा रहे घाटा, कहीं डूबे पैसे तो कहीं एफडी से भी कम रिटर्न

टैक्स के क्या हैं नियम 

एक साल की होल्डिंग पीरियड के भीतर यूनिट को भुनाने पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस टैक्स 20 फीसदी लगाया जाता है. वहीं एक साल की होल्डिंग अवधि के बाद अपनी फंड यूनिट बेचने पर आपको 12.5 फीसदी लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स देना होता है. हालांकि यह 1.25 लाख रुपये से ज्यादा होने वाली इनकम पर लगाया जाता है. वहीं, किसी भी म्यूचुअल फंड स्कीम द्वारा दिए गए डिविडेंड को आपकी कुल इनकम में जोड़ा जाता है और आप जिस इनकम टैक्स स्लैब में आते हैं, उस हिसाब से टैक्स लगाया जाता है.

Sip BSE PSU Index PSU Stocks Mutual Fund