/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/30/5MQJxZqbJHW7ybgmkgKX.jpg)
Bank of Baroda Rate Cut: लोन लेने वालों को राहत, बैंक ऑफ बड़ौदा ने घटाईं ब्याज दरें . (File Photo : PTI)
Bank of Baroda MCLA Based Lending Rate Cut: बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए अपने लोन की ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है. बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (Marginal Cost of Funds Based Lending Rate - MCLR) को 12 जून 2025 से प्रभावी रूप से कम कर दिया है. यह कटौती न केवल नए लोन पर लागू होगी बल्कि पहले से चल रहे MCLR लिंक्ड लोन पर भी लागू होगी. उम्मीद की जा रही है कि बैंक के इस कदम से लोन लेने वालों को EMI में कुछ राहत मिलेगी और बाजार में डिमांड को भी मजबूती मिलेगी.
किस अवधि के लोन में कितनी हुई कटौती
बैंक ने एक महीने से लेकर एक साल तक की अवधि के लोन के लिए MCLR आधारित ब्याज दरों में 5 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. अब एक महीने का MCLR 8.35% से घटाकर 8.30%, तीन महीने का 8.55% से घटाकर 8.50%, छह महीने का 8.80% से घटाकर 8.75% और एक साल का 8.95% से घटाकर 8.90% कर दिया गया है. हालांकि, ओवरनाइट टेन्योर की ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है और वह 8.15% पर ही बरकरार है.
अवधि (Tenor) | मौजूदा MCLR (%) | संशोधित MCLR (%) (12 जून 2025 से लागू) |
ओवरनाइट | 8.15 | 8.15 |
एक महीने | 8.35 | 8.30 |
3 महीने | 8.55 | 8.50 |
6 महीने | 8.80 | 8.75 |
एक साल | 8.95 | 8.90 |
डिपॉजिट रेट्स में भी आई थोड़ी कमी
बैंक ने सिर्फ लोन दरें ही नहीं घटाईं बल्कि कुछ तयशुदा परिपक्वता अवधि (maturity tenure) के लिए डिपॉजिट रेट्स में भी कमी की है. इससे उन ग्राहकों को भी फर्क पड़ेगा जो बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट करना चाहते हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा भारत के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक है. यह बैंक 165 मिलियन से अधिक ग्राहकों को देश और विदेश में लगभग 60,000 टचपॉइंट्स के ज़रिए सेवा दे रहा है. बैंक की डिजिटल बैंकिंग सेवाएं भी पूरी तरह आधुनिक हैं.