/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/16/mutual-funds-investment-and-return-2025-08-16-21-13-36.jpg)
Top equity funds : AUM से म्यूचुअल फंड के साइज और प्रदर्शन का अंदाजा मिलता है. इसका हाई होना यह दिखाता है कि म्यूचुअल फंड की स्थिति मजबूत है. (AI Image)
Biggest 5 Mutual Funds Performance : एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) के मामले में देश के टॉप 5 इक्विटी फंड रिटर्न देने में भी कमाल कर रहे हैं. इन फंड ने 10 साल में वन टाइम इन्वेस्टमेंट करने वालों को पैसा 5 से 7 गुना बढ़ा दिया (Return) है. वहीं एसआईपी के जरिए निवेश करने वालों को भी हाई रिटर्न (SIP Return) दिया है. एसेट अंडर मैनेजमेंट का मतलब है, किसी म्यूचुअल फंड के फंड मैनेजर द्वारा अपने ग्राहकों के लिए मैनेज की जाने वाली एसेट्स का कुल मार्केट वैल्यू.
म्यूचुअल फंड का एयूएम (Mutual Fund AUM), शेयर बाजार में मार्केट कैपिटलाइजेशन की तरह होता है. इसमें निवेशकों द्वारा निवेश किया गया फंड शामिल होता है. इसमें फंड मैनेजर की निवेश स्ट्रैटेजी के चलते निवेश से होने वाली आय भी शामिल होती है. AUM में स्टॉक, बॉन्ड, मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स, कैश/कैश इक्विवेलेंट्स जैसी कई तरह की सिक्योरिटीज शामिल हो सकती हैं.
फंड के दबदबे और स्थिति का अंदाजा
AUM से म्यूचुअल फंड के साइज और प्रदर्शन का अंदाजा मिलता है. एसेट अंडर मैनेजमेंट का हाई होना यह दिखाता है कि म्यूचुअल फंड की स्थिति मजबूत है और उसे अधिक निवेशक मिलने की संभावना है. एसेट अंडर मैनेजमेंट को सीधे फंड हाउस द्वारा कंट्रोल किया जाता है. फंड मैनेजर इन एसेट्स के प्रदर्शन की मॉनिटरिंग करते हैं. एयूएम को फंड हाउस के प्रदर्शन और साइज के पैरामीटर के रूप में माना जा सकता है. हाई AUM एक फंड हाउस की ओर से बेहतर इन्वेस्टमेंट फ्लो, क्वालिटी और मैनेजमेंट के अनुभव का संकेत देते हैं.
HDFC म्यूचुअल फंड का सुपर स्टार, 36,000% एबसॉल्यूट रिटर्न, 1 लाख का निवेश बन गया 360 लाख
Parag Parikh Flexi Cap Fund
कुल AUM : 1,14,845 करोड़ रुपये
10 साल में एकमुश्त निवेश का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 18.31%
10 साल में एकमुश्त निवेश का एब्सॉल्यूट रिटर्न : 438%
1 लाख निवेश की 10 साल में वैल्यू : 5,38,033 रुपये
10 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 20.52%
10 साल में SIP का एब्सॉल्यूट रिटर्न : 195%
10,000 मंथली SIP की 10 साल में वैल्यू : 35,42,435 रुपये
HDFC Mid Cap Fund
कुल AUM : 83,190 करोड़ रुपये
10 साल में एकमुश्त निवेश का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 17.97%
10 साल में एकमुश्त निवेश का एब्सॉल्यूट रिटर्न : 423%
1 लाख निवेश की 10 साल में वैल्यू : 5,22,654 रुपये
10 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 21.21%
10 साल में SIP का एब्सॉल्यूट रिटर्न : 206%
10,000 मंथली SIP की 10 साल में वैल्यू : 36,77,504 रुपये
HDFC Flexi Cap Fund
कुल AUM : 81,663 करोड़ रुपये
10 साल में एकमुश्त निवेश का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 15.96%
10 साल में एकमुश्त निवेश का एब्सॉल्यूट रिटर्न : 340.17%
1 लाख निवेश की 10 साल में वैल्यू : 4,40,165 रुपये
10 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 19.49%
10 साल में SIP का एब्सॉल्यूट रिटर्न : 179%
10,000 मंथली SIP की 10 साल में वैल्यू : 33,51,788 रुपये
ICICI Pru Large Cap Fund
कुल AUM : 71,893 करोड़ रुपये
10 साल में एकमुश्त निवेश का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 14.53%
10 साल में एकमुश्त निवेश का एब्सॉल्यूट रिटर्न : 288.82%
1 लाख निवेश की 10 साल में वैल्यू : 3,88,821 रुपये
10 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 16.76%
10 साल में SIP का एब्सॉल्यूट रिटर्न : 141.06%
10,000 मंथली SIP की 10 साल में वैल्यू : 28,92,661 रुपये
Nippon India Small Cap Fund
कुल AUM : 65,102 करोड़ रुपये
10 साल में एकमुश्त निवेश का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 21.42%
10 साल में एकमुश्त निवेश का एब्सॉल्यूट रिटर्न : 598%
1 लाख निवेश की 10 साल में वैल्यू : 6,97,801 रुपये
10 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 23.87%
10 साल में SIP का एब्सॉल्यूट रिटर्न : 254%
10,000 मंथली SIP की 10 साल में वैल्यू : 42,47,948 रुपये
(Source AUM, fund performance: value research, Amfi)
AUM का कैलकुलेशन
AUM की कैलकुलेशन करने की प्रक्रिया अलग अलग फंड हाउस के आधार पर अलग अलग हो सकती है. यह आमतौर पर तब बढ़ता है, जब फंड लंबी अवधि तक लगातार बेहतर रिटर्न देता है. फंड का पॉजिटिव प्रदर्शन नए एसेट्स और अधिक निवेश को आकर्षित करता है, जिससे उस फंड हाउस के लिए एसेट्स का कुल अमाउंट बढ़ जाता है. हालांकि, जब बाजार में गिरावट आती है या निवेशक अपने निवेश को भुनाते हैं, तो एसेट्स की वैल्यू घट जाती है.
एसेट अंडर मैनेजमेंट मूल रूप से म्यूचुअल फंड के भीतर रखी गई सभी एसेट्स का कुल मार्केट वैल्यू होता है. इसमें स्टॉक, बॉन्ड, कैश आदि शामिल हो सकते हैं. दूसरी ओर, एनएवी (NAV) एक तय डेट पर यूनिट्स की कुल संख्या से डिवाइड की गई सिक्योरिटीज की मार्केट वैल्यू है.
एयूएम का उपयोग निवेशकों को म्यूचुअल फंड के साइज का आकलन करने के लिए किया जाता है. जबकि, एनएवी का उपयोग शेयरों की खरीद/बिक्री के लिए फंड की प्रति-यूनिट वैल्यू निर्धारित करने के लिए किया जाता है.
(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)