scorecardresearch

NFO : बंधन एएमसी के बिजनेस साइकिल फंड में निवेश का मौका, 100 रुपये से SIP और 1000 रुपये से कर सकते हैं लम्प सम

New Fund Offer : बंधन बिजनेस साइकिल फंड में लम्प सम के लिए कम से कम 1000 रुपये के साथ निवेश जरूरी है. इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी निवेश कर सकते हैं. एसआईपी के लिए न्यूनतम राशि 100 रुपये है.

New Fund Offer : बंधन बिजनेस साइकिल फंड में लम्प सम के लिए कम से कम 1000 रुपये के साथ निवेश जरूरी है. इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी निवेश कर सकते हैं. एसआईपी के लिए न्यूनतम राशि 100 रुपये है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
NFO, Bandhan Business Cycle Fund, Bandhan AMC, Bandhan Business Cycle Fund, New Fund Offer

New Mutual Fund Scheme : योजना का उद्देश्य मुख्य रूप से इक्विटी और इक्विटी-संबंधित विकल्पों में निवेश कर लॉन्ग टर्म में हाई रिटर्न जेनरेट करना है. (Pixabay)

Bandhan Mutual Fund New Fund Offer : बंधन म्यूचुअल फंड (Bandhan Mutual Fund) ने अपना न्यू फंड ऑफर (NFO) बंधन बिजनेस साइकिल फंड (Bandhan Business Cycle Fund) लॉन्च कर दिया है. यह स्कीम निवेश के लिए 10 सितंबर को खुल चुकी है और इसमें 24 सितंबर तक निवेश किया जा सकता है. बंधन बिजनेस साइकिल फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो बिजनेस साइकिल आधारित निवेश थीम पर आधारित है. यह स्कीम 1 अक्टूबर को निरंतर बिक्री और पुनर्खरीद के लिए फिर से खुलेगी.

NPS : 1 लाख पेंशन के लिए 1000 रुपये से शुरू करें निवेश, साथ में 1.75 करोड़ रिटायरमेंट फंड, ये है आसान कैलकुलेशन

फंड की इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी

Advertisment

इस योजना का निवेश उद्देश्य मुख्य रूप से इक्विटी और इक्विटी-संबंधित विकल्पों में निवेश करके लॉन्ग टर्म में हाई रिटर्न जेनरेट करना है. इक्विटी और इक्विटी से संबंधित विकल्पों में 80-100 फीसदी, इक्विटी और इक्विटी से संबंधित फॉरेन सिक्योरिटीज में 0-20 फीसदी, डेट सिक्योरिटीज और मनी मार्केट विकल्पों में 0-20 फीसदी और आरईआईटी और इनविट द्वारा जारी यूनिट में 0-10 फीसदी एलोकेशन किया जाएगा. 

फंड का का उद्देश्य अर्थव्यवस्था में बिजनसे साइकिल के अलग अलग फेज में अलग अलग सेक्टर और शेयरों के बीच डायनमिक एलोकेशन के माध्यम से बिजनेस साइकिल पर फोकस करना है. इस योजना को NIFTY 500 TRI के मुकाबले बेंचमार्क किया जाएगा. इस योजना का प्रबंधन विशाल बिरैया, रितिका बेहरा, हर्षल जोशी और गौरव सातरा द्वारा किया जाएगा.

NFO : निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड की नई स्कीम लॉन्च, 1000 रुपये से कर सकेंगे निवेश, पोर्टफोलियो में होंगे टॉप स्टॉक

कम से कम कितना निवेश

बंधन बिजनेस साइकिल फंड में लम्प सम के लिए कम से कम 1000 रुपये के साथ निवेश जरूरी है. इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी निवेश कर सकते हैं. एसआईपी (SIP) के लिए न्यूनतम राशि 100 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी हो सकता है. एसआईपी के लिए कम से कम 6 किस्त जरूरी है. अलॉटमेंट डेट से 30 दिनों के भीतर रिडीम/स्विच आउट करने पर लागू एनएवी का 0.5% एग्जिट लोड लागू होगा. अलॉटमेंट डेट से 30 दिनों के बाद रिडीम/स्विच आउट करने पर एग्जिट लोड शून्य होगा. 

Mutual Fund Return : स्‍टॉक मार्केट को टक्‍कर देने वाले 5 बैंकिंग फंड, 10 साल में 5 गुना बढ़ा पैसा, SIP में 15 से 18% सालाना ग्रोथ

किसके लिए बेहतर है विकल्प 

यह एनएफओ उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्‍प है जो बिजनेस साइकिल  के आधार पर चुने गए इक्विटी और इक्विटी से संबंधित विकल्‍पों में मुख्य रूप से निवेश करके लंबी अवधि में अपनी दौलत में इजाफा करना चाहते हैं. ऐसे निवेशक जो शेयर बाजार में होने वाले उतार-चढ़ाव को समझते हैं और उससे संबंधित जोखिम को सहने की सहने की क्षमता रखते हैं. वहीं उनके निवेश का लक्ष्‍य कम से कम 5 साल का होता है, उनके लिए ये फंड बेहतर विकल्‍प हैं. बिजनेस साइकल फंड में एकमुश्त और एसआईपी दोनों निवेश के विकल्‍प हैं.

(Disclaimer : हमने यहां म्यूचुअल फंड की नई स्कीम के बारे में जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में रिस्क होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपट की सलाह लें.)

New Fund Offer Nfo Mutual Fund Bandhan Bank