scorecardresearch

FD Rate revised: अक्टूबर में इन बैंकों ने बदले एफडी रेट, जमा पर अब कितना मिलेगा ब्याज? डिटेल चेक करें

Latest FD Rates: इस महीने अबतक बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब एंड सिंध, पंजाब नेशनल, इंडसइंड बैंक जैसे बैंकों ने अपने एफडी रेट रिवाइज किए. इन बैंकों में अब किस टेन्योर वाले एफडी पर कितना ब्याज मिल रहा है, यहां डिटेल चेक कर सकते हैं.

Latest FD Rates: इस महीने अबतक बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब एंड सिंध, पंजाब नेशनल, इंडसइंड बैंक जैसे बैंकों ने अपने एफडी रेट रिवाइज किए. इन बैंकों में अब किस टेन्योर वाले एफडी पर कितना ब्याज मिल रहा है, यहां डिटेल चेक कर सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
fixed deposits pexel image

FD Rate revised: अक्टूबर 2024 में देश के कुछ प्रमुख बैंकों ने एफडी रेट में बदलाव किए. (Image: Pexel)

These banks have revised their fixed deposit interest rates in October 2024: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की समीक्षा बैठक आज से शुरू हो गई है. इसके नतीजों का एलान बुधवार 9 अक्टूबर को होगा. आरबीआई अपनी बैठक के बाद ब्याज दर को लेकर अहम फैसला सुना सकता है. ब्याज दर फैसलों से पहले अक्टूबर में बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब एंड सिंध, पंजाब नेशनल, इंडसइंड बैंक जैसे देश के कुछ प्रमुख बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट रिवाइज किए है. इन बैंकों में एफडी पर अब किस टेन्योर वाले एफडी पर कितनी ब्याज दरें हैं यहां एक-एक डिटेल चेक कर सकते हैं.

IndusInd Bank

इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में बदलान किया है. बैंक में अब आम ग्राहकों को 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की FD पर 3.50% से 7.75% के बीच सालाना रिटर्न मिल रहा है. बैंक अपने 1 से 2 साल की टेन्योर वाले जनरल FD पर सबसे अधिक 7.75% सालाना दर से ब्याज दे रहा है.

Advertisment
टेन्योरब्याज दर (आम लोगों के लिए)ब्याज दर (सीनियर सिटिजन के लिए)
7 days to 14 days3.54
15 days to 30 days3.54
31 days to 45 days3.754.25
46 days to 60 days4.755.25
61 days to 90 days4.755.25
91 days to 120 days4.755.25
121 days to 180 days55.5
181 days to 210 days5.856.35
211 days to 269 days6.16.6
270 days to 354 days6.356.85
355 days to 364 days6.57
1 Year to below 1 Year 3 months7.758.25
1 Year 3 months (15 months) to below 1 Year 4 months (16 months)7.758.25
1 Year 4 months to below 1 Year 6 months7.758.25
1 Year 6 Months up to 2 Years7.758.25
Above 2 Years to below 2 Years 6 Month7.257.75
2 years 6 Months (30 months) to below 2 years 7 months (31 months)7.257.75
2 year 7 months to 3 years 3 months7.257.75
Above 3 years 3 months to below 61 month7.257.75
61 month and above77.5
Indus Tax Saver Scheme (5 years)7.257.75

बात करें सीनियर सिटिजन एफडी रेट की तो बैंक में 60 साल और उससे अधिक उम्र के सीनियर सिटिजन को 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी में जमा पर 4% से 8.25% के बीच सालाना ब्याज दर मिल रहा है. बैंक 1 से 2 साल की सीनियर सिटिजन एफडी पर सबसे अधिक 8.25% सालाना रिटर्न ऑफर कर रहा है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक एफडी पर नई ब्याज दरें आज यानी 7 अक्टूबर 2024 से लागू है.

Also read : Gold, Silver Prices : इस हफ्ते सोना बनाएगा नया रिकॉर्ड! 78000 रुपये तक हो सकता है महंगा, सिल्वर दिखा सकता है 96000 रुपये का भाव

Bank of Baroda

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में आम ग्राहकों को 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 4.25% से 7.15% के बीच रिटर्न मिल रहा है. वहीं बैंक समान अवधि वाले एफडी पर अपने सीनियर सिटिजन को 4.75% से 7.60% के बीच रिटर्न ऑफर कर रहा है. नई दरें 3 अक्टूबर 2024 से लागू हैं.

टेन्योरजनरल एफडी रेटसीनियर सिटिजन एफडी रेट
7 days to 14 days4.254.75*
15 days to 45 days4.55.00*
46 days to 90 days5.56.00*
91 days to 180 days5.66.10*
181 days to 210 days5.756.25*
211 days to 270 days6.256.75*
271 days & above and less than 1 year (except 360 Days)6.57.00*
360 Days (bob360)7.17.60*
1 year6.857.35*
Above 1 year to 400 days77.50*
Above 400 days and upto 2 Years77.50*
Above 2 Years and upto 3 Years7.157.65*
Above 3 Years and upto 5 Years6.57.15 #
Above 5 Years and upto 10 Years6.57.50**
Above 10 years (MACT/MACAD6.256.75*
Court Order schemes only)

Also read : SIP Return : आपकी एसआईपी स्ट्रैटेजी भी हो जाएगी सुपरहिट, 10 साल नहीं तो 10 मिनट भी नहीं वाला याद रखें वॉरेन बफेट का मंत्र

Punjab & Sind Bank 

पंजाब एंड सिंध बैंक अपने आम ग्राहकों को 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 2.80% से 7.25% की सालाना दर ब्याज ऑफर कर रहा है. नई दरें 1 अक्टूबर 2024 से लागू हैं. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक सीनियर सिटिजन को आम लोगों की तुलना में एफडी पर 0.50% अतिरिक्त ब्याज मिलेगा.

टेन्योरएफडी रेट (3 करोड़ से कम)
7 - 14 Days2.80(#)
15 - 30 Days2.8
31 - 45 Days3
46 - 90 Days4.25
91 - 120 Days4.25
121-150 Days4.75
151 - 179 Days4.75
180 – 221 Days5.25
222 Days6.30($)
223 – 269 Days5.25
270 – 332 Days5.5
333 Days7.15($)
334-<1 Year5.5
1 Year6.3
>1 Years - 443 Days6
444 Days7.25($)
445 Days - 665 Days6
666 days7.3
667 Days-2 years6
Above 2 years<998 days6.3
999 days6.65
1000 Days < 3 years6.3
3 years - 5 years6
>5 years - 10 years6.25

बैंक में 80 साल और उससे अधिक उम्र के निवेशकों यानी सुपर सीनियर सिटिजन को 222 दिन, 333 दिन, 444 दिन, 666 दिन, 999 दिन की अवधि वाले एफडी पर सीनियर सिटिजन की तुलना में 0.15% अतिरिक्त ब्याज मिलेगा.

Also read : NFO alert : Mirae Asset Mutual Fund ने लॉन्च किया निफ्टी टोटल मार्केट इंडेक्स फंड, निवेश की खास स्ट्रैटेजी दिला सकता है हाई रिटर्न

Punjab National Bank

पंजाब नेशनल बैंक में आम निवेशकों को 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3.50% से 7.25% के बीच सालाना दर से रिटर्न मिल रहा है. समान अवधि की एफडी पर बैंक अपने सीनियर सिटिजन को 4% से 7.75% तक और सुपर सीनियर सिटिजन को 4.30% से 8.05% तक की सालाना दर से ब्याज दे रहा है.

टेन्योरआम लोगों के लिए एफडी पर ब्याज दरसीनियर सिटिजन एफडी रेटसुपर सीनियर सिटिजन एफडी रेट
7 to 14 Days3.544.3
15 to 29 Days3.544.3
30 to 45 Days3.544.3
46 to 60 Days4.555.3
61 to 90 Days4.555.3
91 to 179 Days5.566.3
180 to 270 Days6.256.757.05
271 Days to 299 Days6.577.3
300 Days7.057.557.85
301 Days to < 1 Year6.577.3
1 Year6.87.37.6
> 1 Year to 399 days6.87.37.6
400 Days7.257.758.05
401 Days to 2 Years6.87.37.6
> 2 years to 3 years77.57.8
> 3 years to 1203 days6.577.3
1204 days**6.46.97.2
1205 days to 5 years6.577.3
> 5 years to 1894 days6.57.37.3
1895 days**6.357.157.15
1896 days to 10 years6.57.37.3

बैंक में निवेशकों को एफडी पर सबसे अधिक रिटर्न 400 दिनों की एफडी पर मिल रहा है. नई दरें 1 अक्टूबर 2024 से लागू हैं.

Fixed Deposit Fixed Deposit Interest Rates