scorecardresearch

Upcoming NFO : देश के पहले स्पेशलाइज्ड इनवेस्टमेंट फंड के एनएफओ में क्या होगा स्पेशल, किन्हें करना चाहिए निवेश

SIF NFO : क्वांट म्यूचुअल फंड का QSIF इक्विटी लॉन्ग-शॉर्ट फंड देश का पहला स्पेशलाइज्ड इनवेस्टमेंट फंड होगा. इस नए फंड में खास क्या है और इसमें किन्हें निवेश करना चाहिए?

SIF NFO : क्वांट म्यूचुअल फंड का QSIF इक्विटी लॉन्ग-शॉर्ट फंड देश का पहला स्पेशलाइज्ड इनवेस्टमेंट फंड होगा. इस नए फंड में खास क्या है और इसमें किन्हें निवेश करना चाहिए?

author-image
Viplav Rahi
New Update
nfo, new fund offer, nfo alert, nfo updates, Zerodha Nifty Smallcap 100 ETF, Zerodha Fund House, Zerodha Mutual Fund

Upcoming NFO : क्वांट म्यूचुअल फंड इसी महीने देश का पहला स्पेशलाइज्ड इनवेस्टमेंट फंड लॉन्च करने जा रहा है. (Image : Pixabay)

QSIF Equity Long-Short Fund NFO : देश की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में एक नई पहल की शुरुआत हो गई है. सेबी ने क्वांट म्यूचुअल फंड  को देश का पहला स्पेशलाइज्ड इनवेस्टमेंट फंड (Specialized Investment Fund - SIF) लॉन्च करने की मंजूरी दे दी है. इस खास एनएफओ का नाम क्यूएसआईएफ इक्विटी लॉन्ग-शॉर्ट फंड (QSIF Equity Long-Short Fund) होगा और इसे इसी महीने यानी अगस्त 2025 में लॉन्च किए जाने के आसार हैं. ये फंड ट्रेडिशनल म्यूचुअल फंड्स से अलग और ज्यादा कॉम्पलेक्स इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी पर चलेगा, जिसमें स्टॉक्स में लॉन्ग और शॉर्ट पोजिशन्स के जरिये मुनाफा कमाने की कोशिश की जाएगी. आइए समझते हैं इस नए फंड में क्या खास है और किन निवेशकों के लिए यह सही साबित हो सकता है.

SIF का क्या है मतलब

स्पेशलाइज्ड इनवेस्टमेंट फंड (SIF) एक नई इनवेस्टमेंट कैटेगरी है, जिसे सेबी ने म्यूचुअल फंड और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस (PMS) के बीच की खाई को भरने के लिए पेश किया है. इसका उद्देश्य उन निवेशकों को फ्लेक्सिबिलिटी मुहैया कराना है, जो बाजार को गहराई से समझते हैं और जोखिम उठाने की क्षमता रखते हैं. सेबी द्वारा SIF के लिए जारी फ्रेमवर्क 1 अप्रैल 2025 से लागू हो चुका है. SIF के तहत इक्विटी, डेट और हाइब्रिड कैटेगरी में कई तरह की इनवेस्टमेंट रणनीति अपनाई जा सकती है.

Advertisment

Also read : NFO : कमाई का सुनहरा मौका, म्यूचुअल फंड की 9 नई स्कीम लॉन्च, जियोब्लैकरॉक के 5 एनएफओ भी शामिल

SIF में लाए जा सकते हैं 3 तरह के इक्विटी फंड्स

SEBI के अनुसार SIF के तहत तीन तरह के इक्विटी फंड लाए जा सकते हैं:

  1. इक्विटी लॉन्ग-शॉर्ट फंड (Equity Long-Short Fund), जिसमें कम से कम 80% निवेश इक्विटी और उससे जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में होगा. साथ ही 25% तक शॉर्ट पोजिशन ली जा सकेगी.

  2. इक्विटी एक्स-टॉप 100 लॉन्ग-शॉर्ट फंड (Equity ex-top 100 Long-Short Fund), जिसमें टॉप 100 कंपनियों को छोड़कर बाकी में निवेश और लॉन्ग-शॉर्ट पोजिशन लेने की रणनीति अपनाई जाएगी.

  3. सेक्टर रोटेशन लॉन्ग-शॉर्ट फंड (Sector Rotation Long-Short Fund), जिसके जरिये अलग-अलग सेक्टर्स में बदलते रुझानों और संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए निवेश किया जाएगा.

इसके अलावा, डेट और हाइब्रिड वर्ग में भी अलग-अलग तरह के फंड लॉन्च किए जाएंगे.

Also read : SBI MF का 5 स्टार फंड, 3 साल में डबल तो 5 साल में 4 गुना कर दी दौलत, अपनी कैटेगरी में सबसे आगे

क्वांट का QSIF इक्विटी लॉन्ग-शॉर्ट फंड क्या है?

SIF कैटेगरी में देश का पहला फंड क्यूएसआईएफ इक्विटी लॉन्ग-शॉर्ट फंड (QSIF Equity Long-Short Fund), निवेश के लिए लॉन्ग और शॉर्ट दोनों पोजिशन ले पाएगा. यानी अगस्त 2025 में लॉन्च होने वाली क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund) की यह स्कीम बढ़ते और गिरते, दोनों बाजारों से फायदा उठाने की कोशिश करेगी. इसके तहत डेरिवेटिव्स का भी इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि रिस्क को बेहतर ढंग से मैनेज किया जा सके.

Also read : SBI MF की इस हाइब्रिड स्कीम का 75% से ज्यादा निवेश डेट में, फिर भी 5 साल में 12% दिया एनुअल रिटर्न

यह फंड किन निवेशकों के लिए है

स्पेशलाइज्ड इनवेस्टमेंट फंड खास तौर पर ऐसे अनुभवी और सॉफिस्टिकेटेड इनवेस्टर्स (sophisticated investors) के लिए है, जो फाइनेंशियल मार्केट्स को गहराई से समझते हैं. ऐसे निवेशक जिनमें हाई रिस्क लेने की क्षमता है और जो ट्रेडिशनल इनवेस्टमेंट से आगे बढ़कर नई-नई स्ट्रैटजी (Mutual Funds Investment Strategy) के जरिये हाई रिटर्न कमाना चाहते हैं. ऐसे हाई नेटवर्थ इनवेस्टर जो अपने पोर्टफोलियो में डायनामिक और हाई-रिस्क स्ट्रैटेजी को शामिल करना चाहते हैं, इस तरह के फंड में निवेश पर विचार कर सकते हैं. यानी कुल मिलाकर यह एनएफओ आम रिटेल इनवेस्टर्स के लिए नहीं होगा. 

Also read : HDFC म्यूचुअल फंड की टॉप 5 इक्विटी स्कीम, 5 साल में 4.8 गुना तक बढ़ाया पैसा, SIP से भी शानदार कमाई

दूसरे एएमसी भी SIF लाने की तैयारी में

क्वांट म्यूचुअल फंड भले ही देश का पहला SIF फंड लॉन्च करने जा रहा हो, लेकिन कई और दिग्गज फंड हाउस भी इस कैटेगरी में उतने की तैयारी कर रहे हैं. इनमें एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund), एडलवाइज (Edelweiss), मिरे एसेट (Mirae Asset), डीएसपी म्यूचुअल फंड (DSP Mutual Fund) और आईटीआई म्यूचुअल फंड (ITI Mutual Fund) जैसे कई और एएमसी शामिल हैं. ये फंड हाउस फिलहाल SIF प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे हैं और जल्द ही अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकते हैं.

Also read : ITR Filing 2025 : इनकम टैक्स रिटर्न के लिए ऐसे फाइल करें ITR-1 फॉर्म, ये है स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

रिस्क समझना जरूरी है

क्वांट म्यूचुअल फंड का आने वाला QSIF इक्विटी लॉन्ग-शॉर्ट फंड हो या स्पेशलाइज्ड इनवेस्टमेंट फंड (SIF) कैटेगरी की कोई और आने वाली स्कीम. इनमें निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले इस बात को समझना जरूरी है कि ये फंड आम रिटेल इनवेस्टर्स के लिए नहीं, बल्कि ज्यादा जोखिम लेने की क्षमता रखने वाले अनुभवी निवेशकों के लिए हैं. इनमें निवेश उन्हीं लोगों को करना चाहिए जो बाजार की चाल को समझते हैं और हाई रिटर्न के लिए हाई रिस्क ले सकते हैं.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश से जुड़े फैसले सेबी रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)

Investment Strategy Mutual Funds Investment Strategy Mutual Fund Investment Mutual Fund Sebi Quant Mutual Fund