scorecardresearch

Best Credit Card: एयरपोर्ट लाउंज में चाहिए फ्री एंट्री? ये क्रेडिट कार्ड करेंगे आपका काम आसान

Best Airport Lounge Credit Cards: हवाई यात्रा के दौरान एयरपोर्ट लाउंज की सुविधाओं का बिना पैसा खर्च किए आनंद पाने के लिए यहां कई क्रेडिट कार्ड, चार्ज और साथ मिलने वाले बेनिफिट की जानकारी दी गई है. जिन्हें समझकर आप अपने लिए सही कार्ड चुन सकते हैं.

Best Airport Lounge Credit Cards: हवाई यात्रा के दौरान एयरपोर्ट लाउंज की सुविधाओं का बिना पैसा खर्च किए आनंद पाने के लिए यहां कई क्रेडिट कार्ड, चार्ज और साथ मिलने वाले बेनिफिट की जानकारी दी गई है. जिन्हें समझकर आप अपने लिए सही कार्ड चुन सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Best Airport Lounge Debit cards

Airport Lounge Credit Cards: अगर आप ऐसे क्रेडिट कार्ड की तलाश में हैं, जो आपको हर महीने, तिमाही या साल में कई बार फ्री लाउंज एक्सेस दिलाए तो यहां डिटेल चेक कर सकते हैं. (Image: Freepik)

Best Credit Cards for Domestic and International Airport Lounge Access: जब लोग क्रेडिट कार्ड चुनते हैं, तो उनकी नजर एक खास बेनिफिट पर जरूर होती है, और वह है एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस. अब क्रेडिट कार्ड के साथ अगर फ्री लाउंज एक्सेस मिल जाए, तो और क्या चाहिए. इससे एयरपोर्ट पर भीड़-भाड़ से दूर आपको एक शांत जगह मिलती है, जहां आराम से बैठ सकते हैं, फ्री में खाने-पीने की चीजें मिलती हैं, और वाई-फाई की सुविधा भी मिलती है. यह खासकर उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है, जो अक्सर यात्रा करते रहते हैं, चाहे वह देश के भीतर हो या विदेश में. आजकल कई क्रेडिट कार्ड्स अपने ग्राहकों को फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा दे रहे हैं. कुछ कार्ड इसके लिए थोड़ी फीस लेते हैं, या फिर कहते हैं कि आपको कुछ तय रकम खर्च करनी होगी.

अगर आप ऐसे क्रेडिट कार्ड की तलाश में हैं, जो आपको हर महीने, तिमाही या साल में कई बार फ्री लाउंज एक्सेस दे, तो आप यहां दिए गए विभिन्न कार्ड्स, उसके ज्वाइनिंग और रिन्युअल चार्ज, साथ मिलने वाले बेनिफिट्स को देखकर सही कार्ड चुन सकते हैं.

Advertisment

Also read : DigiLocker में रख सकेंगे म्यूचुअल फंड और शेयर की जानकारी, नॉमिनी को भी मिलेगी एक्सेस, 1 अप्रैल से नया नियम होने वाला है लागू

एयरपोर्ट लाउंटज में फ्री एंट्री के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड

AU Ixigo Credit Card

ज्वॉइनिंग चार्ज - शून्य

एन्युअल चार्ज - 999 रुपये. अगर आप कार्ड जारी होने के पहले 30 दिनों में 1000 खर्च करते हैं, तो यह शुल्क माफ कर दिया जाएगा. वहीं अगर आपने कार्ड के जरिए बीते साल में 1 लाख से अधिक खर्च किया हैं, तो अगले साल का एन्युअल चार्ज भी माफ कर दिया जाएगा.

वेलकम बेनिफिट - कुछ नहीं

लाउंज एक्सेस बेनिफिट - अगर आप हर तिमाही में 20,000 खर्च करते हैं, तो आपको डोमेस्टिक एयरपोर्ट और रेलवे लाउंज में 16 बार फ्री एंट्री मिल सकती है. यह बेनिफिट साल भर के लिए वैलिड होगी.

Axis Atlas Credit Card

ज्वॉइनिंग चार्ज - 5000 रुपये

एन्युअल चार्ज - 5000 रुपये

वेलकम बेनिफिट - आपको 2,700 EDGE Miles मिलेंगे, जो एक प्रकार का रिवार्ड प्वॉइंट (reward points) है.

लाउंज एक्सेस बेनिफिट -  आप और आपके गेस्ट हर साल 18 बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही हर साल 12 इंटरनेशनल लाउंज विजिट्स भी मिलते हैं.

Also read : Investment Tips : बाजार की अस्थिरता से कैसे निपटें? ये टाइम-टेस्‍टेड स्‍ट्रैटेजी आपको बना सकती है एक सफल निवेशक

HDFC Regalia Gold

ज्वॉइनिंग चार्ज - 2500 रुपये

एन्युअल चार्ज - 2500 रुपये. बीते साल में 4 लाख से अधिक खर्च करने पर ये एन्युअल चार्ज माफ हो जाएगा.

वेलकम बेनिफिट - कार्ड की ज्वॉइनिंग चार्ज का भुगतान करने के बाद आपको उस राशि के बराबर गिफ्ट वाउचर मिलेगा.

लाउंज एक्सेस बेनिफिट - कार्ड के जरिए एयरपोर्ट लाउंज में हर साल 12 बार फ्री एंट्री मिलेगी. यह सुविधा देश के भीतर डोमेस्टिक और इंटरनेशनल टर्मिनल्स के लिए उपलब्ध है. 

SBI Card Elite

ज्वॉइनिंग चार्ज - ---

एन्युअल चार्ज - 4999 रुपये.

वेलकम बेनिफिट - 5,000 रुपये के बराबर ई-गिफ्ट वाउचर

लाउंज एक्सेस बेनिफिट - डोमेस्टिक लाउंज में कार्ड यूजर को हर तिमाही में 2 बार फ्री एंट्री मिलेगी. साथ ही इंटरनेशनल लाउंज में हर साल 6 बार फ्री एंट्री की सुविधा मिलेंगी, लेकिन एक तिमाही में यूजर सिर्फ 2 बार ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Also read : DigiLocker में रख सकेंगे म्यूचुअल फंड और शेयर की जानकारी, नॉमिनी को भी मिलेगी एक्सेस, 1 अप्रैल से नया नियम होने वाला है लागू

HDFC Tata Neu Infinity

ज्वॉइनिंग चार्ज - लिमिटेड पीरियड के लिए शून्य है. 

रिन्युअल चार्ज - 1,499 रुपये. पिछले साल में 3 लाख खर्च करने पर ये चार्ज माफ हो जाएगा.

वेलकम बेनिफिट - कार्ड के जरिए पहला ट्रांजैक्शन करने पर 1,499 Neu Coins मिलेंगे. Neu Coins एक प्रकार के रिवॉर्ड प्वाइंट्स है.

लाउंज एक्सेस बेनिफिट - डोमेस्टिक लाउंज में कार्ड यूजर को हर साल 8 बार फ्री विजिट्स और इंटरनेशनल लाउंज में 4 बार फ्री विजिट्स मिलेंगी.

Marriott Bonvoy HDFC

ज्वॉइनिंग चार्ज - 3000 रुपये

एन्युअल चार्ज - 3000 रुपये.

वेलकम ऑफर - --

लाउंज एक्सेस बेनिफिट - देश के भीतर डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज में हर साल 12 बार फ्री विजिट्स और देश के बाहर एयरपोर्ट के इंटरनेशनल लाउंज में 12 बार फ्री विजिट्स मिलेंगी.

Also read : Highest Return : यहां पैसा लगाने वालों को 35 से 114 गुना हुआ फायदा, ये हैं टाटा म्‍यूचुअल फंड की आजमाई हुई 3 स्‍कीम

YES Bank Marquee

ज्वॉइनिंग चार्ज - 9999 रुपये

एन्युअल चार्ज - 4999 रुपये. पूरे साल में कार्ड के जरिए 10 लाख खर्च करने पर ये चार्ज माफ हो सकती है.

वेलकम ऑफर - ---

लाउंज एक्सेस बेनिफिट

कार्ड यूजर को किसी भी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लाउंज का उपयोग करने की कोई लिमिट नहीं होगी, और वह जितनी बार चाहें, लाउंज का लाभ उठा सकेंगे.

डोमेस्टिक लाउंज में हर तिमाही में 6 बार फ्री विजिट्स मिलेंगी

इसके अलावा डोमेस्टिक लाउंज में कार्ड यूजर को हर तिमाही में दो मेहमानों के लिए 2 बार फ्री विजिट्स मिलेगी.

(Disclamer : This table highlights the key benefits, welcome perks, and fee structures of each card. Compare these carefully to choose one that suits your travel and spending habits. Compiled by Bankbazaar.com)
Credit Card