/financial-express-hindi/media/media_files/wBF7GElVHkHW2Sn0cauw.jpg)
Gold, Silver Prices : रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते MCX पर गोल्ड को 74,800 के लेवल पर सपोर्ट है, जबकि 78,100 के लेवल पर रेजिस्टेंस है. (Freepik)
Gold, Silver Prices Outlook : बीते हफ्ते रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद सोना (Gold) इस हफ्ते भी चमक सकता है. वहीं चांदी (Silver) की कीमतों में भी तेजी आने की उम्मीद है. फेस्टिव डिमांड के अलावा मिडिल ईस्ट में बढ़ रहे जियोपॉलिटिकल टेंशन के चलते इन कीमती धातुओं को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. जानकारों का मानना है कि इस हफ्ते यानी 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2024 के दौरान सोने की कीमतें 73000 रुपये से 78000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेंज में रह सकती हैं. वहीं चांदी के भी 91000 रुपये से 96000 रुपये प्रति किलो की रेंज में रहने की उम्मीद है. यानी दोनों मेटल इस हफ्ते अपना नया हाई बना सकते हैं.
पिछले हफ्ते गोल्ड और सिल्वर का भाव
बता दें कि पिछले हफ्ते MCX पर गोल्ड फ्यूचर्स ने 4 अक्टूबर को 76190 रुपये प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड हाई बनाया था. वहीं शुक्रवार को यह 76,190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. जबकि MCX पर सिल्वर फ्यूचर ने 4 अक्टूबर को 95300 रुपये प्रति किलो का लेवल टच किया था, हालांकि शुक्रवार को यह 95300 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.
मिडिल ईस्ट में टेंशन से कीमतों को सपोर्ट
SMC Global Securities ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा है कि मिडिल ईस्ट में संघर्ष जारी है, जो और तेज हो सकता है. इजरायल ने हिजबुल्लाह और हमास के खिलाफ अपना एक्शन और तेज कर दिया है. वहीं ईरान के साथ भी इजरायल का संघर्ष बढ़ने की आशंका है. इन सबसे गोल्ड की कीमतों को सपोर्ट मिला है. वहीं गोल्ड में मजबूत मोमेंटम के बावजूद, मजबूत अमेरिकी लेबर डाटा ने इसके ऊपर की ओर बढ़ने की गति को कुछ हद तक सीमित कर दिया है. वहीं सितंबर में अमेरिकी सर्विसेज एक्टिविटीज एक साल में सबसे तेज गति से बढ़ी हैं.
कीमतों को सपोर्ट देने वाले अन्य कारण
फेस्टिवल सीजन चल रहा है और इस दौरान गोल्ड और सिल्वर की डिमांड बढ़ जाती है. अभी नवरात्रि जैसे शुभ अवसरों पर लोग विशेष रूप से सोना और अन्य बहुमूल्य धातुओं की खरीदारी करते हैं. वहीं सोने की कीमतों को सपोर्ट मिलने की एक और वजह भारतीय रुपये की कमजोरी है. रुपये के कमजोर होने से सोना महंगा हो जाता है, जिससे घरेलू बाजार में इसकी कीमत बढ़ जाती है. आने वाले दिनों में धनतेरस और दिवाली के अवसर पर डिमांड बढ़ने की उम्मीद है, जिससे कीमतों में तेजी आई है.
इस हफ्ते गोल्ड और सिल्वर में कमाई का मौका
Gold, Silver Prices Outlook : SMC Global Securities के अनुसार इस हफ्ते की बात करें तो कॉमेक्स पर सोना 2690 डॉलर के लेवल के करीब ट्रेड कर रहा है. अगर गोल्ड 2720 डॉलर पर मौजूद रेजिस्टेंस लेवल को ब्रेक करता है तो इसमें 2780-2820 डॉलर के लेवल के बीच एक रैली संभव है. लेकिन यह 2720 डॉलर का लेवल होल्ड नहीं कर पाता है तो वापस 2650 डॉलर तक कमजोर हो सकता है. वहीं सिल्वर में 31 से 34 डॉलर की रेंज में कारोबार होने की उम्मीद है.
SMC Global Securities के अनुसार इस हफ्ते MCX पर गोल्ड को 74,800 के लेवल पर सपोर्ट है, जबकि 78,100 के लेवल पर रेजिस्टेंस है. इस ट्रेंड के साथ गोल्ड में तेजी बने रहने की उम्मीद है. वहीं MCX पर सिल्वर 91,400 से 98,000 के रेंज के बीच ट्रेड कर सकता है.
आज MCX पर गोल्ड 209 रुपये टूटकर 75934 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है, जबकि सिल्वर 734 रुपये टूटकर 92615 रुपये के लेव पर है. ऐसे में इस हफ्ते सोने में आने वाली संभावित तेजी का लाभ उठा सकते हैं.