scorecardresearch

Bajaj Housing Finance Results: बजाज हाउसिंग फाइनेंस का नेट प्रॉफिट 21% बढ़कर 546 करोड़ हुआ, नेट इंटरेस्ट इनकम में भी 13% का इजाफा

Bajaj Housing Finance Q2 Results: बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने अपनी दूसरी तिमाही (Q2 FY25) के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

Bajaj Housing Finance Q2 Results: बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने अपनी दूसरी तिमाही (Q2 FY25) के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Bajaj Housing Finance Q2 results, बजाज हाउसिंग फाइनेंस प्रॉफिट, net interest income growth, AUM growth in Bajaj Housing Finance, Q2 FY25 financial results, बजाज हाउसिंग फाइनेंस नेट इंटरेस्ट इनकम

Bajaj Housing Finance Q2FY25 Results: बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने दूसरी तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है. (Image : PIxabay)

Bajaj Housing Finance Q2FY25 Results: बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने अपनी दूसरी तिमाही (Q2 FY25) के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 21% की वृद्धि के साथ 546 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 451 करोड़ रुपये था. इसके साथ ही, कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में भी 13% की वृद्धि दर्ज की गई है.

नेट प्रॉफिट और ऑपरेशनल रेवेन्यू में इजाफा

इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 21% बढ़कर 546 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 451 करोड़ रुपये था. कंपनी की ऑपरेशनल रेवेन्यू में भी 26% की बढ़ोतरी देखी गई है, जो 2,410 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 1,911 करोड़ रुपये थी.

Advertisment

Also read : HDFC MF की 30 साल से आजमाई हुई स्कीम, 2000 की SIP से बनाए 2.12 करोड़ रुपये, 76 गुना हो गया एकमुश्त निवेश

नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में 13% की ग्रोथ

बजाज हाउसिंग फाइनेंस की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में इस तिमाही में 13% की वृद्धि हुई है. NII 713 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जो पिछले साल की दूसरी तिमाही में 632 करोड़ रुपये थी. यह कंपनी के अच्छे वित्तीय प्रदर्शन को दर्शाता है.

Also read : FD vs Hybrid Mutual Funds: कम रिस्क में चाहिए FD से बेहतर विकल्प? इन 11 कंजर्वेटिव हाइब्रिड फंड्स ने 1 साल में दिया 19% तक रिटर्न

एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) में 26% का इजाफा

कंपनी के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) में भी अच्छी वृद्धि हुई है. सितंबर 2024 तक कंपनी के AUM 26% बढ़कर 1,02,569 करोड़ रुपये हो गए हैं, जो पिछले साल के इसी समय पर  81,215 करोड़ रुपये थे. यह कंपनी की बाजार में मजबूत स्थिति और क्रेडिबिलिटी को दिखाता है.

PBT में 23% की बढ़ोतरी

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT) भी इस तिमाही में 23% बढ़कर 708 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल की दूसरी तिमाही में 575 करोड़ रुपये था. 

Also read : HDFC MF की इस स्कीम ने दिखाई रिटर्न की रफ्तार, 1 लाख के बने 1.95 करोड़, 5 साल में 3 गुना तो 10 साल में 4 गुना से ज्यादा हुए पैसे

कैसा रहा एनपीए का स्तर 

सितंबर 2024 तक कंपनी का ग्रॉस NPA 0.29% और नेट NPA 0.12% पर रहा, जो सितंबर 2023 में क्रमश: 0.24% और 0.09% था. कंपनी ने इस तिमाही में लोन पर हुए नुकसान (Loan losses) और प्रावधानों (provisions) के लिए 5 करोड़ रुपये अलग रखे हैं, जो पिछले साल की दूसरी तिमाही में 18 करोड़ रुपये था. कुल मिलाकर, बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने वित्तीय वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है. कंपनी के नेट प्रॉफिट, NII, और AUM में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है. 

Housing Finance Home Loan Bajaj Finance Bajaj Housing Finance IPO