scorecardresearch

Best Airport Lounge Debit Card: बार-बार उड़ान भरने वालों के लिए बेस्ट डेबिट कार्ड, एयरपोर्ट लाउंज में मिलेगी फ्री एंट्री, फुल डिटेल

Best Debit Card: डेबिट कार्ड के प्रकार के आधार पर आप डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज में फ्री एंट्री का आनंद ले सकते हैं, तो आइए एक नजर उन बेस्ट डेबिट कार्ड पर डालते हैं जो आपको अपनी यात्रा पर पैसे बचाने में मदद कर सकते हैं.

Best Debit Card: डेबिट कार्ड के प्रकार के आधार पर आप डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज में फ्री एंट्री का आनंद ले सकते हैं, तो आइए एक नजर उन बेस्ट डेबिट कार्ड पर डालते हैं जो आपको अपनी यात्रा पर पैसे बचाने में मदद कर सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Best Airport Lounge Debit cards

Debit Card: एयरपोर्ट लाउंज के बेहतर इस्तेमाल के लिए सबसे पहले इन पहलुओं को समझ लेना जरूरी है. Photograph: (Freepik)

Best Airport Lounge Access Debit Cards in India: एयरपोर्ट के लाउंज में फ्री एंट्री पाने के लिए क्रेडिट कार्ड का होना जरूरी नहीं है. आपका डेबिट कार्ड भी आपको दुनिया भर के एयरपोर्ट लाउंज में मुफ्त में एंट्री दिला सकता है. लाउंज एक्सेस वाले डेबिट कार्ड आपको न सिर्फ मुफ्त लाउंज एक्सेस प्रदान करते हैं, बल्कि आपको रिवॉर्ड, कैशबैक, मूवी टिकट पर छूट जैसे तमाम फायदे कराता है. हालांकि ये डेबिट कार्ड के फीचर और कार्ड जारी करने वाले बैंक पर निर्भर करता है. 

कार्ड के प्रकार के आधार पर, यात्रियों को मुफ्त लाउंज एक्सेस का लाभ मिल सकता है, जिसमें फ्री में खाने-पीने, वाई-फाई और आरामदायक बैठने की जगह जैसी कई सुविधाएं शामिल हैं. यहां तक कि जब लाउंज एक्सेस पूरी तरह से मुफ्त नहीं होता, तो ऐसे डेबिट कार्ड के यूजर के लिए शुल्क आमतौर पर बहुत कम होते हैं, जिससे यह बार-बार यात्रा करने वालों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन जाता है. एयरपोर्ट लाउंज के बेहतर इस्तेमाल के लिए सबसे पहले इन पहलुओं को समझ लेना जरूरी है.

Advertisment

Also read : FD Rates: एफडी पर इस बैंक ने घटाई ब्याज दरें, 3 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर अभी कहां मिल रहा सबसे अधिक रिटर्न?

क्या है एयरपोर्ट लाउंज?

एयरपोर्ट लाउंज एक ऐसी जगह होती है जहां आप आराम से बैठ सकते हैं और अपनी फ्लाइट का इंतजार करते हुए शांति से समय बिता सकते हैं. यहां आपको आरामदायक सीट, मुफ्त खाने-पीने की चीजें, और तेज Wi-Fi जैसी सुविधाएं मिलती हैं. कुछ लाउंज में तो गेम खेलने, शावर लेने, स्पा या मसाज की सुविधा भी होती है.

एयरपोर्ट लाउंज तक कैसे पहुंचें?

एयरपोर्ट लाउंज में जाना आसान नहीं होता, क्योंकि वहां का एक्सेस थोड़ा सीमित होता है. आप चाहें तो लाउंज का इस्तेमाल करने के लिए कुछ पैसे चुका सकते हैं. लेकिन अगर आपके पास कुछ खास क्रेडिट कार्ड्स, डेबिट कार्ड्स या एयरलाइंस के फ्रीक्वेंट फ्लायर प्रोग्राम (FFP) हैं, तो आपको लाउंज का एक्सेस मुफ्त मिल सकता है. और सबसे अच्छी बात यह है कि जब आप क्रेडिट कार्ड के जरिए लाउंज का इस्तेमाल करते हैं, तो बैंक आपकी ओर से लाउंज ऑपरेटर को पैसे देता है, और आपको ये सारी सुविधाएं मुफ्त में मिलती हैं! बीते कुछ सालों में हवाई यात्रा बहुत बढ़ी है. इस बढ़ोतरी को देखते हुए, कई बैंकों ने अपने कार्ड्स पर मुफ्त एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस देने की शुरुआत की, ताकि ज्यादा ग्राहक आकर्षित किए जा सकें.

डेबिट कार्ड के प्रकार के आधार पर आप डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज में फ्री एंट्री का आनंद ले सकते हैं, तो आइए एक नजर उन बेस्ट डेबिट कार्ड पर डालते हैं जो आपको अपनी यात्रा पर पैसे बचाने में मदद कर सकते हैं.

HDFC Bank Millennia Debit Card

एन्युअल चार्ज -0 

इस कार्ड के साथ यूजर को साल में 4 बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज में फ्री एंट्री पाने का मौका मिलेगा. 

HDFC EasyShop Platinum Debit Card

एन्युअल चार्ज -0

इस कार्ड के साथ यूजर को हर तिमाही में 2 बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज में फ्री एंट्री पाने का मौका मिलेगा.

SBI Platinum International Debit Card

एन्युअल चार्ज - 250 रुपये

एयरपोर्ट के लाउंज में फ्री एंट्री की सुविधा हर तिमाही या साल में कितनी बार मिलेगी ये कार्ड नेटवर्क पर निर्भर करता है.

Axis Bank Prestige Debit Card

एन्युअल चार्ज - 500 रुपये

इस कार्ड के साथ यूजर को हर तिमाही में सिर्फ 1 बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज में फ्री एंट्री पाने का मौका मिलेगा.

YES Prosperity Platinum Debit Card

एन्युअल चार्ज - 599 रुपये

इस कार्ड के साथ यूजर को हर तिमाही में सिर्फ 1 बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज में फ्री एंट्री पाने का मौका मिलेगा.

ICICI Bank Coral Paywave Contactless Debit Card

एन्युअल चार्ज - 599 रुपये

इस कार्ड के साथ यूजर को हर तिमाही में सिर्फ 2 बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज में फ्री एंट्री पाने का मौका मिलेगा.

Axis Priority Debit Card

एन्युअल चार्ज - 750 रुपये

इस कार्ड के साथ यूजर को भारत के चुनिंदा एयरपोर्ट के लाउंज में फ्री एंट्री पाने का मौका मिलेगा.

Kotak Privy League Signature Debit Card

एन्युअल चार्ज - 750 रुपये

इस कार्ड के साथ यूजर को हर तिमाही में सिर्फ 1 बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज में फ्री एंट्री पाने का मौका मिलेगा.

ICICI Bank Sapphiro Debit Card

एन्युअल चार्ज - 1,499 रुपये

इस कार्ड के साथ यूजर को हर तिमाही में सिर्फ 4 बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज में फ्री एंट्री पाने का मौका मिलेगा.

IDFC First Bank Visa Signature Debit Card

इस कार्ड पर लगने वाला एन्युअल चार्ज कितना होगा, यह जानकारी अप्लाई करते समय बैंक से हासिल कर लें.
इस कार्ड के साथ यूजर को हर तिमाही में सिर्फ 1 बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज में फ्री एंट्री पाने का मौका मिलेगा.

Also read : Corporate Health Insurance: आपको सिर्फ कंपनी की इंश्योरेंस पॉलिसी के भरोसे नहीं रहना चाहिए, समझिए क्यों?

ये डेबिट कार्ड उन यात्रियों के लिए बेहतरीन हैं जो सस्ती लाउंज एक्सेस और अतिरिक्त सुविधाएं चाहते हैं. अपने खर्च करने की आदतों और जीवनशैली के अनुसार सही कार्ड चुनें ताकि आपको अधिकतम लाभ मिल सके!

(नोट : फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस वाले डेबिट कार्ड की ये लिस्ट पैसा बाजार द्वारा तैयार की गई है, जो सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है. कार्ड का चयन करने से पहले लोगों को बैंक से सभी जरूरी जानकारी हासिल कर लेने की सलाह दी जाती है.)

Debit Card