/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/ohImG3gt7pfKWH0g0Xcs.jpg)
Stable Return: बैंकिंग एंड पीएसयू फंड का रिटर्न चार्ट देखें तो ऐसी कई स्कीम हैं, जिन्होंने 1 से 5 साल में 8 फीसदी या ज्यादा रिटर्न दिया है. (Pixabay)
Banking & PSU Funds vs Bank Fixed Deposit Return: अगर आप फिक्स्ड इनकम ( Fixed Income) में निवेश को कोई बेहतर विकल्प खोज रहे हैं तो एफडी के अलावा भी कुछ विकल्प हैं, जहां रिटर्न भी बेहतर है. इन्हीं में एक विकल्प है बैंकिंग एंड पीएसयू फंड (Banking and PSU Fund). बैंकिंग एंड पीएसयू फंड एक फिक्स्ड इनकम फंड होते हैं, जो डेट और मनी मार्केट में निवेश करते हैं. इन्हें बैंक, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU) और पब्लिक फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन (PFI) द्वारा जारी किया जाता है. जिसके चलते ये सुरक्षित भी माने जाते हैं. सवाल उठता है कि क्या आपको एफडी (Fixed DEposit) की जगह अपने फंड का कुछ पैसा इन विकल्पों में भी लगाना चाहिए. पहले देखते हैं इन फंडों का प्रदर्शन.
SEBI के नियमों के मुताबिक बैंकिंग और पीएसयू फंड्स को अपने कुल एसेट्स का कम से कम 80 फीसदी हिस्सा इसी तरह के संस्थाओं में निवेश करना होता है. ऐसी लिस्टेड कंपनियां आमतौर पर लार्ज-कैप होती हैं और उन्हें देश की टॉप क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों से AAA- रेटिंग प्राप्त होती है.
बच्चे के एडल्ट होते ही चाहिए 1 करोड़, म्यूचुअल फंड में अपनाएं 18x10x15 स्ट्रैटेजी, हो जाएगा काम!
रिटर्न एनालिसिस
बैंकिंग एंड पीएसयू फंड का रिटर्न चार्ट देखें तो ऐसी कई स्कीम हैं, जिन्होंने 1 साल में 8 फीसदी या ज्यादा रिटर्न दिया है. वहीं 5 सालों में भी उनका रिटर्न 8 फीसदी सालाना के आस पास या ज्यादा है. एक तरह से देखें तो यह एफडी की तुलना में महंगाई को मात देने के लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं. हालांकि इनमें रिटर्न मार्केट से प्रभावित हो सकता है और यह ज्यादा या कम भी हो सकता है. दूसरी ओर एफडी पर तय ब्याज के हिसाब से रिटर्न मिलता है, लेकिन ज्यादातर प्रमुख बैंकों में 5 साल की एफडी पर 6.50 से 7.25 फीसदी ही ब्याज मिल रहा है.
1 साल में टॉप रिटर्न वाले बैंकिंग एंड पीएसयू फंड
ICICI प्रू बैंकिंग & पीएसयू डेट फंड: 8.18%
इडेलवाइस बैंकिंग & पीएसयू डेट फंड: 8.01%
बड़ोदा बीएनपी परिबा बैंकिंग एंड पीएसयू बॉन्ड: 8.00%
Kotak बैंकिंग & पीएसयू डेट फंड: 8.00%
DSP बैंकिंग & पीएसयू डेट फंड: 8.00%
Tax on FD: टैक्स बचता ही नहीं लगता भी है, फिक्स्ड डिपॉजिट से होने वाली इनकम पर कैसे कटता है टीडीएस
5 साल में टॉप रिटर्न वाले बैंकिंग एंड पीएसयू फंड
इडेलवाइस बैंकिंग एंड पीएसयू फंड: 8.14%
ICICI प्रू बैंकिंग एंड पीएसयू डेट फंड: 8.00%
कोटक बैंकिंग एंड पीएसयू डेट फंड: 7.50%
निप्पॉन इंडिया बैंकिंग एंड पीएसयू डेट फंड: 7.42%
ABSL बैंकिंग एंड पीएसयू डेट फंड: 7.26%
बैंक की 1 साल की एफडी पर ब्याज
एसबीआई: 6.80%
बैंक ऑफ बड़ौदा: 6.75%
केनरा बैंक: 6.90%
HDFC बैंक: 6.60%
ICICI बैंक: 6.70%
इंडसइंड बैंक: 7.50%
Axis बैंक: 6.70%
कोटक महिंद्रा बैंक: 7.10%
YES बैंक: 7.25%
फेडरल बैंक: 6.80%
IDFC फर्स्ट बैंक: 6.50%
पंजाब नेशनल बैंक: 6.75%
नोट: सीनियर सिटीजंस को 50 बेसिस प्वॉइंट ब्याज ज्यादा मिलेगा.
बैंक की 5 साल की एफडी पर ब्याज
एसबीआई: 6.50%
बैंक ऑफ बड़ौदा: 6.50%
केनरा बैंक: 6.70%
पंजाब नेशनल बैंक: 6.50%
HDFC बैंक: 7.00%
ICICI बैंक: 7.00%
इंडसइंड बैंक: 7.25%
Axis बैंक: 7.00%
कोटक महिंद्रा बैंक: 6.20%
YES बैंक: 7.25%
फेडरल बैंक: 6.60%
IDFC फर्स्ट बैंक: 7.00%
नोट: सीनियर सिटीजंस को 50 बेसिस प्वॉइंट ब्याज ज्यादा मिलेगा.
बैंकिंग और पीएसयू फंड्स किनके लिए बेहतर
ऐसे कन्जर्वेटिव निवेशक जो सुरक्षित विकल्पों (Safe Investment) में पैसा लगाना चाहते हैं, लेकिन स्माल सेविंग्स स्कीम की तुलना में कुछ बेहतर ब्याज चाहते हैं, उनके लिए ये फंड सही विकल्प हैं. ये योजनाएं आम तौर पर एक अच्छी क्रेडिट क्वालिटी होने के चलते मैच्योरिटी पर आकर्षक रिटर्न देती हैं. इन फंडों में अन्य डेट फंडों की तुलना में कम जोखिम होता है, इसलिए ये निवेश के लिए सेफ होते हैं. ये शॉर्ट टर्म डेट फंड हैं जो 1-3 साल के लिए निवेश के लिए आदर्श विकल्प हैं.