scorecardresearch

Bitcoin on Record High: बिटक्वॉइन में रिकॉर्ड ब्रेकिंग रैली, 90000 डॉलर के करीब भाव, रातोंरात करोड़पति बने निवेशक

Bitcoin Skyrocket : बिटक्वॉइन में रिकॉर्ड ब्रेकिंग रैली है. आज 12 नवंबर को यह क्रिप्टोकरेंसी 89637 डॉलर के लेवल पर पहुंच गई है. माना जा रहा है कि आज ही इस डिजिटल करेंसी का भाव 90,000 डॉलर के लेवल को भी टच कर सकता है.

Bitcoin Skyrocket : बिटक्वॉइन में रिकॉर्ड ब्रेकिंग रैली है. आज 12 नवंबर को यह क्रिप्टोकरेंसी 89637 डॉलर के लेवल पर पहुंच गई है. माना जा रहा है कि आज ही इस डिजिटल करेंसी का भाव 90,000 डॉलर के लेवल को भी टच कर सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Bitcoin, Bitcoin Price Today, Record Rally in Bitcoin, Cryptocurrency, क्रिप्टोकरेंसी, बिटक्वॉइन, डिजिटल करेंसी, डोनाल्ड ट्रंप

Cryptocurrency : डोनाल्ड ट्रंप की जीत ने क्रिप्टो बाजार में तेजी ला दी है. खासतौर से क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन में जोरदार रैली देखी जा रही है. (Pixabay)

Bitcoin Price Today: बिटक्वॉइन में रिकॉर्ड ब्रेकिंग रैली जारी है. आज मंगलवार यानी 12 नवंबर को यह क्रिप्टोकरेंसी 89637 डॉलर के लेवल पर पहुंच गई है. माना जा रहा है कि आज ही इस डिजिटल करेंसी का भाव 90,000 डॉलर के लेवल को भी टच कर सकता है. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन बीते 5 नवंबर से अब तक 30 फीसदी तक उछल चुकी है. यह यूएस इलेक्शन में डोनाल्ड ट्रंप की जीत का असर माना जा रहा है. 

LIC के शेयर खरीदकर पा सकते हैं 42% का हाई रिटर्न, 915 रुपये से बढ़कर 1300 रुपये जा सकता है भाव

Advertisment

फिलहाल डोनाल्ड ट्रंप की इस जीत ने क्रिप्टो बाजार में तेजी ला दी है. खासतौर से क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन में जोरदार रैली देखी जा रही है. यह करेंसी सोमवार यानी 11 नवंबर 2024 को 81000 डॉलर के लेवल पर पहुंची थी, जो एक ही दिन में करीब 90,000 डॉलर के आस पास है. बिटक्वॉइन का भाव जनवरी 2023 को 38505 डॉलर था, जसके बाद से इसमें 2 गुना से अधिक तेजी आ चुकी है. 

Stocks Alert! ब्रोकरेज हाउस Tata Motors पर अलर्ट, ज्यादातर ने घटाए टारगेट प्राइस, निवेश पर दी ये सलाह 

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में क्यों आया बूम

अमेरिका के नए प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप को क्रिप्टोकरेंसी को सपोर्ट करने वाला माना जाता है. इसलिए क्रिप्टो मार्केट को यह उम्मीद है कि उनके सत्ता में आने के बाद क्रिप्टोकरेंसी रेगुलेटरी से संबंधित नियम आसान होंगे. वहीं क्रिप्टोकरेंसी इंडस्ट्री उम्मीद लगा रही है कि क्रिप्टोकरेंसी को डिजिटल एसेट के तौर पर प्रमोट किया जाएगा. जिसके चलते इस डिजिटल करेंसी में निवेश बढ़ गया है. इस बार के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान क्रिप्टोकरेंसी इंडस्ट्री की तरफ से भारी मात्रा में पैसा डोनेट किया गया है.

Maruti Suzuki : मारुति के शेयर पर ब्रोकरेज अलर्ट, घटा दिए टारगेट प्राइस, किन बातों की है चिंता

पूरे क्रिप्टो मार्केट में तेजी

बिटक्वॉइन के अलावा बाजार के अन्य टॉप क्रिप्टोकरेंसी में भी 12 नवंबर को तेजी के साथ ट्रेड करते हुए दिखाई दे रही हैं. एथेरियम, सोलाना और BNB सभी में तेजी है. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान डिजिटल ऐसेट को बढ़ावा देने की बात कही थी. उन्होंने वादा किया था कि यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका को इस दुनिया की क्रिप्टो कैपिटल बना देंगे.

Bitcoin Donald Trump Cryptocurrency