scorecardresearch

NFO : Bandhan Nifty Bank Index Fund में निवेश का मौका, 12 दिग्‍गज बैंकिंग स्‍टॉक में ग्रोथ का मिलेगा फायदा

New Fund Offer : बंधन म्यूचुअल फंड ने आज 8 अगस्‍त 2024 को अपना न्‍यू फंड ऑफर (NFO) बंधन निफ्टी बैंक इंडेक्स फंड लॉन्च कर दिया है, जो एक ओपन-एंडेड स्कीम है. इस फंड का उद्देश्य निफ्टी बैंक इंडेक्स को ट्रैक करना है.

New Fund Offer : बंधन म्यूचुअल फंड ने आज 8 अगस्‍त 2024 को अपना न्‍यू फंड ऑफर (NFO) बंधन निफ्टी बैंक इंडेक्स फंड लॉन्च कर दिया है, जो एक ओपन-एंडेड स्कीम है. इस फंड का उद्देश्य निफ्टी बैंक इंडेक्स को ट्रैक करना है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Bandhan Nifty Bank Index Fund

Bandha MF New Scheme : यह न्‍यू फंड ऑफर 8 अगस्त, 2024 से 22 अगस्त, 2024 तक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला रहेगा. (Pixabay)

Bandhan MF Launches NFO : बंधन म्यूचुअल फंड ने आज 8 अगस्‍त 2024 को अपना न्‍यू फंड ऑफर (NFO) बंधन निफ्टी बैंक इंडेक्स फंड लॉन्च कर दिया है, जो एक ओपन-एंडेड स्कीम है. इस फंड का उद्देश्य निफ्टी बैंक इंडेक्स को ट्रैक करना है. यह न्‍यू फंड ऑफर 8 अगस्त, 2024 से 22 अगस्त, 2024 तक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला रहेगा. बंधन निफ्टी बैंक इंडेक्स फंड को निफ्टी बैंक इंडेक्स के प्रदर्शन को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें भारत के 12 प्रमुख बैंकिंग स्टॉक शामिल हैं. इसमें कम से 1000 रुपये निवेश करना जरूरी है. इसमें कोई लॉक इन पीरियड नहीं है. अगर 15 दिन के पहले इसे भुनाते हैं तो 0.25% एग्जिट लोड देना होगा. इसके लिए बेंचमार्क NIFTY Bank TRI है. 

IPO News : बाजार की बिकवाली में Ceigall India की बिगड़ी लिस्टिंग, क्या लॉन्ग टर्म में शेयर देगा मुनाफा, 10 बातों में समझें आउटलुक

आपको क्‍यों करना चाहिए निवेश

Advertisment

यह फंड निवेशकों को भारत के दिग्‍गज बैंकों और सबसे अधिक लिक्विड बैंकिंग स्‍टॉक में निवेश हासिल करने की सुविधा देता है. बैंकिंग एक स्‍ट्रक्‍चरल स्‍टोरी है, जीडीपी ग्रोथ अक्सर हायर क्रेडिट ग्रोथ और बैंकों के लिए बढ़ी हुई प्रॉफिटेबिलिटी से जुड़ा होता है. जैसे-जैसे भारतीय अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है, बैंकिंग स्टॉक को इस ग्रोथ से  फायदा होगा. जैसे-जैसे भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ती है, वैसे-वैसे बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज की मांग भी बढ़ती है, जिससे बैंकों के लिए अनुकूल माहौल बनता है.

बैंकों ने अपने फाइनेंशियल में सुधार किया है. एनपीए कंट्रोल हो रहा है. बंधन निफ्टी बैंक इंडेक्स फंड निवेशकों को इस सेक्टर में निवेश करने का एक सीधा और लागत प्रभावी तरीका प्रदान करता है. जो लोग बैंकिंग सेक्टर की ग्रोथ का लाभ उठाना चाहते हैं, वे इस फंड पर विचार कर सकते हैं. 

Midcap Funds Return : 5 साल में 300 से 400% एबसॉल्यूट रिटर्न, यानी पैसे डबल और ट्रिपल, सबसे ज्यादा कमाई कराने वाले 5 मिडकैप फंड

एवरेज रोलिंग रिटर्न

1 साल का रिटर्न

Nifty 50 TRI : 16.5% 
Nifty Bank TRI : 19.6%

3 साल का रिटर्न

Nifty 50 TRI : 12.5% 
Nifty Bank TRI : 14.9%

5 साल का रिटर्न

Nifty 50 TRI : 12.1% 
Nifty Bank TRI : 14.8%

Nifty Bank Index Fund : बैंकिंग स्टॉक का पोर्टफोलियो

स्टॉक / कैटेगरी / इंडेक्स में वेटेज

  1. HDFC BANK, Large Cap, 28.4%
    2. ICICI BANK, Large Cap, 23.5%
    3. KOTAK BANK, Large Cap, 10.2%
    4. SBI, Large Cap, 10.1%
    5. AXIS BANK, Large Cap, 10.0%
    6. INDUSIND BANK, Large Cap, 5.5%
    7. BANK OF BARODA, Large Cap 2.9%
    8. FEDERAL BANK, Mid Cap 2.4%
    9. AU SFB, Mid Cap 2.1%
    10. PNB, Large Cap, 2.1%
    11. IDFC FIRST BANK, Mid Cap, 1.9%
    12. BANDHAN BANK, Mid Cap, 1.0%

EPFO : क्या 35000 रुपये बेसिक सैलरी 2.5 करोड़ रिटायरमेंट फंड के लिए है पर्याप्त, ईपीएफ कैलकुलेटर से तुरंत करें चेक

क्या है न्यू फंड ऑफर

एनएफओ या न्यू फंड ऑफर किसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी या फंड हाउस द्वारा नए म्यूचुअल फंड की शुरुआत है. जब कोई एनएफओ लॉन्च होता है, तो निवेशक इसकी यूनिट्स की सदस्यता लेकर नई स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इससे शेयर, बॉन्ड और अन्य सिक्योरिटीज में निवेश करने के लिए बाजार से फंड और फंड जुटाने में मदद मिलती है. एनएफओ की एक निश्चित समय अवधि होती है जिसके भीतर निवेशक अपना पैसा निवेश कर सकते हैं. एनएफओ अवधि समाप्त होने के बाद, रेगुलर ट्रेडिंग फिर से शुरू हो जाती है.

मौजूदा नियमों के मुताबिक भारत में एनएफओ की अवधि 3 से 15 दिनों तक होती है. अगर फंड ओपन एंडेड है तो इसके कुछ दिनों बाद इसमें निवेश शुरू हो जाता है. अगर क्लोज एंडेड है तो निवेशक एनएफओ पीरियड के दौरान इसे सब्सक्राइब कर सकता है, लेकिन उसे इस दौरान होल्ड किए रखना होगा. हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि यह फंड नया होता है इसलिए इसका कोई ट्रैक रिकॉर्ड नहीं होता है. इसके बेंचमार्क से देखकर ही रिटर्न का अंदाजा लगाया जा सकता है.

New Fund Offer Nfo Bandhan Bank Mutual Fund