/financial-express-hindi/media/media_files/1yrSUUDcbcMwJszfLrVt.jpg)
Mirae Asset Mutual Fund : निफ्टी टोटल मार्केट TRI अलग अलग मार्केट कैप की 750 कंपनियों में एक्सपोजर प्रदान करता है. (Freepik)
Mutual Fund New Scheme : मिरे एसेट म्यूचुअल फंड ने अपना न्यू फंड ऑफर (NFO), मिरे एसेट निफ्टी टोटल मार्केट इंडेक्स फंड (Mirae Asset Nifty Total Market Index Fund) लॉन्च किया है. यह एनएफओ 8 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2024 तक निवेश के लिए खुला रहेगा. यह एक ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो Nifty Total Market TRI इंडेक्स को ट्रैक करेगा. म्यूचुअल फंड के जरिए निवेशकों को लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप और माइक्रोकैप यानी हर मार्केट कैप वाली कंपनियों में एक्सपोजर मिलेगा. यह योजना 29 अक्टूबर को लगातार सेल और रीपरचेज के लिए फिर से खुलेगी.
निवेश की खास स्ट्रैटेजी से मिलेगा रिटर्न
Nifty Total Market TRI अलग अलग मार्केट कैप की 750 कंपनियों में एक्सपोजर प्रदान करता है. इसमें हर सेक्टर में मौजूद हर मार्केट कैप वाली कंपनियों के स्टॉक शामिल हैं. म्यूचुअल फंड स्कीम की इस स्ट्रैटेजी से जहां निवेशकों को डाइवर्सिफिकेशन मिलता है, वहीं हाई रिटर्न मिलने के चांस बढ़ जाते हैं. इस स्कीम में कम से कम 5000 रुपये के साथ और इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी निवेश किया जा सकता है.
स्कीम की खास बातें
ओपेन डेट : 8 अक्टूबर 2024
क्लोज डेट : 22 अक्टूबर 2024
कैटेगरी : इक्विटी फ्लेक्सी कैप
कम से कम निवेश : 5000 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : कुछ नहीं
बेंचमार्क : Nifty Total Market TRI
किन सेक्टर में प्रमुख रूप से निवेश
मिरे एसेट निफ्टी टोटल मार्केट इंडेक्स फंड प्रमुख रूप से बैंकिंग, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, फार्मास्युटिकल्स, मैन्युफैक्चरिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर, और फिनटेक व डिजिटल एंटरटेनमेंट जैसे इमर्जिंग इंडस्ट्रीज में निवेश करेगा.
हाई रिटर्न हासिल करने का अवसर
मिरे एसेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के हेड - ETF प्रोडक्ट, सिद्धार्थ श्रीवास्तव का कहना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था और शेयर बाजार की ग्रोथ ट्रैजेक्टरी ने स्टॉक और मार्केट कैप सेगमेंट के सेक्टोरल कंपोजिशन के विकास को बढ़ावा दिया है. मिरे एसेट निफ्टी टोटल मार्केट इंडेक्स फंड निवेशकों को लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप सेग्मेंट में इस डायनमिक जर्नी में भाग लेने और इसका लाभ लेने का अवसर देता है. इस फंड में लंबी अवधि में हाई रिटर्न हासिल किया जा सकता है.
Nifty Total Market TRI : इंडेक्स का रिटर्न
1 साल : 42.1 फीसदी
3 साल : 19.5 फीसदी
5 साल : 23.2 फीसदी
10 साल : 15.6 फीसदी
15 साल : 14.5 फीसदी
इंसेप्शन के बाद : 15.8 फीसदी
(नोट : इंडेक्स का पिछला प्रदर्शन भविष्य में कायम रह भी सकता है और नहीं भी. निवेशकों को सलाह कि वे निवेश का कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श लें. ऊपर दिए गए फैक्टर्स सिर्फ उदाहरण के तौर पर दिए गए हैं.)